PNG vs PHI Dream11 Hindi Prediction,WT20 ईस्ट एशिया क्वालिफायर, Team News, Playing 11
Published on: Mar 19, 2019 4:32 pm IST|Updated on: Mar 19, 2019 4:32 pm IST
PNG vs PHI Dream11 Team|पापुआ न्यू गिनी बनाम फिलीपीन्स
PNG vs PHI Dream11|Who Will Win Today Match
Port Moresby March 20 at 8:30 AM
PNG vs PHI Match Preview
World T20 East Asia Pacific Region टूर्नामेंट के दूसरे मैच में Papua New Guinea की टीम का सामना Philippines की टीम से होगा। Papua New Guinea की टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था।
टीम ने खेलें अपने 6 मैचों में जीत हासिल की थी। जबकि Philippines की टीम का प्रदर्शन भी ग्रुप बी में कमाल का रहा था। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
संतुलित नजर आती है पापुआ की टीम
Papua New Guinea की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में बेहद शानदार रहा था। ऐसे में टीम अब इस लय को इस स्टेज में भी कायम रखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Tony Ura, Anthony Vare, Lega Siaka जैसे बल्लेबाजों ने ग्रुप स्टेज में दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में भी कुछ वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
Assad Vala बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। ऐसे में उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। वही, गेंदबाजी में Chad Soper, John Reva अपना दिन होने पर किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का दम रखतें है।
जीत के साथ आगाज करना चाहेगी फिलीपीन्स
Philippines की टीम का प्रदर्शन ग्रुप स्टेज में शानदार रहा था। ऐसे में टीम टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी। Jonathan Hill की अगुवाई में खेल रही Philippines की टीम दमदार प्रदर्शन करने का माद्दा रखती है।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो कप्तान Jonathan Hill, Jan Haider Kiani, Karweng जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी मजबूत दिखाई देती है।
वही, गेंदबाजी में R Mahajan , Grant Russ जैसे गेंदबाजों के टीम को शुरुआती सफलताएं दिलाने का दम रखते है। टीम के गेंदबाजों ने ग्रुप स्टेज में बढिया प्रदर्शन किया है।
PNG vs PHI Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
PNG vs PHI Playing 11
Papua New Guinea Playing 11
विकेटकीपर – Simon Atai
बल्लेबाज – T Ura, L Siaka, A Vare, S Bau
ऑलराउंडर – A Vala, C Amini, J Kila
गेंदबाज – C Soper, J Reev, N Pokana, N Vanua
Philippines Playing 11
विकेटकीपर – M Biddappa
बल्लेबाज – Jonathan Hill, JH Kiani, Karweng-Ng, R Goodwin, J Long
ऑलराउंडर – V Kumar, DC Smith
गेंदबाज – Ruchir Mahajan, G Russ, Surinder Singh
PNG vs PHI SQUAD
Papua New Guinea Squad – Assad Vala(c), Charles Amini Jr, Lega Siaka, Jason Kila, Tony Ura, Sese Bau, Kipling Doriga, John Reva, Nosaina Pokana, Damien Ravu, Chad Soper, Norman Vanua, Anthony Vare, Simon Atai.
Philippines Squad – Jonathan Hill (c), Jan Haider Kiani, Manoj Gohal, Kuldeep Singh, Henry Tyler, Biddappa Machanda, Surinder Singh, Jason Long, Grant Russ, Vimal Kumar, Ruchir Mahajan, Daniel Smith, Karweng Ng, Richard Goodwin
PNG vs PHI Dream11 Team
Papua New Guinea:
Papua New Guinea के लिए इस मैच में Simon Atai, Tony Ura, A Vala, C Soper अहम खिलाड़ी हो सकते है। Simon Atai के पास बड़े शॉट्स लगाने की काबिलियत है। वही, Tony Ura भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
Philippines:
Philippines के लिए इस मैच में Jonathan Hill, Jan Haider Kiani, Henry Tyler, Ruchir Mahajan अहम खिलाडी साबित हो सकते है। Jonathan Hill और Jan Haider बल्ले से काफी उपयोगी साबित हो सकते है। वही, Henry Tyler बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन कर सकते है।