TL-W vs ML-W Dream11 Hindi Prediction, एशिया क्वालीफायर, Team News, Playing 11

Published on: Feb 24, 2019 12:18 pm IST|Updated on: Feb 24, 2019 12:18 pm IST

TL-W vs ML-W Dream11 Team|थाइलैंड बनाम मलेशिया

 TL-W vs ML-W Dream11|Who Will Win Today Match

Bangkok February 25 at 8:30 AM

 

 

TL-W vs ML-W Match Preview

Women Asia Qualifier t20 के 16वें मैच में Thailand की टीम का सामना Malaysia की टीम से होगा। Thailand की टीम ने अपने आखिरी मैच में Kuwait की टीम को 9 विकेट से मात दी थी। वही, Malaysia की टीम को अपने आखिरी मैच में China के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, Thailand की टीम अपने विजय अभियान को जारी रखना चाहेंगी।

 

विजयरथ को जारी रखना चाहेंगी थाइलैंड

Thailand की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन अबतक टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा है। टीम ने अपने आखिरी मैच में Kuwait की टीम को 9 विकेट से मात दी थी। टीम ने अबतक खेलें अपने सारे ही मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

टीम के गेदबाजों ने पिछले मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। Sornnarin Tippoch ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Suleeporn Laomi ने भी तीन विकेट चटकाए थें।

हालांकि टीम की बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में टीम इस मैच मे अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी। Chaiwai ने हालांकि कुछ बढ़िया पारियां खेली है।

 

मलेशिया की बल्लेबाजी फ्लॉप

Malaysia की टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक खेलें अपने चार मैचों में महज एक ही जीत दर्ज की है। टीम को अपने आखिरी मैच में China के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।

Malaysia की बल्लेबाजी टीम की लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय रहा है। पिछले मैच में भी टीम महज 63 रन ही बना सकी थी। हालांकि टीम के गेदबाजों ने जरुर बल्लेबाजों के मुकाबलों बेहतर प्रदर्शन किया है।

 

TL-W vs ML-W Team News

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

TL-W vs ML-W Playing 11

 

Thailand Women Playing 11

विकेटकीपर – N Chaiwai

बल्लेबाज –  N Chantam, S Lateh

ऑलराउंडर -S Tippoch, N Boochatham, C Sutthiruang

गेंदबाज – S Laomi, R Padunglerd, S Saenya, O Kamchomphu, W Leingprasert

 

Malaysia Women Playing 11

विकेटकीपर – Christina Baret

बल्लेबाज – WA Duraisingham, A Tzin Yee, Sasha Azmi, Yusrina Yaakop, E Eliani

ऑलराउंडर –  Mas Elysa

गेंदबाज –  Nur A Natsya, Anna Wan Nor Zulaika, Zumika Azmi, Nur Nadihirah Nasruddin

 

 TL-W vs ML-W SQUAD

Thailand Women Squad – Sornnarin Tippoch  Nattaya Boochatham, Naruemol Chaiwai, Ratanaporn Padunglerd, Chanida Sutthiruang, Wongpaka Liengprasert, Natthakan Chantham, Suleeporn Laomi, Onnicha Kamchomphu, Sainammin Saenya, Nannapat Khoncharoenkai, Arriya Yenyueak, Soraya Lateh, Rosenanee Kanoh

Malaysia Women Squad – Winifred Duraisingam (C), Arianna Natasya Benn Rakquidean, Yusrina Yaakob, Wan Julia Wan Mohd Rosli, Nur Nadirah Nasaruddin, Emylia Eliani Md Rahim,Elsa Siow Tzin Yee, Mas Elysa Yasmin, Ainna Hamizah Hashim, Wan Nor Zulaika Sofera Wan Mohd Zulkifi, Sasha Azmi, Intan Jamadihaya Jaafar, Christina Baret, Zumika Azmi.

TL-W vs ML-W Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Christina Baret अच्छी चॉइंस होगी। Baret के पास बड़े शॉट्स लगाने का दम है। ऐसे में वो कारगर साबित हो सकती है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में WA Duraisingham, Yusrina Yaakop, N Chantam सबसे अच्छे विकल्प होगें। N Chantam ने इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है। वही, Duraisingham भी रंग में नजर आयी है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Mas Elysa, S Tippoch, N Boochatham सबसे अच्छी विकल्प होगी। Boochatham ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। वही, Tippoch ने भी बल्ले और गेंद दोनो  से अहम योगदान दिया है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Nur Nadihirah Nasruddin, S Laomi, S Saenya, W Leingprasert सबसे अच्छी विकल्प होगी।

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article