AUS vs IND Dream11 Hindi Prediction, पहला टी20, Team News, Playing 11
Published on: Feb 23, 2019 6:59 pm IST|Updated on: Feb 24, 2019 11:25 am IST
AUS vs IND Dream11 Team|ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
AUS vs IND Dream11|Who Will Win Today Match
Visakhapatnam February 24 at 7:00 PM
AUS vs IND Match Preview
भारत दौरे पर पहुंची Australia की टीम अपने दौरे की शुरुआत रविवार को पहले टी20 से करेंगी। दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच विश्खापटनम में रविवार को खेला जाएगा। Australia की टीम जहां दौरे की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगी। वही, टीम India अपने घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठा सीरीज में बढ़त बनाने का प्रयास करेंगी।
जीत से करना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत
Australia की बात की जाए तो टीम को हाल में ही अपने घर पर India की टीम को हाथों वनडे और टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम अब उस हार का हिसाब चुकता करना चाहेंगी। हालांकि टीम India के मुकाबलें काफी कमजोर नजर आती है। लेकिन टी20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Aaron Finch, Glen Maxwell, Shaun Marsh जैसे दमदार टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज टीम के पास मौजूद है। जबकि Marcus Stoinis के रुप में टीम के पास शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद है। Stoinis इस समय बेहद शानदार फॉर्म मे मौजूद है। वही, गेंदबाजी में Jason Behrendorrff, Pat Cummins के रुप में टीम के पास अच्छे गेंदबाज मौजूद है।
घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहेंगी भारतीय टीम
वही, घरेलू परिस्थितियों में खेल रही टीम India अपने घर में बेहद खतरनाक नजर आती है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Rohit Sharma, Shikhar Dhawan के रुप में टीम के पास दमदार ओपनर मौजूद है। जबकि कप्तान Virat Kohli किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उडाने का दम रखतें है।
India की गेंदबाजी Jasprit Bumrah के आने बेहद मजबूत नजर आ रही है। जबकि Umesh Yadav, Siddharth Kaul जैसे गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। Mayank Markande को टीम में जगह दी गयी है।
AUS vs IND Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुडे रहिए।
AUS vs IND Playing 11
Australia Playing 11
विकेटकीपर – Alex Carey
बल्लेबाज – Aaron Finch, Shaun Marsh, D Arcy Short, Shaun Marsh, (Doubt :Peter Handscomb)
ऑलराउंडर – Glenn Maxwell, Marcus Stoinis
गेंदाबाज – Jason Behrendorrff, Nathan Coulter-Nile, Adam Zampa, Pat Cummins
India Playing 11
विकेटकीपर – MS Dhoni
बल्लेबाज – Virat Kohli, Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Dinesh Karthik
ऑलराउंडर – Vijay Shankar, Krunal Pandya
गेदबाज – Jasprit Bumrah, Yuzvendra Chahal, Umesh Yadav
AUS vs IND SQUAD
Australia Squad – Aaron Finch(c), Alex Carey, Usman Khawaja, Shaun Marsh, D Arcy Short, Marcus Stoinis, Pat Cummins, Glenn Maxwell, Jhye Richardson, Kane Richardson, Nathan Coulter-Nile, Peter Handscomb, Jason Behrendorff, Nathan Lyon, Ashton Turner, Adam Zampa
India Squad – Virat kohli (c), Rohit Sharma (vc), KL Rahul, Shikhar Dhawan, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, MS Dhoni (WK), Krunal Pandya, Vijay Shankar, Yuzvendra Chahal, Jasprit Bumrah, Umesh Yadav, Sidharth Kaul and Mayank Markande.
AUS vs IND Dream11 Team
विकेटकीपर – विेकेटकीपर के तौर पर Alex Carey बेहतर विकल्प होगें। Carey को टी20 का फॉर्मेट बेहद रास आता है। वही, वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आ सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Virat Kohli, Rohit Sharma, Aaron Finch, Shaun Marsh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Rohit और Virat किसी भी गेंदबाजी अटैक की धज्जियां उडाने का दम रखते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Glenn Maxwell, Marcus Stoinis, Vijay Shankar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Marcus Stoinis इस समय बल्ले और गेंद दोनोे से कमाल की फॉर्म में मौजूद है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jasprit Bumrah,Pat Cummins, Adam Zampa, Yuzvendra Chahal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bumrah टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर जाने जाते है। वही, Pat Cummins इस समय शानदार लय में है।