BK vs MHU Dream11 Hindi Prediction, धानगढ़ी प्रीमियर लीग, Team News, Playing 11
Published on: Feb 13, 2019 6:03 pm IST|Updated on: Feb 13, 2019 6:03 pm IST
BK vs MHU Dream11 Team|बिराटनगर किंग्स बनाम महेंद्रनगर यूनाइटेड
BK vs MHU Dream11|Who Will Win Today Match
Dhangadi February 14 at 12:45 PM
BK vs MHU Match Preview
अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज आत्मविश्वास से भरी नजर आ रही Biratnagar Kings की टीम अपने अगले मुकाबलें में Mahendranagar United से भिड़ेंगी।
Mahendranagar की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Kathmandu Goldens के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इस मुकाबलें में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी। वही, Biratnagar Kings की टीम अपनी जीत की लय को इस मैच में कायम रखना चाहेंगी।
जीत से बढ़ा है बिराटनगर का आत्मविश्वास
Biratnagar Kings की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन पिछले मैच में बेहद शानदार रहा था। टीम के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते टीम 104 रनों के लक्ष्य का भी बचाव करने में सफल रही थी। टीम के कप्तान Karan KC ने अपने चार ओवरों में महज 6 की इकॉनमी से रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थें। वही, Avinash Yadav ने महज 10 रन देकर चार विकेट चटकाए थें।
हालांकि टीम की बल्लेबाज Dhanngadi Stars के खिलाफ काफी संघर्ष करते हुए नजर आए थें। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर खेलने में नाकाम रहा था। टीम की ओर से सबसे अधिक रन Avinash Yadav ने 27 रन बनाए थें।
जीत की पटरी पर वापिस लौटना चाहेंगें महेंद्रनगर यूनाइटेड
वही,दूसरी तरफ Mahendrangar की टीम को अपने आखिरी मुकाबलें में Kathmandu Goldens के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम की बल्लेबाजी अपने खेलें दोनों ही मुकाबलें में बेहद निराशाजनक रही है। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी थी। ऐसे में टीम अपने बल्लेबाजों से इस मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी।
हालांकि टीम के गेंदबाजों ने जरुर अबतक दोनों ही मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन किया है। Mohammad Naveed की अगुवाई में टीम क गेंदबाजों ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है।
BK vs MHU Team News
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
BK vs MHU Playing 11
Biratnagar Kings Playing 11
विकेटकीपर :Asif Sheikh
बल्लेबाज : P Baskota, H Shah, K Bhurtel, A Pathan, R P Magar
ऑलराउंडर : Karan KC, (Doubt :S Shukla)
गेंदबाज : Avinash Yadav, S Sheikh, S Bhari, K Mahato
Mahendranagar United Playing 11
विकेटकीपर – Dilip Nath
बल्लेबाज – S Vesawkar, R K Paudel,S Lohani, A Sheikh, S Anand
ऑलराउंडर – M Naveed, A S Routela
गेदबाज – S Dhakal, A Bohara,K Malla
BK vs MHU SQUAD
Biratnagar Squad – Karan KC, Md. Aasif Sheikh, Kushal Bhurtel, Prithu Baskota, Kishor Mahato, Sushan Bhari, Hari Shankar Sah, Md.Samsad Sheikh,Rajesh Pulami Magar, Arjun Adhikari, Amrit Gurung, Trit Raj Das, Suwash Ayer.
Mahendranagar United Squad – Amar Singh Rautela, Avinash Bohara, Deependra Chand, Dilip Nath, Kushal Malla, Md. Arif Sheikh, Mohammad Naveed (O), Rohit Kumar Paudel, Sagar Dhakal, Santosh Bhatta, Shahab Alam, Sharad Vesawkar, Siddhant Lohani & Sushil Khadka
BK vs MHU Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Dilip Nath अच्छी चॉइंस होगें। Dilip बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आते है। ऐसे में वो बल्ले से अहम योगदान दे सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sharad Vesawkar, Siddhant Lohani,Pulami Magar, Prithu Baskota, Rohit Paudel सबसे अच्छे विकल्प होगें। Sharad Vesawkar ने पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Karan KC, Mohammad Naveed सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Karan KC ने पिछले मुकाबलें में शानदार गेंदबाजी की थी। वही, Naveed भी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Avinash Bohara, Avinash Yadav, Sushan Bhari सबसे अच्छे विकल्प होगें। Avinash Yadav ने पिछले मैच में चार विकेट के साथ बल्ले से भी अहम योगदान दिया था। वही, Bhari ने भी अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।