Ind Vs Aus : 3 मैच विनर खिलाड़ी आपको दिला सकते हैं Dream 11 Team में सबसे ज्यादा फैंटसी अंक

Published on: Feb 26, 2019 4:05 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 4:17 pm IST

अपने घर में भारत के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज़ हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. जबकि भारतीय शेर, जो हमेशा शानदार वापसी के लिए जाने जाते है, वो दो टी-20 मैच की सीरीज़ के 27 फरवरी को Bengaluru खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच को जीतकर सीरीज़ ड्रा कराने में कोइ कसर नहीं छोड़ेंगे.

हालाँकि आरोन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के खिलाफ पहले टी-20 में 126 रन बनाने में एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया था. अंतिम ओवर में 14 रन बनाकर पैट कमिंस और झाय रिचर्डसन ने टीम की डूबती नैया को पार लगाया था.

वैसे Bengaluru की पिच पर हमेशा से रनों की बारिश होती आयी है. इससे साफ़ जाहिर होता है की दूसरा टी-20 मैच High Scoring वाला मैच होगा. जिसमें बल्लेबाज़ लम्बे-लम्बे छक्के मारते दिखाई देंगे.

ऐसे में हम आपको तीन उन खिलाड़ियों के नाम बतायेंगे जो कल के मैच में आपके  IND vs AUS  DREAM 11 Team का हिस्सा बना सकते है. ये मैच के Score के साथ आपके फैंटेसी अंक को भी High Score तक ले कर जायेंगे.

1) के एल राहुल : तमाम विवादों को दरकिनार करने के बाद के एल राहुल को विश्वकप 2019 टीम का भी हिस्सा माना जा रहा है. पहले मैच में ओपनिंग करते हुए राहुल ने शानदार 36 गेंदों में 50 रन की पारी खेली थी.

credit-bcci
credit-bcci

दूसरी ख़ास बात ये है की Bengaluru का मैदान राहुल का घरेलू मैदान है. जिसमें वो तूफानी बल्लेबाज़ी करने में जरा भी कोताही नहीं बरतेंगे.

2) विराट कोहली : न्यूजीलैंड दौरे पर आराम फरमा के मैदान में लौटे कोहली काफी चुस्त दुरुस्त नजर आ रहे है. पहले मैच में 24 रन की पारी खेलने वाले कोहली को देख कर लगने लगा था की वो लम्बा खेलंगे मगर आउट हो गये है. ऐसे में Bengaluru की पिच पर वो कंगारु गेंदबाजों को सबक जरूर सिखाना चाहेंगे.

(Pic Credit : Times Now)

बता दें की कोहली भी IPL में RCB टीम के साथ इसी मैदान पर अभ्यास करते आये है, इसलिए Bnegaluru की पिच से कोहली भी अच्छी तरह से वाकिफ है.

credit-afp
credit-afp

3) ग्लेन मैक्सवेल : पिछले साल IPL में बुरी फॉर्म से झूझने के बाद अब ग्लेन मैक्सवेल बेहतरीन फॉर्म के साथ मैदान में वापस आये है. उन्होंने आते ही पहले टी-20 मैच में धमाकेदार 56 रनों की पारी खेलकर दिखा दिया की वो अब भारतीय पिचों पर रन बरसाने के लिए तैयार है. ऐसे में उन्हें फैंटेसी टीम में शामिल करना फायदे का सौदा है.

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article