टिम सीफर्ट के तूफान में उड़ी टीम इंडिया, पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने दी करारी शिकस्त
Published on: Feb 6, 2019 4:21 pm IST|Updated on: Feb 6, 2019 4:21 pm IST
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 80 रनों से हरा दिया।
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में 84 रनों की लाजवाब पारी खेली। वही, टिम सउदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड ने बनाई सीरीज में बढ़त
वनडे सीरीज 1-4 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की है। टीम ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम को 80 रनों से रौंद दिया। टॉस जीत कर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
100 comes up in the 11th over as Seifert also survives a chance in the outfield. Racing along with Williamson. LIVE scoring | https://t.co/Dbnn1dR7t6 #NZvIND ?= @PhotosportNZ pic.twitter.com/VO8nNszTSb
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) February 6, 2019
लेकिन रोहित शर्मा के इस फैसले को टिम सीफर्ट और कॉलिन मुनरो ने बहुत जल्द गलत साबित कर दिया। टिम सीफर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 43 गेंदों में 84 रन की पारी खेली। वही, मुनरो और केन विलियमसन ने भी बल्ले से बेहद अहम योगदान दिया।
बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप
220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के कप्तान रोहित शर्मा महज एक रन बनाकर चलते बनें। वही, शिखर धवन और विजय शंकर अपनी शानदार शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सकें।
New Zealand send India to their biggest T20I defeat!
The visitors are bowled out for 139 in Wellington after Tim Seifert's 84 helped set up a crushing 80 run win for the Blackcaps!#NZviND scorecard ➡️ https://t.co/TTixTOEQaM pic.twitter.com/W8gh3ufYlg
— ICC (@ICC) February 6, 2019
इसके बाद भारतीय टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और 19.2 ओवरों में पूरी भारतीय टीम महज 139 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से निकले जिन्होनें 31 गेंदों में 39 रन की पारी खेली।
India have a long way to go in the remaining 10 overs of their chase. The visitors have been reduced to 72/4, needing 148 more to win with MS Dhoni and Dinesh Karthik in the middle.#NZvIND LIVE ➡️ https://t.co/TTixTOEQaM pic.twitter.com/OfgeGQ4fID
— ICC (@ICC) February 6, 2019
रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी हार
भारतीय टीम की यह रनों के लिहाज से अबतक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर नाकाम रहा। सीरीज का दूसरा टी20 मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।