Ind vs Aus 2nd ODI: दूसरे वनडे में कैसे बनेगी टीम इंडिया किंग, जानिये पूरी कहानी
Published on: Mar 4, 2019 5:53 pm IST|Updated on: Mar 5, 2019 10:19 am IST
विश्वकप 2019 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज़ का दूसरा मैच 5 मार्च को नागपुर में खेला जायेगा. टी-20 सीरीज़ में कब्ज़ा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम को पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कंगारु टीम दूसरे वनडे मैच में वापसी करना चाहेगी. हालाँकि आंकड़ों पर नजर डालें तो वापसी नागपूर के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल नजर आ रही है.
दूसरी तरफ टीम इंडिया हैदराबाद वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे हैं. ऐसे में उसे हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सामान्य से उच्च स्तर का प्रदर्शन करना पड़ेगा. आइये ऐसे में आपको बताते हैं कि क्यों भारतीय टीम के आगे ऑस्ट्रेलिया के वापसी की राह इस मैदान पर कठिन है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के आंकडें
नागपुर के विदर्भ के घरेलू मैदान पर वनडे मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी मजबूत रहा है. भारत ने इस मैदान पर 5 वनडे मैच खेले जिनमें 3 जीते और 2 मैच हारे हैं.
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर में अभी तक 3 वनडे मैच खेलें है. जिसमें तीनो ब्मैच में उसे भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है.
टीम इंडिया नागपुर में पिछले पांच सालों से हारी नहीं है. अंतिम बार 2011 में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों इस मैच में हार का सामना पड़ा था.
नागपुर में अब तक 8 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे इस मैदान पर नौवां मुकाबला होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल मिलाकर 132 वनडे मैच खेल गए हैं. जिनमें कंगारू टीम ने 74 वनडे मैच जीते हैं. तो वहीं टीम इंडिया कंगारुओं के खिलाफ 48 वनडे जीत पाई है. जबकि 10 मैच बेनतीज़ा रहे हैं.
टीम इंडिया ने साल 2019 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं जिनमें वह 7 मैचों में विजयी रही. भारत ने साल 2019 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की धरती पर वनडे सीरीज अपने नाम की.