EN-W vs SL-W Dream11 Hindi Prediction, तीसरा वनडे, Team News, Playing 11

Published on: Mar 20, 2019 11:45 am IST|Updated on: Mar 20, 2019 12:24 pm IST

EN-W vs SL-W Dream11 Team|इंग्लैंड विमेंस बनाम श्रीलंका विमेंस

 EN-W vs SL-W Dream11|Who Will Win Today Match

Katunayake March 21 at 9:50 AM

 

 

EN-W vs SL-W Match Preview

शुरुआती दो एकदिवसीय मैच को जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी England  की टीम सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबलें में Sri Lanka से भिड़ेंगी। England की टीम का प्रदर्शन दोनों ही वनडे मैच में बेहद शानदार रहा है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत कर सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेंगी। वही, Sri Lanka की टीम इस मैच को जीत कर सीरीज का अंत जीत के साथ करना चाहेंगी।

 

इंग्लैंड की नजरें क्लीन स्वीप पर

England की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन शुरुआती दोनों ही एकदिवसीय मैच में बेहद शानदार रहा है। दूसरे वनडे मुकाबलें में England की टीम ने Sri Lanka को 6 विकेट से मात दी थी।

टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। Alex Hartley ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Shrubsole ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में महज 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।

वही, बल्लेबाजी में Amy Jones ने दोनों ही मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। जबकि पिछले मैच में Beaumont, Winfield ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

जीत के साथ सम्मान बचाने उतरेंगी श्रीलंका

Sri Lanka शुरुआती दोनों ही वनडे मुकाबलें में बैकफुट पर नजर आयी है। दूसरे एकदिवसीय मैच में टीम की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। टीम की ओर से Harshitha Madavi ने सबसे अधिक 42 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।

टीम की गेंदबाजी भी इस सीरीज में बेहद फीकी नजर आयी है। Inoshi Priyadharshani ने जरुर पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन उनके अलावा कोई भी गेंदबाज लय में नहीं दिखाई दी थी।

 

EN-W vs SL-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

EN-W vs SL-W Playing 11

 

England Women Playing 11

विकेटकीपर – A Jones

बल्लेबाज – Heather Knight, Tammy Beaumont, D Wyatt, L Winfield, F Wilson

ऑलराउंडर – Natalie Sciver,

गेंदबाज -A Shrubsole, ,L Marsh, K Cross, A Hartley

 

Sri Lanka Playing 11

विकेटकीपर – P Weerakkody

बल्लेबाज – N D Silva, , A Sanjeewani,H Madavi

ऑलराउंडर – C Ataapattu, S Siriwardene, H Karunaratne

गेंदबाज –  I Ranaweera, O Ranasinghe, A Kulasuriya, Inoshi Priyadharshani

 

EN-W vs SL-W SQUAD

England Women Squad – Tammy Beaumont, Kate Cross, Freya Davies, Sophia Dunkley, Sophie Ecclestone, Georgia Elwiss, Amy Jones, Heather Knight(c), Laura Marsh, Nat Sciver, Anya Shrubsole, Linsey Smith, Fran Wilson, Lauren Winfield, Danni Wyatt, Katherine Brunt.

Sri Lanka Squad – Chamari Atapattu (capt), Prasadani Weerakkody, Anushka Sanjeewani, Hansima Karunaratne, Hasini Perera, Sugandika Kumari, Harshitha Samarawickrama, Shashikala Siriwardena, Nilakshi De Silva, Inoshi Priyadharshani, Kaveesha Dilhari, Achini Kulasuriya, Udeshika Probadhani, Inoka Ranaweera, Oshadi Ranasinghe

 

यह भी पढ़े – IPL 2019 से पहले सभी चोटिल हुए खिलाड़ियों पर डालियें एक नजर, जो टीम के लिए बने हैं सरदर्द

 

EN-W vs SL-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर A Jones सबसे अच्छीविकल्प होेगी। Jones ने दोनो ही मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। ऐेसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Heather Knight, Tammy Beaumont, L Winfield, H Madavi सबसे अच्छी विकल्प होगी। Beaumont पिछले मैच में रंग में नजर आयी थी। जबकि H Madavi ने पिछले मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया था।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Natalie Sciver, C Ataapattu, S Siriwardene सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sciver ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Ataapattu बल्ले और गेंद दोनो ंसे अहम योगदान दे सकती है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Inoshi Priyadharshani, A Shrubsole, L Marsh, O Ranasinghe सबसे अच्छी विकल्प होगी। Inoshi ने पिछले मैच में तीन विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Shrubsole ने पिछले मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article