WAR vs KTS Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview Team News Playing 11
Published on: Mar 14, 2019 11:57 am IST|Updated on: Mar 15, 2019 12:10 pm IST
WAR vs KTS Dream 11 Hindi Prediction | वॉरियर्स बनाम नाइट्स
WAR vs KTS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum ODI Cup 2019
Venue: Buffalo Park, East London
Date & Time : 15 March 2019, 5:00 PM IST
WAR vs KTS Match Preview
मोमेंटम वनडे कप में अगला मुकाबला वॉरियर्स और नाइट्स के बीच खेला जाएगा. ईस्ट लंदन में इस मैच का आयोजन होगा. अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज वॉरियर्स की टीम इस मैच को जीतकर पहले नंबर पर आने की कोशिश करेगी. वॉरियर्स के सात मुकाबलों में चार जीत और दो हार के साथ 18 अंक है.
वहीं, टाईटन्स 22 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. लिहाजा, ये मैच अगर वॉरियर्स बड़े अंतर से जीतती है. तो टॉप पर आ सकती है.
वैसे, हालिया प्रदर्शन देखा जाए तो टीम को लगातार दो मुकाबलों में हार ही मिली है. टाईटन्स के खिलाफ हुए लगातार दो मैचों में टीम को करारी शिकस्त मिली. पहले मैच में 55 रन तो दूसरे मैच में 2 विकेट से टाईटन्स ने जीत हासिल की.
दूसरी ओर, नाइट्स को अब भी जीत का खाता खोलना बाकी है. छह मुकाबलों में टीम को चार बार हार का सामना करना पड़ा है. जबकि, 2 मुकाबला परिणामरहित रहा. ऐसे में टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए नाइट्स को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.
सिर्फ यही नहीं, बचे सभी मैच टीम को जीतने होंगे. दूसरी ओर, वॉरियर्स को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बचे तीन मुकाबलों में कम से कम दो तो जीतने ही होंगे.
WAR vs KTS Team News
वॉरियर्स और नाइट्स ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
Pitch report :
बफेलो पार्क स्टेडियम में रन ज्यादा बनते नहीं है. यहाँ का एवरेज टोटल स्कोर पहली पारी में 225 का रहा है. वहीं, दूसरी पारी में औसतन 190-200 रन बनते हैं. गेंदबाजों के लिए पिच मददगार है. ऐसे में कोई भी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही करना चाहेगी.
WAR vs KTS Squad
Warriors Squad:
SQUAD – to take on @KnightsCricket at Buffalo Park in East London tomorrow: #MODC
1. Cloete
2. Nyaku
3. Moore
4. Breetzke
5. Ngoepe
6. Smuts
7. Vallie
8. Walters
9. Qeshile
10. Marais
11. Sipamla
12. Kaber
13. Magala
14. Birch— The Warriors (@WarriorsCrickEC) March 14, 2019
Knights Squad:
VKB Knights squad travelling to East London to battle it out with @WarriorsCrickEC in the #MODC competition:
1. P Kruger
2. A Gous
3. K Petersen
4. P Van Biljon
5. R Second
6. G Mokoena
7. R Van Tonder
8. R Mclaren
9.M De Lange
10. M Budaza
11. T Ntuli
12. O Baartman
13. E Leie pic.twitter.com/aWjHSOv0qt— Knights (@KnightsCricket) March 14, 2019
WAR vs KTS Playing 11
Knights :
विकेटकीपर: Andries Gous
बल्लेबाज: K Petersen, P Van Biljon, R Van Tonder, G Mokoena,
ऑलराउंडर: Ryan Mclaren, P Kruger
गेंदबाज: M De Lange, T Ntuli, M Budaza
Warriors
विकेटकीपर: S Qeshile,
बल्लेबाज: M Breetzke, M Marais, E Moore, G Cloete, L Nogoepe, Y Vallie
ऑलराउंडर : JJ Smuts
गेंदबाज: A Birch, L Sipmala, S Magala
WAR vs KTS Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : S Queshile ने पांच पारियों में लगभग 66 की औसत से 265 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज : G Cloete ने सात पारियों में 266 रन बनाए हैं. वहीं, L Ngoepe के नाम 130 रन दर्ज है. M Breetzke ने भी मोमेंटम वनडे कप में अच्छी बल्लेबाजी की है. ब्रीज्त्के ने 197 रन बनाए हैं. K Petersen ने नाइट्स के लिए सबसे ज्यादा 286 रन बनाए हैं.
ऑलराउंडर : J Smuts ने 170 रन बनाने के अलावा आठ विकेट चटकाए हैं. R McLaren ने 195 रन बनाए हैं और दो विकेट भी झटके हैं. P Kruger को विकल्प के तौर पर रखा जा सकता है.
गेंदबाज : M D lange ने नाइट्स के लिए 9 विकेट हासिल किये हैं. L Sipmala ने 12 शिकार किये हैं. A Birch अव्वल दर्जे के गेंदबाज हैं. 8 विकेट बिर्च के नाम है. S Magala ने छह पारियों में 10 विकेट अपने नाम किये हैं.