SL-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction तीसरा वनडे Match Preview, Team News, Playing 11

Published on: Feb 16, 2019 2:26 pm IST|Updated on: Feb 17, 2019 11:11 am IST

SL-W vs SA-W Dream11 Hindi Prediction | श्रीलंका विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस

SL-W vs SA-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Sri Lanka Women Tour of South Africa

Venue : Senwes Park, Potchefstroom

Date & Time : 17 Feb 2019, 1:30 PM IST

 

SL-W vs SA-W Match Preview

श्रीलंका विमेंस क्रिकेट टीम का निराशाजनक साउथ अफ्रीका दौरा खत्म होने जा रहा है. पहले टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से हारना पड़ा. इसके बाद टीम की हार का सिलसिला वनडे सीरीज में भी जारी रहा. अब तक दो मुकाबले खेले गये हैं. और दोनों में मेजबान साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को हराकर वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

ऐसे में तीसरे वनडे में चमारी अट्टापट्टू की अगुवायी वाली श्रीलंका की टीम बस अपनी लाज और साख बचाने के लिए मैदान में उतरेगी. इस पूरे दौरे पर कप्तान चमारी अट्टापट्टू का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. यही वजह हार का कारण भी बना.

हालाँकि, दूसरे वनडे में उन्होंने जरूर 94 रनों की बेजोड़ पारी खेली. लेकिन,फॉर्म में आते-आते शायद अट्टापट्टू ने देर कर दी. इस सीरीज से सबके लेने के लिए श्रीलंका के पास काफी कुछ है.

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया है. सुन लुस का फॉर्म में आना, डेन वेन निकर्क का शतक लगाना या फिर मरिजाने कैप्प का हमेशा की तरह ऑलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाना.

कुल मिलाकर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम दोनों सीरीज जीत की असली हकदार थी, और इसमें सफल भी हुईं. तीसरा वनडे मैच रविवार को खेला जाएगा. जहाँ सुन लुस की अगुवाई में साउथ अफ्रीका श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ़ करने उतरेगी.

 

SL-W vs SA-W team News

साउथ अफ्रीका की कप्तान Dan Van Niekerk सीरीज से बाहर हो चुकी हैं. उनकी जगह कप्तानी Sunn Luus कर रही हैं. 

 

SL-W vs SA-W Playing 11

Sri Lanka Women:

विकेटकीपर : Prasadani Weerakkody

बल्लेबाज : Nilakshi de Silva, Harshitha Madavi, Anushka Sanjeewani

ऑलराउंडर : Chamari Attapatu (c), Shashikala Siriwardene

गेंदबाज  : O Ranasinghe,  Udeshika Prabodhani, I Ranaweera, Achini Kulasuriya

 

South Africa Women

विकेटकीपर : Faye Tunnicliffe

बल्लेबाज : Lara Goodall, M du Preez, Laura Wolvaardt, Andries Steyn

ऑलराउंडर : S Luus, Marizanne Kapp

गेंदबाज : Shabnam Ismail, Masabata Klaas, T Sekhukhune

 

SL-W vs SA-W Full Squad

South Africa Women:

Laura Wolvaardt, Mignon du Preez, Lara Goodall, Shabnim Ismail, Marizanne Kapp, Saarah Smith, Tumi Sekhukhune, Sune Luus, Nadine de Klerk, Faye Tunnicliffe (wicket-keeper), Masabata Klaas, Andrie Steyn.

 

Sri Lanka Women :

Shashikala Siriwardene, Prasadani Weerakkody,  Achini Kulasuriya, Imalka Mendis, Kavisha Dilhari, Tharika Sewwandi, Umesha Thimashini,Nilakshi de Silva,Chamari Athapaththu (c), Udeshika Prabodhani, Inoka Ranaweera, Oshadi Ranasinghe,  Hasini Perera, Harshitha Madavi, Anushka Sanjeewani (wk),

 

SL-W vs SA-W Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : P Weerakkody को टीम में लें. इसके पीछे की वजह ये है कि वीराकोडी पारी की शुरूआत करती हैं. ऐसे में आपको फैंटसी अंक मिल सकते हैं. वहीं, F Tunnicliffe निचले ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आती हैं.

बल्लेबाज : A Sanjeevani ने पिछले मुकाबले में 46 रन बनाए थे. वहीं, H Madavi ने 30 रनों का योगदान दिया था. साउथ अफ्रीका की ओर से L Wolvaardt ने फॉर्म में वापसी करते हुए दूसरे वनडे में 64 रन बनाए थे.

तो वहीं, L Goodall ने भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में आप चार बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर को साथ लेकर चलें.

ऑलराउंडर : C Atapattu ने पिछले मैच में 78 गेंदों पर 94 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. तो, M Kapp ने नाबाद 34 गेंदों में 69 रन बनाए थे. इसके अलावा कैप्प ने दो विकेट भी झटके थे. S Luus और Shashikala Siriwardane में से किसी एक को चुन सकते हैं.

गेंदबाज : T Sekhukhune लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं. दो विकेट उन्होंने चटकाए हैं पिछले मैच में. O Ranasinghe और I Ranaweera एक अच्छी विकल्प हो सकती हैं.

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article