DOL vs KTS Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview Team News Playing 11

Published on: Mar 1, 2019 4:34 pm IST|Updated on: Mar 2, 2019 1:52 pm IST

DOL vs KTS Dream 11 Hindi Prediction | डॉलफिंस बनाम नाइट्स

DOL vs KTS Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Momentum ODI Cup 2019

Venue : Kingsmead, Durban

Date & Time :02 March 2019, 5:00 PM IST

 

DOL vs KTS Match Preview

मोमेंटम वनडे कप का अब मजा किरकिरा जाएगा. कई बड़े नाम जो अब तक इस टूर्नामेंट में चौके-छक्के जमा रहे थे, उन्हें दर्शक खेलते हुए देख नहीं पाएंगे. चूँकि, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज हो रही है.

लिहाजा, डेविड मिलर, लुंगी एंगीडी, इमरान ताहिर, रीजा हेंड्रिक्स जैसे खिलाड़ियों को घरेलू टीमें मिस करेंगी. वहीं, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, क्रिस मौरिस, डीन एल्गर जैसे खिलाड़ी मोमेंटम कप में जरूर खेलते हुए दिखेंगे.

डॉलफिंस का टूटा विजयी सिलसिला

बहरहाल, 2 मार्च को डॉलफिंस और नाइट्स की टीमें आपस में भिड़ने जा रही है. पॉइंट्स टेबल में इस समय डॉलफिंस की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है. चार मुकाबलों में टीम को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में वॉरियर्स के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा.

वॉरियर्स के खिलाफ मिली हार

बारिश से बाधित इस मैच में डॉलफिंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 244 रन बनाए थे. डेविड मिलर और पेह्लुकुवायो ने 68-68 रनों की पारी खेली. जवाब में वॉरियर्स 2 विकेट खोकर 152 रन बनाए. डकवर्थ लुईस के नियम से टीम को यही टार्गेट मिला था. और वॉरियर्स ने सकुशल इसे हासिल भी कर लिया.

 

नाइट्स को अब भी जीत की तलाश

दूसरी ओर, नाइट्स इस समय अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है. टीम को अब भी जीत की तलाश है. तीन मैचों में टीम को हार मिली है, वहीं एक मैच बारिश के कारण धुला था. वॉरियर्स के खिलाफ पिछले मैच में नाइट्स को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण ओवर घटाकर 47 कर दिया गया था.

14 रनों से मिली नाइट्स को हार

लेकिन, वॉरियर्स की पूरी टीम 195 रनों पर ही सिमट गयी. जवाब में नाइट्स टीम 184 रनों पर ऑलआउट हो गयी. टीम की ओर से कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 88 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज आते गये और पवेलियन लौटते गये. खैर, देखने वाली बात होगी कि नाइट्स को इस मैच में जीत मिलती है या फिर से हार.

 

DOL vs KTS Team News

Dolphins

 Andile Phehlukwayo, Dave Miller and Imran Tahir इस मैच में नहीं खेलेंगे. 

Keshav Maharaj और  Robbie Frylinck की वापसी हुई है. 

 

 

DOL vs KTS Squad

Dolphins Squad :

Vaughn van Jaarsveld, Morné van Wyk, Sarel Erwee, Dane Vilas, Khaya Zondo (c), Senuran Muthusamy, Robbie Frylinck, Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Okuhle Cele, Mthokozisi Shezi, Marques Ackerman

 

Knights Squad :

Petrus van Biljon(c), Mbulelo Budaza, Andries Gous, Ryan McLaren, Patrick Kruger, Grant Mokoena, Tshepo Ntuli, Keegan Petersen, Rudi Second, Shadley van Schalkwyk, Jacques Snyman, Thandolwethu Mnyaka, Romano Terblanche, Eddie Leie, Marchant de Lange.

 

DOL vs KTS Playing 11

Dolphins :

विकेटकीपर :  Dane Vilas

बल्लेबाज : V van Jaarsveld, M van Wyk, Khaya Zondo (c), Sarel Erwee

ऑलराउंडर : Robbie Frylinck, Marques Ackerman,  Senuran Muthusamy

गेंदबाज : Keshav Maharaj, Prenelan Subrayen, Mthokozisi Shezi,

 

Knights Predicted 11

Grant Mokoena, Andries Gous, Keegan Petersen, Pite Van Biljon, Ryan McLaren, Patrick Kruger, Jacques Snyman, Shadley van Schalkwyk, Marchant de Lange, Duanne Olivier, Mbulelo Budaza

DOL vs KTS Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : Dane Vilas ही इस रोल के परफेक्ट हैं. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं. अब तक चार पारियों में 174 रन बना चुके हैं.

बल्लेबाज : VV Jaarsveld ने लगभग 40 की औसत से 158 रन बनाए हैं. वहीं, K Petersen का बल्ला खूब चल रहा है. पीटरसन ने मात्र तीन मैचों में ही 247 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक और एक शतक भी लगाए हैं. M v Wyk और Khaya Zondo को टीम में ले सकते हैं.

ऑलराउंडर : R Frylinck की टीम में वापसी हुई है. तो इन्हें आप किसी टीम का उपकप्तान जरूर बनाएं. बढ़िया गेंदबाजी करते हैं. और छह विकेट भी मोमेंटम कप में इनके नाम है. R Mclaren अनुभवी हैं. मैकलारेन ने 148 रन बनाने के अलावा 2 विकेट भी झटके हैं. J Snyman के नाम चार विकेट दर्ज है.

गेंदबाज : M Shezi/ P Subrayen ने तीन-तीन विकेट हासिल किये हैं. M De Lange के नाम पांच विकेट दर्ज है.

IND vs AUS 1st ODI: 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article