IND vs AUS, 1st T20 : जसप्रीत बुमराह और चहल लगा सकते हैं ‘विकेटों का पचासा’, जानें कौन है सबसे ज्यादा करीब

Published on: Feb 19, 2019 11:53 am IST|Updated on: Feb 19, 2019 11:57 am IST

24 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. भारतीय दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 2 टी20 मैच और पांच वनडे खेलने हैं. बहरहाल, पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा.

टीम इंडिया का हुआ ऐलान

टीम इंडिया ने 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी हुई है. तो कुछ खिलाड़ियों का टीम से पत्ता भी कटा है. न्यूजीलैंड दौरे से आराम लेने वाले जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. तो कोहली भी एक बार फिर नीली जर्सी में टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरेंगे.

मयंक मारकंडे को मिला मौका

मुंबई इंडियंस के युवा स्पिनर मयंक मारकंडे को टीम में तरजीह मिली है. वहीं, खलील अहमद को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. खैर, पहला टी20 मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया के दो गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का पचासा लगा सकते हैं. आइये एक नजर डालते हैं इन दो गेंदबाजों पर :

 

1) जसप्रीत बुमराह :

बुमराह ने अब तक भारत के लिए 40 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने 48 विकेट झटके हैं. बुमराह की गेंदबाजी औसत लगभग 20 का रहा है.

Credit : AFP

ऐसे में अगर, वह पहले टी20 मैच में ही दो विकेट लेते हैं. तो भारत के लिए टी20 मैचों में 50 विकेट हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. बता दें, अश्विन ने सबसे ज्यादा 52 विकेट चटकाए हैं.

2) युजवेंद्र चहल :

दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर के नाम महज 29 मैचों में ही 45 विकेट दर्ज है. विकेटों का अर्धशतक पूरा करने के लिए चहल को पांच विकेट लेने होंगे. हालांकि, चहल ये कारनामा पहले मैच में भी कर सकते हैं.

Credit : BCCI Images

बता दें, युजवेंद्र चहल एक मैच में 25 रन देकर छह विकेट भी हासिल कर चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू में किया था. देखने वाली बात होगी कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह का जलवा देखने को मिलेगा या फिर चहल की फिरकी का जादू?

IN-Y vs SA-Y Dream11 Hindi Prediction, पहला यूथ टेस्ट, Team News, Playing 11

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article