Published on: Feb 22, 2019 6:34 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 6:34 pm IST
CYA vs MHU Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Dhangadhi premier League 2019
Venue : Fapla Cricket Stadium, Dhangadhi
Date & Time : 23 Feb 2019, 12:45 PM IST
लगभग दो हफ्तों से चले आ रहे रहे धानगढ़ी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का आखिरी पड़ाव आ गया. डीपीएल 2019 को उनकी दो फाइनलिस्ट टीमें मिल गयी है. सीवाईसी अटरिया और महेंद्रनगर यूनाइटेड की टीम ने इस खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है.
शनिवार को दोनों टीमों के बीच फापला क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा. बता दें, ये पहला मौका है जब महेंद्रनगर यूनाइटेड और सीवाईसी अटरिया की टीम ने फाइनल का टिकट कटाया है. पिछली बार यूनाइटेड ने अंक तालिका में तीसरे स्थान पर फिनिश किया था.
Syed Mushtaq Ali Trophy: पंत को पछाड़ टी-20 में श्रेयस अय्यर ने रचा कीर्तिमान
तो, वहीं, अटरिया की टीम चौथे स्थान पर रही थी. खैर, काठमांडू गोल्डंस के वॉकओवर देने की वजह से यूनाइटेड को खिताबी मुकाबले में जाने का मौका मिला. गौरतलब है कि गोल्डंस टीम के स्टार ऑलराउंडर अंकित डब्बास को संदिग्ध एक्शन की वजह से बैन कर दिया था.
इसके बाद टीम मैनेजर संजय श्रेष्ठ ने दूसरा क्वालीफायर खेलने से ही मना कर दिया. लिहाजा, महेंद्रनगर यूनाइटेड की टीम ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई.
दूसरी ओर,सीवाईसी अटरिया ने काठमांडू गोल्डंस को पहले क्वालीफायर मैच में हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, महेंद्रनगर यूनाइटेड ने एलिमिनेटर मैच में रूपनदेही चैलेंजर्स पर 1 रन की जीत हासिल की थी.
Stay Tuned
CYC Attariya :
Jitendra Singh Thakuri, Dipendra Singh Airee (c), Gyanendra Kunwar, Jaykishan Kolsawala, Shubhendu Pandey, Aadil Ansari, Bhuban Karki, Dipendra Rawat, Kamal Singh Airee, Prem Tamang, Ramnaresh Giri, Khagendra Joshi, Rit Gautam, Sundeep Jhora & Sunny Patel
Mahendranagar United :
Kushal Malla, Amar Singh Routela, Sagar Dhakal, Santosh Bhatta, Sharad Vesawkar, Deependra Chand, Mohammad Naveed, Avinash Bohara, Rohit Kumar Paudel, Dilip Nath, Siddhant Lohani, Md. Arif Sheikh, Shahab Alam, Sushil Khadka
CYC Attariya-
विकेटकीपर : J Kolsawala
बल्लेबाज : S Pandey, S Jhora, P Tamang, JS Thakuri
ऑलराउंडर : DS Airee
गेंदबाज : B Karki, Sunny Patel, R Giri, KS Airee, D Rawat
विकेटकीपर : Dilip Nath
बल्लेबाज : Sharad Vesawkar (c), S Anand, Rohit Kumar Paudel, Siddhant Lohani, A Sheikh
ऑलराउंडर : Mohammad Naveed, Amar Singh Routela
गेंदबाज : Sagar Dhakal, S Alam, Avinash Bohara