BEN vs RAI Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11
Published on: Mar 7, 2019 2:44 pm IST|Updated on: Mar 7, 2019 5:55 pm IST
BEN vs RAI Dream11 Team|बगांल बनाम रेलवे
BEN vs RAI Dream11|Who Will Win Today Match
Indore March 08 at 1:30 PM
BEN vs RAI Match Preview
Syed Mushtaq Ali के सुपर लीग राउंड के ग्रुप ए के मैच में Bengal की टीम का सामना Railways से होगा। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। Bengal की टीम ने जहां ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहते हुए सुपर लीग राउंड में जगह बनाई है। जबकि Railways की टीम ने ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर रहते हुए जगह बनाई है। ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
दमदार नजर आयी है बगांल की टीम
Bengal की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Odisha की टीम को मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Wriddhman Saha टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आए है। पिछले मैच में भी उन्होनें अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही, Easwaran और Manoj Tiwari ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया है।
वही, गेंदबाजी में Ashok Dinda ने टूर्नामेंट में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ दो विकेट अपने नाम किए थें। जबकि Ayan Bhattacharjee ने भी आखिरी मैच में दो विकेट चटकाए थें।
रेलवे ने किया शानदार प्रदर्शन
Railways की टीम का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मुकाबलें में Rajasthan की टीम को चार विकेट से मात दी थी। टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो Chanderpal Saini कप्तान Mahesh Rawat ने बल्ले से अहम योगदान दिया है।
Railways की गेंदबाजों ने भी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। Anureet Singh, Amit Mishra ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम अपने गेंदबाजों से इस बड़े मैच में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
BEN vs RAI Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BEN vs RAI Playing 11
Bengal Playing 11
विकेटकीपर :Wriddhiman Saha
बल्लेबाज : Manoj Tiwary (c), Shreevats Goswami, Abhimanyu Easwaran,(Doubt : R Chowdhury)
ऑलराउंडर :, Vivek Singh, (Doubt : Kanishk Seth)
गेंदबाज : S Ghosh, A Dinda, I Porel, A Bhattacharya, (Doubt : P Pramanik, Shahbaz Ahmed)
Railways Playing 11
विकेटकीपर – A G Paunikar
बल्लेबाज – P Singh, M Devdhar, P Gupta, A Dixit
ऑलराउंडर – P Awasthi, Ashish Yadav
गेंदबाज – A Mishra, A Singh, H Tyagi, K Upadhyay
BEN vs RAI SQUAD
Bengal Squad – Manoj Tiwary (c), Wriddhiman Saha (wk), Ashok Dinda, Shreevats Goswami (wk), Vivek Singh, Abhimanyu Easwaran, Writtick Chatterjee, Sayan Ghosh, Pradipta Pramanik, Kanishk Seth, Ishan Porel, Dwaipayan Bhattacharjee, Ritwik Chowdhury, Prayas Barman, Shahbaz Ahmed
Railways Squad – Prashant Gupta(c), Gandhar Bhatawadekar, Mrunal Devdhar, Amit Chopra, Amit Paunikar, Anureet Singh, Amit Mishra, Ashish Yadav, Abhinav Dixit, Ambikeshwar Mishra, Pratham Singh, Manjeet Singh,Krishankant Upadhyay, Prashant Awasthi, Harsh Tyagi.
BEN vs RAI Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Wriddhiman Saha सबसे अच्छे विकल्प होगें। Saha इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है। ऐसे में वो इस मैच में भी बड़ी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Manoj Tiwari, Abhimanyu Easwaran, Prashant Gupta सबसे अच्छे विकल्प होगेंं। Easwaran ने इस सीजन अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है। वही, Manoj Tiwari अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ashish Yadav, Vivek Singh सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में A Mishra, A Singh, A Dinda सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dinda के पास काफी टी20 मैचों का अनुभव है ऐसे में वो इस मैच में अपनी छाप छोड़ सकते है।