KTG vs MHU Dream11 Hindi Prediction, धानगढ़ी प्रीमियर लीग, Team News, Playing 11
Published on: Feb 21, 2019 6:48 pm IST|Updated on: Feb 21, 2019 6:48 pm IST
KTG vs MHU Dream11 Team|काठमांडू गोल्डन बनाम महेंद्रनगर यूनाइटेड
KTG vs MHU Dream11|Who Will Win Today Match
Dhangadi February 22 at 12:15 PM
KTG vs MHU Match Preview
Dhangadi Premier League के दूसरे क्वालीफायर मुकाबलें में Mahendranagar United की टीम का सामना Kathmandu Goldens की टीम से होगा। Mahendranagar United की टीम ने एलिमिनिटर मुकाबलें में Rupandehi Challengers की टीम को मात दी थी। जबकि पहले क्वालीफायर में Kathmandu Goldens की टीम को CYC Attariya के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
महेंद्रनगर ने दर्ज की थी शानदार जीत
Mahendrangar United की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम ने Rupandehi Challengers की टीम को महज एक विकेट से मात दी थी। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Babar Hayat पिछले मैच में रंग में नजर आए थें। जो की बड़े मैच से पहले टीम के अच्छी खबर है। वही विकेटकीपर बल्लेबाज Bhandari ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें।
टीम की गेंदबाजी इस सीजन बेहद शानदार रही है। पिछले मैच में भी गेंदबाजों ने टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। Lalit Bhandari ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Puneet Mehra ने भी तीन विकेट अपने नाम किए थें।
वापसी करना चाहेंगी काठमांडू
Kathmandu Goldens की बात की जाए तो टीम को पिछले दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इस मैच में हर हाल में वापसी करना चाहेंगी। टीम की बल्लेबाजी Attariya के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। Kathmandu की पूरी टीम महज 69 रनों पर सिमट गयी थी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम की जीत में गेंदबाजों ने बेहद अहम रोल अदा किया है। ऐसे में टीम एक बार फिर अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
KTG vs MHU Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
KTG vs MHU Playing 11
Kathmandu Goldens Playing 11
विकेटकीपर – Anil Kumar Sah
बल्लेबाज – G Malla, S Tamang
ऑलराउंडर – Yogendra Karki, Gaurav Tomar, Ankit Dabbas, Mahaboob Alam
गेंदबाज – Bikram Bhusal, Rasid Khan, Lalit Rajbanshi, Nandan Yadav, Surya Tamang
Mahendranagar United Playing 11
विकेटकीपर : Dilip Nath
बल्लेबाज : Sharad Vesawkar (c), A Sheikh, S Anand, RK Paudel,
ऑलराउंडर : Amar Singh Routela, Mohammad Naveed, S Lohani
गेंदबाज : Avinash Bohara, Sagar Dhakal, Shahab Alam
KTG vs MHU SQUAD
Kathamandu Goldens Squad – Jaykishan Kolsawala, Aadil Ansari, Bhuban Karki, Dipendra Rawat, Dipendra Singh Airee, Gyanendra Kunwar, Jitendra Singh Thakuri, Kamal Singh Airee, Khagendra Joshi, Prem Tamang, Ramnaresh Giri, Rit Gautam, Shubhendu Pandey, Sundeep Jora, Sunny Patel.
Mahendranagar United Squad – Amar Singh Routela, Sagar Dhakal, Santosh Bhatta, Avinash Bohara, Deependra Chand, Mohammad Naveed, Rohit Kumar Paudel, Dilip Nath, Siddhant Lohani, Kushal Malla, Md. Arif Sheikh, Shahab Alam, Sharad Vesawkar, Sushil Khadka
KTG vs MHU Dream11 Team
विकेटकीपर -विकेटकीपर के तौर पर Anil Kumar Sah सबसे अच्छे विकल्प होगें। Anil इस मैच में बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में G Malla, Rohit Paudel, A Sheikh, S Anand सबसे अच्छे विकल्प होगें। Malla पिछले मैचों में रंग में नजर आए है। ऐसे में ंवो इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ankit Dabbas, Mahboob Alam, Yogendra Karki, Mohammad Naveed सबसे अच्छे विकल्प होगें। Ankit Dabbas इस सीजन बेहद शानदार फॉर्म में नजर आए है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Lalit Rajbanshi, Nandan Yadav, Rashaid Khan, Avinash Bohara, Sagar Dhakal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Lalit ने पिछले मैच में चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Avinash Bohara का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है।