WAR vs DOL Dream 11 Hindi Prediction मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 25, 2019 12:37 pm IST|Updated on: Feb 26, 2019 12:10 pm IST

WAR vs DOL Dream 11 Hindi Prediction | वॉरियर्स बनाम डॉलफिंस

WAR vs DOL Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Momentum ODI Cup 2019

Venue: Kingsmead, Durban

Date & Time : 26 Feb 2019, 5:00 PM IST

WAR vs DOL Match Preview

साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे मोमेंटम वनडे कप में मंगलवार को वॉरियर्स का मुकाबला डॉलफिंस से होगा. ये मैच डरबन के किंग्समीड मैदान में खेला जाएगा. वॉरियर्स और डॉलफिंस इस सीजन टूर्नामेंट में पहली बार भिड़ रही है. बता दें, वॉरियर्स और डॉलफिंस संयुक्त रूप से डिफेंडिंग चैंपियन है.

 

दोनों टीम है डिफेंडिंग चैंपियन 

इस बार भी ये दोनों टीमें खिताब की प्रबल दावेदार है. साथ ही इस सीजन पॉइंट्स टेबल में वॉरियर्स और डॉलफिंस अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. डॉलफिंस ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. और तीनों मौकों पर टीम ने जीत दर्ज की है. पिछले मैच में डॉलफिंस का सामना केप कोबराज से हुआ था.

 

डॉलफिंस ने कोबराज को दी मात 

पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर डॉलफिंस ने 276 रन बनाए. कप्तान खाया जोंडो ने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जबकि एंडील पेह्लुकुवायो ने 67 रन बनाए. जवाब में कोबराज की टीम 254 रन ही बना सकी. पेह्लुकुवायो ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए. जबकि सहेजी और ताहिर ने दो-दो विकेट हासिल किये.

 

वॉरियर्स ने नाइट्स को पटका 

दूसरी ओर,वॉरियर्स का सामना नाइट्स से हुआ था. बारिश से बाधित इस मैच में वॉरियर्स की टीम 195 रनों पर ही सिमट गयी. जवाब में नाइट्स 184 रनों पर ऑलआउट हो गया.

टीम की ओर से कीगन पीटरसन ने 88 रन बनाए. लेकिन, बाकी बल्लेबाजों ने उनका साथ नही दिया. वहीं, वॉरियर्स के गेंदबाज एंड्रयू बिर्च ने तीन विकेट चटकाए. जबकि नोर्त्जे और स्मट्स को दो-दो विकेट मिले.

 

WAR vs DOL Team News

Robbie Frylinck चोट के कारण टीम से बाहर हो गये हैं. उनकी जगह Calvin Savage को मौका मिला है.

Anrich Nortje को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. बावजूद इसके वह ये मैच खेलते नजर आएँगे. 

 

WAR vs DOL Squad

Dolphins Squad:

Vaughn van Jaarsveld, Sarel Erwee, Morné van Wyk, Senuran Muthusamy, Dane Vilas, Dave Miller, Khaya Zondo (c), Andile Phehlukwayo, Prenelan Subrayen, Mthokozisi Shezi, Imran Tahir, Okuhle Cele, Calvin Savage, Eathan Bosch.

 

Warriors Squad:

Matthew Breetzke, Gihahn Cloete(w), Lesiba Ngoepe, Yaseen Vallie, JJ Smuts(c), Sinethemba Qeshile, Sisanda Magala, Andrew Birch, Anrich Nortje, Lutho Sipamla, Onke Nyaku, Marco Marais, Colin Ackermann

WAR vs DOL Playing 11

Dolphins :

विकेटकीपर : Dane Vilas,

बल्लेबाज : V van Jaarsveld,  Dave Miller, Khaya Zondo (c), M van Wyk, Sarel Erwee,

ऑलराउंडर : Andile Phehlukwayo (Doubt : Eathan Bosch)

गेंदबाज : Imran Tahir, P Subrayen, C Savage, M Shezi (Doubt : Okuhle Cele)

 

Warriors

विकेटकीपर : Gihahn Cloete(w)

बल्लेबाज : S Qeshile, M Breetzke,  L Ngoepe, Y Vallie, M Marais/  Onke Nyaku

ऑलराउंडर : JJ Smuts(c) (Doubt : C Ackermann)

गेंदबाज : Andrew Birch, Anrich Nortje, L Sipamla, S Magala

 

WAR vs DOL  Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : D Vilas ने पिछली तीन पारियों में लगभग 47 की औसत से 140 रन बनाए हैं.

बल्लेबाज : VV Jaarsveld ने अब तक टूर्नामेंट में 156 रन बना चुके हैं. डॉलफिंस की ओर से लीडिंग रन स्कोरर हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया है. D Miller मिडिल ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 128 रन मिलर के नाम है.

K Zondo ने पिछले मैच में 93 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी. वहीं, G Cloete ने एक शतक की मदद से 154 रन ठोक चुके हैं. L Ngoepe एक विकल्प हो सकते हैं.

ऑलराउंडर : A Phehlukuwayo ने टीम के लिए पांच विकेट लेने के अलावा 155 रन भी बना चुके हैं. जबकि JJ Smuts बल्ले से कुछ ख़ास योगदान तो नहीं दे सके हैं. लेकिन, तीन विकेट उन्होंने जरूर चटकाए हैं.

गेंदबाज : Imran Tahir ने सबसे ज्यादा सात विकेट हासिल किये हैं. वहीं, A Birch और P Subrayen ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये हैं.

 

IPL सीज़न 11 में नई जर्सी के साथ किस्मत बदलना चाहेगी दिल्ली कैपिटल्स

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article