AFG vs IRE Dream11 Hindi Prediction, तीसरा टी20, Team News, Playing 11
Published on: Feb 23, 2019 11:54 pm IST|Updated on: Feb 24, 2019 10:32 am IST
AFG vs IRE Dream11 Team|अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड
AFG vs IRE Dream11|Who Will Win Today Match
Uttarakhand February 24 at 6:30 PM
AFG vs IRE Match Preview
पहले दो टी20 मैचों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद Afghanistan की टीम सीरीज के तीसरे टी20 मैच में रविवार को Ireland की टीम का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी. दूसरे टी20 मैच में Afghanistan की टीम की तरफ से हजरतउल्लाह जाजई ने ऐतिहासिक 62 गेंदों में 162 रनों की पारी खेलते हुए Ireland को 84 रनों से से मात दी. ऐसे में टीम अंतिम मैच जीत कर Ireland का सूपड़ा साफ़ करना चाहेंगी. वही, Ireland की टीम इस मैच में जीत हासिल कर सम्मान की लड़ाई लड़ेगी.
दूसरे टी-20 में जाजई ने मचाया कोहराम
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतउल्लाह जाजई ने शनिवार को दूसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर अपने नाम किया. जाजई ने आयरलैंड के खिलाफ 162 रनों की पारी खेली. इसी के साथ वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने का रिकार्ड अपने नाम कर ले गए.
जाजई ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 11 चौकों के अलावा 16 छक्के लगाए. इसी के साथ उन्होंने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में सबसे अधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
इससे पहले, टी-20 की एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में 14 छक्के जड़े थे.
हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. लेकिन दूसरे टी-20 में टीम की सलामी जोड़ी ने 236 रनों की साझेदारी की. जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
आयरलैंड के लिए सम्मान की लड़ाई
वही, Ireland की टीम को सीरीज में सम्मान बचाने के लिए इस मैच में जीत बेहद जरुरी होगी. टीम की बल्लेबाजी पहले टी20 मैच में काफी कमजोर नजर आयी थी. लेकिन दूसरे टी20 मैच में कप्तान Paul Stirling ने शानदार 91 रनों की पारी खेली.
AFG vs IRE Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
AFG vs IRE Playing 11
Afghanistan Playing11
विकेटकीपर :Shafiqullah Shafiq
बल्लेबाज : Asghar Afghan(c), Hazratullah Zazai, Najibullah Zadran
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Samiullah Shenwari, S Ashraf, (Doubt :Karim Janat)
गेंदबाज : Rashid Khan, Mujeeb Ur Rahman,Fareed Ahmad
Ireland Playing 11
विकेटकीपर : Stuart Poynter
बल्लेबाज : Paul Stirling(c), Andrew Balbirnie,,(Doubt : Stuart Thompson, Lorcan Tucker)
ऑलराउंडर : Kevin O Brien, Simi Singh,(Doubt : Shane Getkate)
गेंदबाज : George Dockrell, Boyd Rankin, Peter Chase, Joshua Little
AFG vs IRE SQUAD
Afghanistan Squad – Asghar Afghan(c), Usman Ghani, Najeeb Tarakai, Hazratullah Zazai, Samiullah Shenwari, Mohammad Nabi, Shafiqullah Shafiq, Rashid Khan, Najibullah Zadran, Karim Janat, Farid Malik, Sayed Shirzad, Mujeeb Ur Rahman, Zahir Khan, Sharafuddin Ashraf, Ziaur Rahman
Ireland Squad – Paul Stirling(c), Andrew Balbirnie, Peter Chase, George Dockrell, Shane Getkate, Joshua Little, Andy McBrine, Kevin O Brien, Stuart Poynter, Boyd Rankin, James Shannon, Simi Singh, Harry Tector, Stuart Thompson, Lorcan Tucker
AFG vs IRE Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Stuart Poynter सबसे अच्छे विकल्प होगें. Poynter ने पिछले मैच में कुछ शानदार शॉट्स लगाए थें. ऐेस में वो इस मैच में भी बल्ले से अहम योगदान दे सकते है.
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Paul Stirling, Asghar Afghan, Hazratullah Zazai, Najibullah Zadran, Andrew Balbrinie सबसे अच्छे विकल्प होगें. Zazai ने दूसरे टी20 में ऐतिहासिक पारी खेलकर कोहराम मचा दिया है. वही, Paul Stirling ने भी शानदार पारी खेली.
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Kevin O’Brien, Mohammad Nabi सबसे बेहतर विकल्प होगें. Nabi ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनो से अहम योगदान दिया था.
गेंदबाज – गेंदबाजी में Rashid Khan, Mujeeb ur Rahman, Joshua Little, Peter Chase सबसे अच्छे विकल्प होगें. Rashid Khan ने पिछळे मैच में तीन अहम विकेट चटकाए थें.