विश्वकप 2019 से पहले BCCI ने पंत को दिया तोहफा तो गब्बर और भुवी को लगा बड़ा झटका
Published on: Mar 8, 2019 5:27 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 6:15 pm IST
भारतीय टीम मिशन विश्वकप 2019 से पहले अपनी आखिरी 5 वनडे मैचों की सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है. ऐसे में बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के ग्रेड में परिवर्तन किया है. जिससे कुछ खिलाड़ियों की चांदी तो कुछ को नुक्सान हुआ है.
ऐसे में ग्रेड की बात करें तो टीम इंडिया के स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार और गब्बर बल्लेबाज़ शिखर धवन को बोर्ड ने करारा झटका दिया है. जबकि टीम इंडिया के उभरते सितारे ऋषभ पंत की चांदी हुई है.
Murali Vijay और Karun Nair हुए बाहर
नए केन्द्रीय अनुबंध के चलते शिखर और भुवी को प्लस ए ग्रेड से बाहर तो पंत को ए ग्रेड मिला है. जबकि खलील अहमद और हनुमा बिहारी को ग्रेड सी में शामिल किया गया है. कुल 25 खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में रखा गया है. वही, मुरली विजय, अक्षर पटेल, करुण नायर, जंयत यादव और पार्थिव पटेल को केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया गया है.
जानिये पूरा ग्रेड सिस्टम
ऐसे में चलिए आपको बताते है की बीसीसीआई ने कितने ग्रेड में खिलाड़ियों की किस तरह बांटा है और उसके हिसाब से उनकी रकम कितनी होगी.
ग्रेड ए प्लस जिसमें तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया और उन्हें सालाना सात करोड़ रूपए मिलेंगे:- कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड ए जिसमें ग्यारह खिलाड़ियों को शामिल किया गया और उन्हें सालाना पांच करोड़ रूपए मिलेंगे:- आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, पंत.
ग्रेड बी जिसमें चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया और उन्हें सालाना पांच करोड़ रूपए मिलेंगे:- लोकेश राहुल, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या.
ग्रेड सी जिसमें सात खिलाड़ियों को शामिल किया गया और उन्हें सालाना एक करोड़ रूपए मिलेंगे:- केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, खलील अहमद और ऋद्धिमान साहा.
ऐसे में पुरुषों के साथ बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी केन्द्रीय अनुबंध के तहत चार ग्रेड में बांटा है.
ए ग्रेड (50 लाख रुपये) में चार खिलाड़ियों मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव को रखा गया है.
ग्रेड बी (30 लाख रुपये) में पांच खिलाड़ियों एकता बिष्ट, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, दीप्ति शर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स को रखा गया है.
सी ग्रेड (10 लाख):- राधा यादव, डी. हेमलता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णामूर्ति, मानसी जोशी, पूनम राउत, मोना मेशराम, अरुंधती रेड्डी, राजेश्वरी गायकवाड़, तान्या भाटिया और पूनम वस्त्राकर को शामिल किया गया है.