DOL vs KTS Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 16, 2019 10:57 am IST|Updated on: Mar 17, 2019 1:10 pm IST
DOL vs KTS Dream11 Team|डॉलफिंस बनाम नाइट्स
DOL vs KTS Dream11|Who Will Win Today Match
Kimberley March 17 at 1:30 PM
DOL vs KTS Match Preview
पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे चल रही Knights की टीम टूर्नामेंट के 24वें मुकाबलें में Dolphins से भिड़ेंगी। Knights की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेलें 7 मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि Dolphins की टीम इतने ही मैचों में 4 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे नंबर पर मौजूद है।
जीत से बढ़ा है नाइट्स का आत्मविश्वास
Knights की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती हुए नजर आयी है। टीम को हालांकि अपने आखिरी मुकाबलें में टूर्नामेंट की पहली जीत मिली थी। ऐसे में टीम अब इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो विकेटकीपर बल्लेबाज Rudi Second ने पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेल टीम को शानदार जीत दिलाई थी। हालांकि महज 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए Knights की आधी टीम पविलियन पहुंच गयी थी।
टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Marchant de Lange ने बढिया गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Ottniel Baartman ने भी तीन विकेट झटके थें।
जीत की पटरी वापिस लौटना चाहेंगी डॉलफिंस
Dolphins की टीम को अपने आखिरी मैच में Titans के हाथों 70 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में वापसी करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पिछले मैच में बुरी तरह से लड़खड़ा गई थी। ऐसे में इस मैच में टीम अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। टीम की ओर से Vaughan van Jaarsveld ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
वही, आखिरी मैच में Dolphins की गेंदबाजी भी बेहद फीकी नजर आयी थी। Senuran Muthusamy ने जरुर बढिया गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। लेकिन टीम के अन्य गेंदबाज रन रोकने में नाकामयाब रहें थें।
DOL vs KTS Team News
Khaya Zondo पिछले मैच में नहीं खेलें थें। उनके प्लेइंग इलेवन में खेलने को लेकर स्थिती अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
DOL vs KTS Playing 11
Dolphins Playing 11
विकेटकीपर : Dane Vilas
बल्लेबाज : V van Jaarsveld, Sarel Erwee, M Ackerman,S Makhanya (Doubt : Khaya Zondo)
ऑलराउंडर : Senuran Muthusamy, E Bosch
गेंदबाज : Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, ,Okuhle Cele, K Mungroo
Knights Playing 11
विकेटकीपर:Andries Gous
बल्लेबाज: K Petersen, P Van Biljon, , G Mokoena,
ऑलराउंडर: Ryan Mclaren, P Kruger
गेंदबाज: M De Lange, Ottniel Baarman, M Budaza, Eddie Leie
DOL vs KTS SQUAD
Dolphins Squad – Sarel Erwee, Vaughn van Jaarsveld, Marques Ackerman, Dane Vilas, Khaya Zondo (c), Sibz Makhanya, Senuran Muthusamy, Keshav Maharaj, Calvin Savage, Eathan Bosch, Okuhle Cele, Prenelan Subrayen, Mthokozisi Shezi, Kerwin Mungroo, Lwandiswa Zuma.
Knights Squad – Patrick Kruger, Andrew Gous,Kevan Petersen, P Van Biljon, R Second, G Mokoena, R Van Tonder, Ryan McLaren, Merchant de Lange, S Van Schalkwyk, M Budaza, Tshepo Ntuli, Ottniel Baarman, Eddie Leie
DOL vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dane Villas सबसे अच्छे विकल्प होगें। Vilas ने इस सीजन बढिया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। ऐसे में वो इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में V van Jaarsveld, Sarel Erwee, K Petersen, P Van Biljon सबसे अच्छे विकल्प होगें। Saral Erwee इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है। जबकि K Petersen ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ryan Mclaren, Senuran Muthusamy सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Keshav Maharaja, Prenelan Subrayen, M De Lange सबसे अच्छे विकल्प होगें। M De Lange ने इस सीजन बढिया गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। जबकि Maharaja ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है।