BAN vs NZ Dream11 Hindi Prediction, पहला टेस्ट, Team News, Playing 11

Published on: Feb 26, 2019 11:55 pm IST|Updated on: Feb 27, 2019 1:25 pm IST

BAN vs NZ Dream11 Team|बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड

 BAN vs NZ Dream11|Who Will Win Today Match

Hamilton February 28 at 3:30 AM

 

 

BAN vs NZ Match Preview

वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम करने के बाद New Zealand की टीम गुरुवार से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच में Bangladesh की टीम से भिड़ेंगी। वनडे सीरीज में Bangldesh की टीम चारों खाने चित नजर आयी थी। ऐसे में टेस्ट सीरीज में टीम अपना दममखम दिखाना चाहेंगी। वही, वनडे सीरीज को अपने नाम करने के बाद New Zealand की टीम टेस्ट सीरीज में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी।

 

न्यूजीलैंड जारी रखना चाहेंगी शानदार प्रदर्शन

New Zealand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन वनडे सीरीज में बेहद शानदार रहा था। टीम अपने उसी फॉर्म को टेस्ट सीरीज में भी जारी रखना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Kane Williamson, Tom Latham, Ross Taylor जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाज काफी मजबूत नजर आती है। जबकि Grandhomme , Tim Southee के रुप में टीम के पास दो दमदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। जो बल्ले और गेंद दोनों से कारगर साबित हो सकते है।

वही, गेंदबाजी में टीम के पास Trent Boult, Neil Wagner जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद है। जो घरेलू परिस्थतियों में बांग्लादेशी बल्लेबाजों के लिए दिन में तारे दिखाने का दम रखते है।

 

बांग्लादेश को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

Bangladesh का मनोबल वनडे सीरीज गंवाने के बाद काफी नीचे है। ऐसे मे टीम को टेस्ट सीरीज में एकजुट होकर खेलना बेहद जरुरी होगा। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो अबतक इस दौरे पर बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही है। वही, Mushfiqur Rahim के खेलने को लेकर संशय बरकरार है, जो की टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है।

वही, गेंदबाजी में Mustafizur Rahman, Taijul Islam जैसे गेंदबाजो के ऊपर गेंद से बढ़िया प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। Mustafizur Rahman ने वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसे में वो इस लय को टेस्ट सीरीज में कायम रखना चाहेंगें।

 

BAN vs NZ Team News

Mushfiqur Rahim चोटिल है और उनके खेलने को लेकर स्थिती अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।

 

BAN vs NZ Playing 11

 

Bangladesh Playing 11

विकेटकीपर – B Watling

बल्लेबाज – Kane Williamson, Ross Taylor, Henry Nicholls, Tom Latham, (Doubt : W Young,Jeet Raval)

ऑलराउंडर – Colin de Grandhomme, T Astle

गेदबाज – Trent Boult, Tim Southee, Neil Wagner

 

New Zealand Playing 11

विकेटकीपर – Litton Das

बल्लेबाज – Soumya Sarkar, Mominal Haque, Mohammad Mithun, Tamim Iqbal

ऑलराउंडर – Mahmudullah, Mehidy Hasan

गेंदबाज – Mustafizur Rahman, Tajiul Islam, (Doubt : Abu Jayed, Nayeem Hasan)

 

BAN vs NZ SQUAD

Bangladesh Squad  – Mahmudullah, Tamim Iqbal, Shadman Islam, Mominul Haque, Mohammad Mithun, Mushfiqur Rahim, Litton Das, Mehidy Hasan, Taijul Islam, Mustafiur Rahman, Abu Jayed, Khaled Ahmed, Nayeem Hasan, Ebadat Hossain Soumya Sarkar.

New Zealand Squad – Kane Williamson(c), Tom Latham, Jeet Raval, Ross Taylor, Henry Nicholls, BJ Watling, Colin de Grandhomme, Tim Southee, Todd Astle Neil Wagner, Trent Boult, Matt Henry, Will Young.

 

BAN vs NZ Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर B Watling बेहतर ऑप्शन होगें। Watling बड़ी पारी खेलने का दम रखते है। साथ ही कमजोर नजर आ रहे बांग्लादेश बोलिंग अटैक के सामने वो बढ़िया प्रदर्शन कर सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Kane Williamson, Ross Taylor, Tamim Iqbal, Mohammad Mithun सबसे अच्छे विकल्प होगें। Kane Williamson टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। जबकि Taylor इस समय बेहद शानदार दौर से गुजर रहे है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Colin de Grandhomme, Mehidy Hasan सबसे अच्छे विकल्प होगें। दोनों ही खिलाडी बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दे सकते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Trent Boult, Tim Southee, Mustafizur Rahman सबसे अच्छे विकल्प होगें। Trent Boult ने पिछले कुछ समय में अपनी गेंदबाजी से क्रिकेट जगत में खलबली मचाई है। जबकि Mustafizur Rahman ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article