Syed Mushtaq Ali T20:- मुम्बई को लगा झटका, अजिंक्य रहाणे चोट के चलते हुए बाहर
Published on: Mar 7, 2019 5:32 pm IST|Updated on: Mar 8, 2019 6:23 pm IST
भारत में आईपीएल के धमाल से पहले इन दिनों घरेलू सर्किट पर Syed Mushtaq Ali T-20 Trophy खेली जा रही है. जिसके लीग स्तर के बाद अब सेमीफाइनल से पहले सुपर लीग चरण 8 मार्च से खेला जाना है. जिसमें मुम्बई को एक बड़ा झटका लगा है.
जी हाँ मुम्बई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे टूर्नामेंट के सुपर लीग मैचों के लिए अनफिट हो गए. मुंबई टीम के चयनकर्ता प्रमुख अजित अगरकर ने क्रिकबज़ के हवाले से कहा कि रहाणे पूरे ग्रुप स्टेज से बाहर हो गए हैं और उन्हें शायद अब आराम की जरूरत है.
मुंबई की टीम छह मैचों में से पांच मैच जीतकर टूर्नामेंट के ग्रुप-सी में टॉप पर है. हालांकि रहाणे ने इन मैचों में केवल 58 रन ही बनाए हैं.
अगरकर ने कहा, “रहाणे ने ग्रुप स्टेज में खेला लेकिन अब उनको रिकवरी के लिए आराम की जरूरत है. लीग फेज के दौरान भी वह चोट से जूझ रहे थे. जब हम थोड़ी मुश्किल में थे तो उन्होंने टीम के साथ बने रहने का फैसला लिया. लेकिन सुपर लीग के लिए वो 100 फीसदी फिट नहीं हैं.”
अय्यर बने मुम्बई के कप्तान
वही, रहाणे की गैरमौजूदगी में आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई की कमान सौंपी गई है. वह शुक्रवार से इंदौर में होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग चरण में टीम की कप्तानी करेंगे. उनके साथ टीम में पृथ्वी शॉ भी ओपनिंग करते नजर नजर आयेंगे.
IPL के लिए भी बढ़ी चिंता
बता दें की रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं और अब राजस्थान की टीम भी उनकी फिटनेस पर नजर बनाए हुई है. राजस्थान को आईपीएल में अपना पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 25 मार्च को खेलना है. जिसके लिए उनका फिट होना बेहद जरूरी है.