SJDC vs PBCC Dream11 Hindi Prediction,ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग, Team News, Playing 11

Published on: Mar 18, 2019 1:04 pm IST|Updated on: Mar 18, 2019 1:04 pm IST

SJDC vs PBCC Dream11 Team|शेख जमाल धनमोंढी क्लब बनाम प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब

SJDC vs PBCC Dream11|Who Will Win Today Match

Savar March 19 at 8:30 AM

 

 

SJDC vs PBCC Match Preview

Dhaka Premier Division League के 20वें मुकाबलें में Sheikh Jamal Dhanmondi Club की टीम का सामना Prime Bank Cricket Club से होगा। Sheikh Jamal की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अबतक कुछ खास नहीं रहा है।

टीम तीन मैचों में महज एक जीत के साथ टीम पॉइंटस टेबल में 9वें स्थान पर मौजूद है। वही, Prime Bank की टीम इतने ही मैचों में दो जीत के साथ तीसरे नंबर पर काबिज है।

 

दमदार जीत से बढा है प्राइम का आत्मविश्वास

Prime Bank Cricket Club की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Khelaghar Samaj Kallyan Samity के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम इस मैच में आत्मविश्वास के साथ उतरेंगी।

टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो पिछले मैच में कप्तान Anamul Haque ने शानदार शतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। जबकि Rubel Mia ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।

टीम की गेंदबाजी टूर्नामेंट में काफी संतुलित नजर आयी है। Mohor Sheikh ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 14 रन देकर दो बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Al-Amin Hossain, Ariful Haque भी गेंद से कारगर साबित हुए है।

 

आखिरी मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी शेख जमाल की टीम

Sheikh Jamal Dhanmondi की टीम अबतक अपने रंग में नजर नहीं आयी है। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में सीजन की पहली जीत दर्ज की थी। ऐसे में टीम का मनोबल काफी हद तक बढा होगा। टीम के बल्लेबाजों ने इस सीजन बेहद निराश किया है। पिछले मैच में भी Sheikh Jamal की पूरी टीम महज 106 रनों पर सिमट गयी थी।

Sheikh Jamal के गेंदबाजों ने पिछले मैच में महज 107 रनों के लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव करते हुए टीम को पहली जीत दिलाई थी। Ziaur Rahman ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Saluddin Sakill ने भी चार विकेट झटके थें।

 

SJDC vs PBCC Team News

Sheikh Jamal Dhanmondi की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। ऐेसे में वो अपने बैंटिग ऑर्डर में बदलाव कर सकते है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

 SJDC vs PBCC Playing 11

 

Sheikh Jamal Dhanmondi Playing 11

विकेटकीपर – Nurul Hasan

बल्लेबाज – Imtiaz Hossain, Fardeen Hasan, P Bisht, Nasir Hossain,

ऑलराउंडर – Tanbir Hayder, Ziaur Rahman

गेंदबाज – M Enamul Haque, , Salaudin sakil, Shahidul Islam, (Doubt : Shahbaz Chouhan)

 

Prime Bank Cricket Playing 11

विकेटकीपर – Anamul Haque

बल्लेबाज – Rubel Mia, S Chatterjee,  Zakir Hasan, N H Milon

ऑलराउंडर – Alok Kapali, Abdur Razzak, Ariful Haque

गेंदबाज – Mohor Sheikh, Al-Amin Hossain, Al Amin

 

SJDC vs PBCC SQUAD

Sheikh Jamal Dhanmondi Squad  – Saluddin Sakil, Nurul Hasan(c), Imtiaz Hossain, Nasir Hossain, Ziaur Rahman, Hasanuzzaman Fardeen Hasan, Ellas Sunny, Shahidul Islam, Enamul Haque, Salauddin Sakil.

Prime Bank Cricket Squad – Anamul Haque, Rubel Mia, Sudip Chatterjee, Ariful Haque, Alok kapil, Abdur Razzak, Mohor Sheikh, Al-Amin Hossain, Nahidul Islam, Nazmul Hossain, Al Amin, Nazmul Hossain Milon.

 

SJDC vs PBCC Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Amanul Haque सबसे अच्छे विकल्प होगें. Amanul Haque ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

 

बल्लेबाज –  बल्लेबाजी में Rubel Mia, S Chatterjee, Imtiaz Hossain, Fardeen Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rubel Mia ने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वही, Imtiaz Hossain भी बल्ले से उपोयगी साबित हो सकते है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ziaur Rahman, Alok Kapil, Ariful Haque सबसे अच्छे विकल्प होगे। Ziaur Rahman ने पिछले मैच में 41 रन की पारी के साथ पांच विकेट भी अपने नाम किए थें।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Salaudin Sakil, Al-Amin Hossain, M Enamul Haque सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sakil ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article