IND vs AUS: बीच मैदान पर रोहित ने लगाई कुलदीप को फटकार, जानें पूरे मामला..
Published on: Mar 13, 2019 4:07 pm IST|Updated on: Mar 13, 2019 4:07 pm IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेलें जा रहें पांचवें और निर्णायक एकदिवसीय मुकाबलें में भारत के गेंदबाज बेहद संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है। 25 ओवर से ज्यादा के खेल के बाद भी टीम इंडिया अबतक महज एक विकेट ही चटका सकी है।
Aaron Finch wins the toss and Australia will BAT first #INDvAUS pic.twitter.com/5XAQAO4Ycr
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
अबतक के खेल में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जमकर पिटाई हुई है, जिसके चलते ओवर के बीच में ही टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा कुलदीप को फटकार लगाते नजर आए।
रोहित ने लगाई कुलदीप को फटकार
कोटला के मैदान में खेल जा रहे पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें के दौरान उपकप्तान रोहित शर्मा कुलदीप यादव को फटकार लगाते नजर आए।
दरअसल मामला 26वें ओवर का है, इस ओवर में कुलदीप ने एक छक्के समेत 9 रन दिए थें। ओवर के समाप्त होने के बाद रोहित कुलदीप को सही लाइन लैंथ पर गेंदबाजी नहीं करने को लेकर फटकार लगाते नजर आए। रोहित कुलदीप से काफी खफा नजर आए, यह बात रोहित के हाव भाव से साफतौर पर देखी जा सकती थी।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रहे पांचवें एकदिवसीय मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम बेहद मजबूत स्थिती में नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने 25 से ज्यादा ओवर के खेल मे महज एक विकेट गंवा 150 से ज्यादा रन बना लिए है।
FIFTY! Khawaja travelling along beautifully in Delhi and brings up his half-century
Australia 1-90 (16.4)
LIVE: https://t.co/aCzUs03Z2A #INDvAUS pic.twitter.com/t9uhVWW76Z
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
टीम का एकमात्र विकेट कप्तान एरोन फिंच के रुप में गिरा है। जिनको 27 रन के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा ने चलता किया था।
ख्वाजा की एक और शतकीय पारी
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के प्रदर्शन को जारी रखतें हुए इस सीरीज का अपना दूसरा शतक भी जड़ दिया है। ख्वाजा ने तीसरे एकदिवसीय मैच में भी शतकीय पारी खेली थी।
THERE IT IS! A second ODI hundred for Khawaja and what a knock it's been! He gets there from 102 deliveries, AUstralia 1-173
LIVE: https://t.co/aCzUs03Z2A #INDvAUS pic.twitter.com/MSbEcIRcTF
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019
जबकि चौथे वनडे में भी उन्होने बल्ले से बेहद अहम योगदान देते हुए अर्धशतक जड़ा था। ख्वाजा का वनडे क्रिकेट मे यह दूसरा शतक है।