CC vs WAR Dream 11 Team मोमेंटम वनडे कप 2019 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 7, 2019 12:21 pm IST|Updated on: Feb 8, 2019 11:59 am IST
CC vs WAR Dream 11 Team | केप कोबराज बनाम वॉरियर्स
CC vs WAR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Momentum One Day Cup 2019
Venue : Boland Park, Paarl
Date & Time : 8 Feb 2019, 5:00 PM IST
CC vs WAR Match Preview
कल से साउथ अफ्रीका में मोमेंटम वनडे कप शुरू होने जा रहा है. 8 फरवरी से लेकर ये टूर्नामेंट 31 मार्च तक चलेगा. इस घरेलू टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका के कई बड़े क्रिकेटर्स भी अपने-अपने घरेलू टीम की ओर से खेलते दिखेंगे.
वैसे भी, पाकिस्तान के साथ साउथ अफ्रीका का टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खत्म हो गयी है. ऐसे में बड़े स्टार की मौजूदगी से इस टूर्नामेंट में काफी दर्शक जुट सकते हैं.
क्या है ये मोमेंटम वनडे कप?
गौरतलब है कि मोमेंटम वनडे कप साउथ अफ्रीका का सबसे पुराना घरेलू टूर्नामेंट में से एक है. इसकी शुरूआत साल 1981-82 में हुई थी. डबल राउंड रोबिन के आधार पर मोमेंटम वनडे कप खेला जाता है. जिसमें छह टीमें हिस्सा लेती हैं.
क्वार्टरफाइनल और फाइनल मिलाकर, इस टूर्नामेंट में कुल 32 मैच खेले जाते हैं. जीतने वाली टीम को 4 अंक मिलते हैं. जबकि बेनतीजे वाले मैच में दोनों टीमों को 2-2 अंक मिलते हैं.
पिछले सीजन दो टीमें बनी थी चैंपियन
पिछले सीजन डॉलफिंस और वॉरियर्स की टीम संयुक्त रूप से चैंपियन बनी थी. दरअसल, बारिश के कारण फाइनल मैच को रद्द करना पड़ा था. पीटर मलान ने सबसे ज्यादा 615 रन बनाए थे तो स्पिनर तबरेज शामसी ने सबसे ज्यादा 26 विकेट हासिल किये थे.
कोबराज और वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला
खैर, मोमेंटम वनडे कप का पहला मैच केप कोबराज और वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा. केप कोबराज की कप्तानी जेपी डुमिनी कर रहे हैं तो वहीं वॉरियर्स की कमान क्वेशाइल के हाथों में है. देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम जीत के साथ टूर्नामेंट का शानदार आगाज करती है.
CC vs WAR team News
Cape Cobras:
JP Duminy कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. इसलिए, केप कोबराज की कप्तानी Dane Piedt करेंगे.
Tladi Bokako चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
Dayyaan Galiem और Mthiwekhaya चोटिल हैं, तो वह ये मैच नहीं खेलेंगे.
Tladi Bokako और Dane Paterson की जोड़ी गेंदबाजी विभाग संभालेंगे.
Warriors ने 13 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है.
CC vs WAR Full Squad
Cape Cobras Squad:
Dane Piedt (c), David Bedingham, Tladi Bokako, Isaac Dikgale, JP Duminy, Zubayr Hamza, George Linde, Janneman Malan, Pieter Malan, Akhona Mnyaka, Dane Paterson, Jason Smith, Kyle Verreynne.
Warriors Squad:
Sinethemba Qeshile (C), Gihahn Cloete, Andrew Birch, Christiaan Jonker , Magala, Vallie, Nyaku, Kaber, Sipamla, Marais, Langa, Breetzke, JJ Smuts
CC vs WAR Playing 11
Cape Cobras:
विकेटकीपर : Kyle Verreynne
बल्लेबाज : I Dikgale, J Malan, P Malan, Z Hamza, D Bedingham
ऑलराउंडर :J Smith, G Linde
गेंदबाज : Dane Piedt, Dane Paterson, T Bokaka
Warriors
विकेटकीपर :S Qeshile
बल्लेबाज :G Cloete M Marais, C Jonker, MY Vallie, M Breetzke
ऑलराउंडर : JJ Smuts, O Nyaku/ T Kaber
गेंदबाज : A Birch, L Sipmala, S Langa, S Magala
CC vs WAR Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : K Verreynne सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इस बल्लेबाज ने चार दिवसीय सीरीज की 10 पारियों में 583 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 31 कैच और दो स्टम्पिंग भी किये थे.
बल्लेबाज : P Malan ने पिछली फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा 821 रन बनाए थे. तो वहीं, D Bedingham ने केप कोबराज के लिए 609 रन बनाए थे. कोबराज के बल्लेबाज फॉर्म में हैं तो आप अपनी टीम में कोशिश कीजिये कि इसी टीम का खिलाड़ी हो.
J Malan ने भी चार दिवसीय सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 564 रन ठोके थे. C Jonker बीपीएल से लौट आए हैं. और वॉरियर्स की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी जोंकर के कंधों पर टिकी होंगी. G Cloete ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी.
ऑलराउंडर : J Smuts वॉरियर्स के सबसे बेस्ट ऑलराउंडर हैं. आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वहीं, Jason Smith ने पिछले टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 461 रन बनाए थे. साथ ही 11 विकेट भी उन्होंने लिए थे.
गेंदबाज : D Piedt पिछले टूर्नामेंट के लीडिंग विकेटटेकर थे. उन्होंने सबसे ज्यादा 54 विकेट झटके थे. तो वहीं, D Paterson के नाम 34 विकेट रहे थे.
आप L Sipmala को भी टीम में शामिल करें. इस युवा तेज गेंदबाज को हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था. लुथो सिपमाला ने बढ़िया गेंदबाजी भी की थी.