साउथ अफ्रीका को दोहरा झटका, श्रीलंका के खिलाफ घातक गेंदबाज़ फिलेंडर हुए बाहर
Published on: Feb 20, 2019 2:44 pm IST|Updated on: Feb 20, 2019 2:44 pm IST
श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ का पहला मैच हारने के बाद साउथ अफ्रीका को एक और झटका लगा है। उसकी टीम के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ वर्नोन फिलेंडर हार्मस्ट्रिंग की चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जिससे विरोधी श्रीलंका के ड्रेसिंग रूम ने थोड़ी राहत की सांस जरूर ली होगी।
Vernon Philander has been ruled out of the second Test between South Africa and Sri Lanka.
FULL STORY ⬇️https://t.co/KadKUfNkJe pic.twitter.com/1OzIxWEGhY
— ICC (@ICC) February 19, 2019
आईसीसी बेवसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, फिलेंडर विश्व टेस्ट रैंकिंग में चौथे नंबर के गेंदबाज हैं और अब वह 10-12 दिनों के लिए मैदान से बाहर रहेंगे।
मुल्डर होंगे फिलेंडर की जगह शामिल
फिलेंडर के स्थान पर 21 साल के गैर अनुभवी खिलाड़ी वियाम मुल्डर को टीम में शामिल किये जाने की संभावना है। आपको बता दें कि 33 वर्षीय फिलेंडर ने डरबन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए चार विकेट चटकाए थे। मेजबान टीम को इस मैच में श्रीलंका के हाथों एक विकेट से करीबी हार का सामना करना पड़ा था।
जिसमें श्रीलंका की तरफ से कुशल परेरा पांचवे पायदान पर बल्लेबाज़ी करते हुए 153 रनों की ऐतिहासिक मैच जीताऊ पारी खेली थी। इस तरह श्रीलंका पहली ऐसी टीम बनी जो SENA देशों ( साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ) को मिलाकर चौथी पारी में 300 से अधिक रनों का पीछा करते हुए जीत दर्ज़ करने वाली पहली एशियाई टीम बनी।