WAR vs DOL Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11

Published on: Mar 19, 2019 5:27 pm IST|Updated on: Mar 20, 2019 3:29 pm IST

WAR vs DOL Dream11 Team|वॉरियर्स बनाम डॉलफिंस

 WAR vs DOL Dream11|Who Will Win Today Match

Port Elizabeth March 20 at 5:00 PM

 

WAR vs DOL Match Preview

Momentum Oneday Cup के 25वें मुकाबलें में Warriors की टीम का सामना Dolphins से होगा। दोनों ही टीमों को अपने आखिरी मुकाबलें में हार का सामना करना पड़ा था। Dolphins की टीम को जहां Knights के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वही, Warriors को भी Knights के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच मे जीत दर्ज करना चाहेगी। इस सीजन हुई पहली भिडत में Warriors की टीम ने Dolphins को 8 विकेट से मात दी थी।

 

हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेंगी वॉरियर्स

Warriors की बात की जाए तो टीम ने टूर्नामेंट का आगाज धमाकेदार तरीके से किया था। लेकिन पिछले तीन मैचों में टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस हार के क्रम को इस मैच में हर हाल में तोड़ना चाहेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पिछले मुकाबलें में ताश के पत्तों की तरह ढ़ह गयी थी। Kinghts के खिलाफ हुए आखिरी मैच में Warriors की पूरी टीम महज 121 रनों पर सिमट गयी थी।

हालांकि Warriors के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जरुर कसी हुई गेंदबाजी की थी। लेकिन बोर्ड पर रन नहीं होने के चलते वो टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहें थें। Andrew Birch ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थें।

 

बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी डॉलफिंस

Dolphins की टीम को पिछले दोनों ही मैचों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच को जीत अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापिस पाने की कोशिश करेंगी।

टीम की बल्लेबाजी Knights के खिलाफ हुए आखिरी मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। कप्तान Khaya Zondo और Sarel Erwee ही कुछ हद तक संघर्ष करते हुए नजर आए थें।

Dolphins की गेंदबाजी भी पिछले मैच में काफी फीकी नजर आयी थी। 25 ओवर के मैच मे टीम के गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा रन दिए थें। ऑलराउंडर Senuran Muthusamy टीम की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे थें।

 

WAR vs DOL Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

WAR vs DOL Playing 11

 

Warriors Playing 11

विकेटकीपर – S Qeshile

बल्लेबाज – M Marais, M Breetzke, M Vallie, E Moore, Lesiba Ngoepe (Doubt : Gihahn Cloete)

ऑलराउंडर – JJ Smuts, T Kaber

गेंदबाज – S Mangala, A Birch, B Walters

 

Dolphins Playing 11

विकेटकीपर – Dane Vilas

बल्लेबाज – Saral Erwee, Vaughan van Jaarsveld, Khaya Zondo,

ऑलराउंडर -Sibz Makhanya, Senuran Muthusamy, E Bosch

गेंदबाज – Keshav Maharaja, Prenelan Subrayen, Okhule Cele (Doubt : Kerwin Mungroo)

 

WAR vs DOL SQUAD

Warriors Squad  – Gihahn Cloete, Moore, JJ Smuts, Vallie, A Birch, M Breetzke, T Kaber,  Nyaku, Sisanda Mangala, Walters,  Stuurman, Marais, S Qeshile, Jade de Klerk

Dolphins Squad –  Saral Erwee, Vaughan van Jaarsveld, Marques Ackerman, Dane Vilas, Khaya Zondo(c), Sibz Makhanya, Senuran Muthusamy, Keshav Maharaja, Calvin Savage, Eathan Bosch, Okhule Cele, Prenelan Subrayen, Mthokoziso Shezi, Kerwin Mungroo, Lwandiswa Zuma.

 

WAR vs DOL Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर S Qeshile सबसे अच्छे विकल्प होगें। Qeshile ने टूर्नामेंट में कुछ कमाल की पारियां खेली है। ऐेसे में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Saral Erwee, Khaya Zondo, Vaughan van Jaarsveld, M Breetzke, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Saral Erwee ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Sibz Makhanya, Senuran Muthusamy, JJ Smuts सबसे अच्छे विकल्प होगें। तीनों ही खिलाडी बल्ले और गेेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में S Mangala, A Birch, Prenelan Subrayen, Keshav Maharaja सबसे अच्छे विकल्प होगें। Andrew Birch ने पिछले मैच में शानदार गेदबाजी की थी। जबकि S Mangala के लिए यह सीजन बेहद शानदार रहा है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article