MAH vs BRD Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 27, 2019 6:16 pm IST|Updated on: Feb 28, 2019 11:42 am IST
MAH vs BRD Dream 11 Hindi Prediction | महाराष्ट्र बनाम बड़ौदा
MAH vs BRD Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Venue : Palam B Stadium, Delhi
Date & Time : 28 Feb 2019, 1:30 PM IST
MAH vs BRD Match Preview
ग्रुप ई के मुकाबले में महाराष्ट्र का सामना बड़ौदा से होने जा रहा है. आपको बता दें, बड़ौदा की टीम सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. बड़ौदा ने बीते पांच मुकाबलों में तीन मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. लिहाजा, 12 अंकों के साथ टीम पांचवें स्थान पर काबिज है.
अगर, ये मैच टीम जीत भी जाती है, तो बड़ौदा के 16 अंक हो जायेंगे. बावजूद इसके, टीम नॉकआउट राउंड में जाने वंचित रह जाएगी. वहीं, महाराष्ट्र इस समय ग्रुप ‘ई’ में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है.
टीम को अगले राउंड में जाने के लिए हर हाल में ये मैच जीतना होगा. चूँकि, तीसरे नम्बर पर काबिज उत्तराखण्ड के भी पांच मैचों में 16 अंक है. हालांकि, रनरेट में उत्तराखण्ड महाराष्ट्र से पीछे है.
बता दें, महाराष्ट्र का पिछले मैच में सामना उत्तराखण्ड से हुआ था. ये एकतरफा मुकाबला रहा. जहाँ, महाराष्ट्र ने दस विकेटों से शानदार जीत हासिल की. पहले बैटिंग करते हुए उत्तराखण्ड की टीम महज 89 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी.
गेंदबाज सत्यजीत ने सर्वाधिक चार विकेट झटके. जवाब में कप्तान राहुल त्रिपाठी ने 51 और रितुराज गायकवाड़ ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी.
MAH vs BRD Team News
Stay Tuned
MAH vs BRD Squad
Baroda Squad:
Yusuf Pathan, Bhargav Bhatt, Kedar Devdhar (c), Lukman Meriwala, Vishnu Solanki, Rishi Arothe, Deepak Hooda, Atit Sheth, Babashafi Pathan, Swapnil Singh, Mitesh Patel (wk), Karthik Kakade, Mohit Mongia, Pratyush Kumar, Pratik Salunke
Maharashtra Squad:
Samad Fallah, Vijay Zol, Rohit Motwani (wk), Ankit Bawne, Satyajeet Bachhav, Rahul Tripathi (c), Nikhil Naik, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Divyang Himganekar, Vishal Gite, Hitesh Walunj, Yash Nahar, Manoj Ingale, Azim Kazi
MAH vs BRD Playing 11
Maharashtra :
विकेटकीपर : Nikhil Naik
बल्लेबाज :Ankit Bawne, Rahul Tripathi (c), Vijay Zol, Ruturaj Gaikwad,
ऑलराउंडर : Divyang Himganekar, Naushad Shaikh,
गेंदबाज : Samad Fallah, Satyajeet Bachhav, Azim Kazi/ Vishal Gite
Baroda :
विकेटकीपर : Mitesh Patel
बल्लेबाज : Kedar Devdhar (c), Vishnu Solanki, Deepak Hooda, Bhargav Bhatt,
ऑलराउंडर : Yusuf Pathan, Swapnil Singh
गेंदबाज : Rishi Arothe, Atit Sheth, Lukman Meriwala (Doubt :Pratik Salunke)
MAH vs BRD Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : N Naik अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. दो पारियों में उन्होंने 51 रन जोड़े हैं.
बल्लेबाज : R Tripathi ने पिछले मैच में 28 गेंदों पर 51 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी. राहुल फॉर्म में लौट गये हैं, इसलिए इन्हें कप्तान भी बनाया है. R Gaikwad महाराष्ट्र के भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. आप इनसे ठीक-ठाक रनों की उम्मीद कर सकते हैं.
K Devdhar ने बडौदा के लिए 146 रन ठोके हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी बनाए हैं. D Hooda बेहद आक्रामक बल्लेबाज हैं. लेकिन, अपने नाम के अनुसार वह बल्लेबाजी नहीं कर रहे हैं. विकल्प के तौर पर आप दीपक को ले सकते हैं.
ऑलराउंडर : Y Pathan ने सिर्फ पचासा जड़ा है. N Shaikh ने 142 रन बनाए हैं. साथ ही दो विकेट भी उन्होंने निकाले हैं. D Himganekar ने छह विकेट चटकाए हैं. इसलिए, हमने इन्हें टीम में जगह दी है.
गेंदबाज : युवा गेंदबाज A Sheth ने सात विकेट हासिल किये हैं. R Arothe ने छह विकेट लिए हैं. जबकि S Bachchav ने 11 विकेट चटकाए हैं.
Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज