KAR vs BEN Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 21, 2019 5:11 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 11:58 am IST

KAR vs BEN Dream 11 Hindi Prediction | कर्नाटक बनाम बंगाल

KAR vs BEN Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Syed Mushtaq Ali Trophy 2019

Venue : DRIEMS Ground, Cuttack

Date & Time : 22 Feb 2019, 1:30 PM IST

 

KAR vs BEN Match Preview

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को कर्नाटक का सामना बंगाल से होगा. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही कर्नाटक ने टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है. पहले मुकाबले में कर्नाटक का सामना आसाम से हुआ था. जहाँ टीम ने आसाम को 15 रनों से हरा दिया.

 

कर्नाटक ने किया जीत के साथ आगाज

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने छह विकेट खोकर 169 रन बनाए. मनीष पांडे ने 39 गेंदों में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 74 रनों की पारी खेली. इसके बाद आसाम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 154 रन ही बना सकी.

आसाम की ओर से विकेटकीपर वासिकुर रहमान ने 62 और अहमद ने नाबाद 53 रनों की पारी खेली. मगर, टीम को जीत दिला नहीं सके. कर्नाटक की ओर से विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किये.’

 

बंगाल को भी मिली जीत 

दूसरी ओर, बंगाल ने भी टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ ही किया है. बंगाल का सामना कमजोर मिजोरम से हुआ था. इस मैच में टीम की ओर से अभिमन्यु ईश्वरन ने 56 गेंदों पर 107 रन ठोक डाले. जबकि श्रीवत्स गोस्वामी ने 33 गेंदों पर 55 रनों की बेजोड़ पारी खेली.

बंगाल ने चार विकेट खोकर 221 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मिजोरम की पूरी टीम महज 62 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी. लिहाजा, बंगाल को 159 रनों की बड़ी जीत मिली. बंगाल की तरफ से प्रयास बर्मन ने सबसे ज्यादा चार विकेट, प्रदीप्ता प्रमानिक को तीन विकेट मिले.

 

KAR vs BEN team News

Mayank Agarwal के गर्दन में दर्द है. इसलिए, वह पहले मैच में खेल नहीं पाए थे. खबरों की मानें तो दूसरा मैच भी मयंक अग्रवाल खेल नहीं सकेंगे. 

चूँकि, दोनों टीमों को पहले मैच में जीत मिली है. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना कम ही है. 

 

KAR vs BEN Squad

Bengal Squad:

Manoj Tiwary (c), Wriddhiman Saha (wk), Ashok Dinda, Shreevats Goswami (wk), Vivek Singh, Abhimanyu Easwaran, Writtick Chatterjee, Sayan Ghosh, Pradipta Pramanik, Kanishk Seth, Ishan Porel, Dwaipayan Bhattacharjee, Ritwik Chowdhury, Prayas Barman, Shahbaz Ahmed

 

Karnataka Squad:

Vinay Kumar, Manish Pandey (c), Abhimanyu Mithun, Mayank Agarwal, Karun Nair, Shreyas Gopal, KC Cariappa, Jagadeesha Suchith, Rohan Kadam, V Koushik, Sharath BR (wk), Prasidh Krishna, Krishnamurthy Siddharth, Manoj S Bhandage, Luvnith Sisodia

 

KAR vs BEN Playing 11

Karnataka :

विकेटकीपर : Sharath BR

बल्लेबाज :Manish Pandey (c), Rohan Kadam, Karun Nair, K Siddharth

ऑलराउंडर : Jagadeesha Suchith

गेंदबाज : KC Cariappa, Manoj S Bhandage,  Abhimanyu Mithun, P Krishna

 

Bengal

विकेटकीपर :Wriddhiman Saha

बल्लेबाज : Manoj Tiwary (c), Shreevats Goswami, Abhimanyu Easwaran, 

ऑलराउंडर : Kanishk Seth, Vivek Singh

गेंदबाज :  S Ghosh, A Dinda, P Barman, P Pramanik,  R Chowdhury

 

KAR vs BEN Dream 11 FAntasy Tips

विकेटकीपर : B Sharath कर्नाटक के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. इसलिए, W Saha इंजरी से वापस लौटे हैं. तो, उन्हें अपने लय में आने में समय लगेगा. वहीं, BR Sharath कर्नाटक की पारी की शुरूआत करते हैं. इसलिए, इन्हें ही टीम में लें.

बल्लेबाज : M Tiwary मिजोरम के खिलाफ 20 रन ही बना सके थे. लेकिन, इन्हें टीम में जरूर लें. A Easwaran ने मिजोरम के खिलाफ पहले मैच में ही 56 गेंदों पर 107 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

M Pandey भी शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद वह लगातार रन बना रहे हैं. पिछले मुकाबले मनीष ने 74 रनों की धुआंधार इनिंग खेली थी. K Nair और K Siddharth को टीम में ले सकते हैं. इस मैच में आप पांच बल्लेबाजों को लेकर उतरें.

ऑलराउंडर : Vinay Kumar गेंदबाजी में जरूर आपको फैंटसी अंक दिला सकते हैं.

गेंदबाज : A Mithun और J Suchith को आप कर्नाटक की ओर से ले सकते हैं. वहीं, बंगाल की तरफ से P Barman और P Pramanik को शामिल करें. प्रयास बर्मन ने पहले मैच में चार विकेट तो प्रमानिक ने तीन विकेट चटकाए थे.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से उपकप्तान हरमन हुई बाहर

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article