HL vs KTS Dream11 Hindi Prediction, मोमेंटम वनडे कप, Team News, Playing 11
Published on: Mar 8, 2019 4:14 pm IST|Updated on: Mar 9, 2019 2:57 pm IST
HL vs KTS Dream11 Team|लायंस बनाम नाइट्स
HL vs KTS Dream11|Who Will Win Today Match
Bloemfontein March 09 at 1:30 PM
HL vs KTS Match Preview
पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे चल रही Knights की टीम टूर्नामेंट के 20वें मैच में Lions की टीम से भिड़ेंगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। Knights की टीम अबतक खेलें अपने पांच मैचों में जीत का खाता तक नहीं खोल सकी है। जबकि Lions की टीम को सात मैचों में महज एक जीत नसीब हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए एंडी चोटी का जोर लगाएंगी।
नाइट्स को पहली जीत की तलाश
Knights की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने 5 मैचों में हार का सामना किया है। ऐसे में इस मैच में टीम टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो पिछले मैच में Rudi Second को छोड़ कर टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकें थें।
टीम की गेंदबाजी टूर्नामेंट में काफी फीकी नजर आयी है। पिछले मैच में भी टीम की ओर से Marchant de Lange ने ही तीन विकेट चटकाए थें। जबकि बाकी अन्य गेंदबाज विकेट चटकाने में नाकामयाब रहें थें।
हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगें लायंस
Lions की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Cape Cobras के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने अबतक खेलें 7 मैचों में महज एक में जीत दर्ज की है। जबकि चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पडा है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Dominic Hendricks ने पिछले दो मैचों में लगातार दो शतकीय पारी खेली है। जबकि Dwaine Pretorius ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया था।
हालांकि टीम की गेंदबाजी इस सीजन काफी कमजोर नजर आयी है। टीम के गेंदबाज रन रोकने में नाकाम रहे है। Fortuin और Pretorius ने पिछले मैच में जरुर अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए थें।
HL vs KTS Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
HL vs KTS Playing 11
Lions Playing 11
विकेटकीपर – Mangaliso Mosehle
बल्लेबाज – T Bavuma, D Hendricks, R Rickelton, Nicky van den Bergh
ऑलराउंडर – K Rapulana, Dwaine Pretorius
गेंदबाज – B Fortuin, M Siboto, A Phangiso, (Doubt : N Pongolo,N Burger)
Knights Playing 11
विकेटकीपर – Rudi Second
बल्लेबाज -Andries Gous, Keegan Petersen, Petrus van Biljon
ऑलराउंडर – Patrick Kruger, Ryan McLaren
गेंदबाज – Marchant de Lange, Shadley van Schalkwyk, Eddle Leie, Mbulelo Budaza
HL vs KTS SQUAD
Lions Squad – Temba Bavuma (capt), Nandré Burger, Bjorn Fortuin, Dominic Hendricks, Wihan Lubbe, Mangaliso Mosehle, Aaron Phangiso, Nono Pongolo, Delano Potgieter, Dwaine Pretorius, Kagiso Rapulana, Ryan Rickelton, Malusi Siboto, Nicky van den Bergh
Knights Squad – Petrus van Biljon(c), Mbulelo Budaza, Andries Gous, Ryan McLaren, Patrick Kruger, Grant Mokoena, Tshepo Ntuli, Keegan Petersen, Rudi Second, Shadley van Schalkwyk, Jacques Snyman, Thandolwethu Mnyaka, Romano Terblanche, Eddie Leie, Marchant de Lange.
HL vs KTS Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Rudi Second सबसे अच्छे विकल्प होगे। Second बड़ी पारी खेलने का दम रखतें है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में T Bavuma, D Hendricks, Keegan Peterson, Petrus van Biljon सबसे अच्छे विकल्प होगें। Hendricks ने पिछले दोनों ही मैचो में शतकीय पारी खेली है। जबकि Petrus van Biljon ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dwaine Pretorius, Patrick Kruger, Ryan McLaren सबसे अच्छे विकल्प होगें। Pretorius ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दिया था।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Marchant da Lange, B Fortuin, M Siboto सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marchant da Lange ने अच्छी गेंदबाजी की है। जबकि B Fortuin ने भी पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थें।