HYD vs UP Dream 11 Hindi Prediction सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 21, 2019 1:41 pm IST|Updated on: Feb 22, 2019 1:15 pm IST
HYD vs UP Dream 11 Hindi Prediction | हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश
HYD vs UP Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Syed Mushtaq Ali Trophy 2019
Venue : Palam B Stadium, Delhi
Date & Time : 22 Feb 2019, 2:00 PM IST
HYD vs UP match Preview
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का शानदार आगाज हो गया है. पहले मैच में ही कई बड़ी टीमों को उलटफेर का सामना करना पड़ा है. तो कुछ टीमों ने हमेशा की तरह अपना दबदबा बनाते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया.
खैर, शुक्रवार को हैदराबाद और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों टीमें एक-एक मैच खेल चुकी है. जिसमें यूपी और हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा.
यूपी को महाराष्ट्र ने पटका
आपको बता दें, पहले मैच में महाराष्ट्र का सामना यूपी से हुआ था. जहाँ महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाए.
जवाब में यूपी टीम 137 रनों पर ही सिमट गयी. टीम उत्तर प्रदेश से सामर्थ सिंह ने सबसे ज्यादा 61 गेंदों पर 93 रनों की बेजोड़ पारी खेली. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.
निजामों को पहले मैच में मिली हार
उधर, हैदराबाद का सामना पुड्डुचेरी से हुआ था. जहाँ हैदराबाद को करीबी मुकाबले में तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में पुड्डुचेरी ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट खोकर 159 रन बनाए.
जवाब में रायडू की अगुवायी वाली हैदराबाद की टीम 156 रन ही बना सकी. हैदराबाद टीम को घरेलू क्रिकेट में सबसे मजबूत टीमों में शुमार किया जाता है. लेकिन, पहले मुकाबले ही टीम को मुंह की खानी पड़ी.
टीम की ओर से अक्षत रेड्डी ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. तो, तन्मय अग्रवाल ने 19 गेंदों पर 31 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा.
HYD vs UP Team News
प्लेइंग इलेवन में बदलाव की कोई उम्मीद नही है.
HYD vs UP Squad
Hyderabad Squad:
Akash Bhandari, Ashish Reddy, Ambati Rayudu, Akshath Reddy, Bavanaka Sandeep, Kolla Sumanth, Mehdi Hasan, Chama V Milind, Tanmay Agarwal, Himalay Agarwal, Mohammed Siraj, Telukupalli Ravi Teja, Palakodeti Sairam, Rohit Rayudu, Jamalpur Mallikarjun (wk)
Uttar Pradesh Squad:
Suresh Raina, Akshdeep Nath (c), Ankit Rajpoot, Saurabh Kumar, Shubham Chaubey, Samarth Singh, Rinku Singh, Upendra Yadav (wk), Priyam Garg, Shiva Singh, Aryan Juyal, Mohsin Khan, Mohit Jangra, Yash Dayal, Nalin Mishra, Bobby Yadav
HYD vs UP Playing 11
Hyderabad:
विकेटकीपर : K Samarth
बल्लेबाज : T Agarwal, A reddy, R Rayudu, A Rayudu,
ऑलराउंडर : A Reddy, B Sandeep, A Bhandari
गेंदबाज : C Millind, M Siraj, M hasan
Uttar Pradesh
विकेटकीपर : U Yadav
बल्लेबाज : Samarth Singh, S Raina, A Nath, Rinku Singh, Priyam garg
ऑलराउंडर : Saurabh Kumar, Shiva Singh
गेंदबाज : Mohsin Khan, Bobby Yadav, Yash Dayal
HYD vs UP Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : Upendra Yadav ओपनर बल्लेबाज हैं. इसलिए, हमने इन्हें विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया है. वहीं, K Sumanth निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आते हैं. ऐसे में फैंटसी अंक मिलने के चांसेज कम हो जाते हैं.
बल्लेबाज : A Rayudu पहले मैच में नहीं चले. लेकिन, रायडू को टीम में अवश्य लें. आप उन्हें कप्तान भी बना सकते हैं. Akshath Reddy हैदराबाद के शानदार बल्लेबाज हैं. पहले मुकाबले में अक्षत ने नाबाद 69 रन बनाए थे.
तो Samarth Singh ने पहले मैच में 61 गेंदों पर 93 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. Rinku Singh दूसरे बल्लेबाज होंगे जिन्हें टीम में सकते हैं. रिंकू सिंह ने इस रणजी सीजन उत्तर प्रदेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे.
ऑलराउंडर : B Sandeep बैटिंग तो अच्छा करते ही हैं. आपको विकेट लेकर भी कुछ अंक दिला सकते हैं. Saurabh Kumar और Akshadeep Nath दूसरे और तीसरे खिलाड़ी होंगे, जिनकी जगह टीम में बनती है.
गेंदबाज : Mohsin Khan/ Bobby Yadav में से किसी एक को चुनें. M Siraj और A Bhandari गेंदबाज के तौर पर बेस्ट ऑप्शन है.
IND VS AUS: कंगारूओं के खिलाफ इन चार भारतीय शेरों ने किया बेस्ट प्रदर्शन