NZ-W vs CGXI-W Dream11 Hindi Prediction, पैक्टिस मैच, Team News, Playing 11

Published on: Feb 27, 2019 11:12 am IST|Updated on: Feb 27, 2019 6:06 pm IST

NZ-W vs CGXI-W Dream11 Team |न्यूजीलैंड विमेंस बनाम ऑस्ट्रेलिया गर्वनर जनरल इलेवन

NZ-W vs CGXI-W Dream11|Who Will Win Today Match

 

 

NZ-W vs CGXI-W Match Preview

वनडे सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही New Zealand की टीम तीसरे एकदिवसीय मुकाबलें से पहले गुरुवार को Australia  Governer-General XI से पैक्टिस मैच खेलेंगी। New Zealand की टीम सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलें हार का सीरीज पहले ही गंवा चुकी है। ऐसे में टीम इस पैक्टिस मैच में लय प्राप्त कर आखिरी वनडे के लिए कमर कसना चाहेंगी।

 

लय प्राप्त करना चाहेंगी न्यूजीलैंड

New Zealand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पहले दोनों एकदिवसीय मैचें में बेहद निराशाजनक रहा है। टीम का बल्लेबाजी क्रम दोनों ही मैचों में Australia गेंदबाजों के आगे घुटने टेकता नजर आया है।

टीम की बल्लेबाजी दूसरे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। टीम 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 152 रनों पर सिमट गयी थी। ऐसे में इस पैक्टिस मैच में टीम की बल्लेबाज अपनी खोई हुई लय वापिस पाने का पूरा प्रयास करेंगी।

हालांकि टीम की गेंदबाजी जरुर दोनों ही मैचों में असरदार दिखाई दी है। दूसरे वनडे मैच में Amelia Kerr ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Anna Peterson ने भी दो अहम विकेट अपने नाम किए थें।

ऑस्ट्रेलिया इलेवन के युवा खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का मौका

Australia XI की बात की जाए तो टीम की युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। टीम की कमान Alex Blackwell के हाथों में सौंपी गई है।

जबकि Erin Burns, Sammy Jo Johnson, Tahila McGrath जैसी खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का मौका होगा। Tahil McGrath, Sammy Jo Johnson जैसी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का यह एक सुनहरा मौका होगा।

 

NZ-W vs CGXI-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

NZ-W vs CGXI-W Playing 11

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर : K Martin

बल्लेबाज : S Bates, A Satterthwaite, K Perkins, L Down

ऑलराउंडर : Amleia Kerr, S devine

गेंदबाज : Anna Peterson, H Jensen, R Mair , L Tahuhu, (Doubt : L Kasperek)

 

Australia Governer General XI Playing 11

विकेटकीपर – N Fatlum

बल्लेबाज – Alex Blackwell, Erin Burns, Josie Dooley

ऑलराउंडर – T McGrath, Sammy Jo Johnson, Annabel Sutherland

गेंदबाज – Belinda Vakerewa, Heather Graham, Rachel Rae-Martin

 

NZ-W vs CGXI-W SQUAD

New Zealand Women Squad  – Amy Satterthwaite (c), Suzie Bates, Sophie Devine, Lauren Down, Maddy Green, Hayley Jensen, Leigh Kasperek, Amelia Kerr, Rosemary Mair, Katey Martin, Katie Perkins, Anna Peterson, Hannah Rowe, Lea Tahuhu

Australia Governer General XI Squad  – Alex Blackwell(c), Erin Burns, Josie Dooley, Nicole Faltum, Heather Graham, Sammy Jo Johnson, Phoebe Litchfield, Tahila McGrath, Rachel Rae-Martin, Annabel Sutherland, Rachel Trenaman, Belinda Vakerewa.

 

NZ-W vs CGXI-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर  पर K Martin सबसे अच्छी विकल्प होगी। Martin के पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। ऐसे में वो इस मैच में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में A Satterthwaite, S Bates, Alex Blackwell, Erin Burns सबसे अच्छी विकल्प होगी। Sattherthwaite पहले दो वनडे में रंग में नजर आयी थी। ऐसे में वो इस मैच मे दमदार पारी खेल सकती है। वही, Blackwell, Burns के पास खुद को साबित करने का मौका होगा।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Amelia Kerr, S Devine, Sammy Jo Johnson सबसे अच्छी विकल्प होगी। Amelia Kerr इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है, वो गेंद से पहले दोनोे ंही मैचों में कारगर साबित हुई है।

 

गेंदबाज – गेदबाजी में L Tahuhu, H Jensen, Belinda Vakerewa, Heather Graham सबसे अच्छी विकल्प होगी। Tahuhu इस मैच मे अहम भूमिका निभा सकती है।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article