MAH vs UP Dream11 Hindi Prediction, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, Team News, Playing 11
Published on: Feb 20, 2019 11:06 am IST|Updated on: Feb 20, 2019 6:23 pm IST
MAH vs UP Dream11 Team|महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश
MAH vs UP Dream11|Who Will Win Today Match
Delhi February 21 at 10:00 AM
MAH vs UP Match Preview
Syed Mushtaq Ali Trophy के ग्रुप E के पहले मैच में Maharashtra की टीम का सामना Uttar Pradesh की टीम से होगा। दोनों ही टीमें कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है।
Uttar Pradesh की टीम का प्रदर्शन हाल में रणजी ट्रॉफी में शानदार रहा था। वही, Rahul Tripathi की कप्तानी में खेल रही Maharashtra की टीम टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करना चाहेंगी।
स्टार खिलाडियों की मौजूदगी में मजबूत नजर आ रही यूपी
Uttar Pradesh की बात की जाए तो टीम इस ट्रॉफी की दावेदारों में से एक है। टीम का लाइनअप इस सीजन काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम की बल्लेबाजी पर नजर ड़ालें तो Suresh Raina, Rinku Singh, Akshdeep Nath जैसे बल्लेबाजों की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी काफी मजबतू नजर आती है। Suresh Raina टी20 स्पेशलिस्ट के तौर पर जानें जाते है। वही, Rinku Singh हाल में रणजी सीजन में काफी रन बनाए है।
जबकि Uttar Pradesh की गेंदबाजी की अगुवाई तेज गेंदबाज Ankit Rajpoot करेंगें। जबकि उनका साथ देने के जिम्मेदारी Mohsin Khan, Mohit Jangra, Yash Dayal जैसे गेंदबाजों पर होगी। ऐसे में टीम टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी।
बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी महाराष्ट्र
वही, Maharashtra की टीम Uttar Pradesh के मुकाबलें कमजोर नजर आती है। लेकिन टीम में Ankit Bawne, Rahul Tripathi जैसे शानदार खिलाड़ी है। जो अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते है। Maharashtra की टीम का प्रदर्शन रणजी सीजन में कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में टीम इस टूर्नामेंट में खुद को साबित करना चाहेंगी।
वही, गेंदबाजी में टीम के पास Samad Fallah, Satyajeet Bachhav जैसे अच्छे गेंदबाज टीम के पास मौजूद है। जो टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते है।
MAH vs UP Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
MAH vs UP Playing 11
Maharashtra Playing 11
विकेटकीपर – N Naik
बल्लेबाज – Rahul tripathi, Ankit Bawne, Ruturaj Gaikwad,(Doubt : Vijay Zol)
ऑलराउडंर – S Gugale, D Himganekar
गेंदबाज – S Fallah, S Bachhav,H Walunj, (Doubt : V Gite)
Uttar Pradesh Playing 11
विकेटकीपर – U Yadav
बल्लेबाज – Suresh Raina,A Nath, Rinku Singh, Samarth Singh, (Doubt : P Garg)
ऑलराउंडर – Saurabh Kumar
गेंदबाज – Ankit Rajpoot, Mohsin Khan, Yash Dayal/Mohit Jangra
MAH vs UP SQUAD
Maharashtra Squad – Samad Fallah, Vijay Zol, Rohit Motwani, Ankit Bawne, Satyajeet Bachhav, Rahul Tripathi(c), Nikhil Naik, Swapnil Gugale, Naushad Shaikh, Ruturaj Gaikwad, Divyang Himganekar,Vishal Gite, Hitesh Walunj.
Uttar Pradesh Squad – Suresh Raina, Akshdeep Nath(c),Ankit Rajpoot, Saurabh Kumar, Shubham Chaubey, Samarth Singh, Rinku Singh, Upendra Yadav, Priyam Garg, Shiva Singh, Aryan Juyal, Mohsin Khan, Mohit Jangra, Yash Dayal, Nalin Mishra.
MAH vs UP Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Upendra Yadav बेहतर विकल्प होगें। Upendra के पास बड़े शॉट्स लगाने का माद्दा है। ऐसे में वो इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Suresh Raina, Rinku Singh, Rahul tripathi, Ankit Bawne, सबसे अच्छे विकल्प होगें। Suresh Raina इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है। वही, Rahul Tripathi भी इस मैच में अहम रोल अदा कर सकते है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Akshdeep Nath, Saurabh Kumar सबसे अच्छे विकल्प होगें। Akshdeep Nath बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेदबाजी में Ankit Rajpoot, Mohsin Khan, Samad Fallah, Satyajeet Bachhav सबसे बेहतर विकल्प होगें। Ankit Rajpoot इस समय बेहद शानदार फॉर्म में मौजूद है।