HBH vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Feb 6, 2019 11:46 am IST|Updated on: Feb 6, 2019 12:31 pm IST
HBH vs MLR Dream11 Team|होबार्ट हरिकेंस बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स
HBH vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match
Hobart February 07 at 2:00 PM
HBH vs MLR Match Preview
Big Bash League के 52वें मुकाबलें में शानदार फॉर्म में चल रही Hobart Hurricanes की टीम का सामना Melbourne Renegades से होगा। Hobart की टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है।
टीम 12 मैचों में 9 जीत के साथ पॉइंटस टेबल में टॉप पर काबिज है। वही, Melbourne Renegades की टीम 13 मैचों में 8 जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है।
पिछली हार को भुलना चाहेंगी होबार्ट हरिकेंस
Hobart Hurricanes की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 12 मैचों में 9 में जीत हासिल की है। जबकि महज 3 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। टीम के टॉप ऑर्डर ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है। खासतौर पर D’Archy Short ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। वही, Matthew Wade का बल्ला भी जमकर चला है।
वही, गेंदबाजी में Jofra Archer , James Faulkner, David Moody ने बढिया गेंदबाजी की है। हालांकि पिछले मैच में James Faulkner ने पिछले मैच में 3 ओवर में बिनी किसी विकेट के 37 रन दिख थें।
जीत की लय कामय रखना चाहेंगी मेलबर्न रेनेगेड्स
Melbourne Renegades की ने अपने आखिरी मैच में Sydney Thunder को एकतरफा मुकाबलें में मात दी थी। टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए Sydney की टीम को महज 113 रन पर ऑलआउट किया था।
Kane Richardson ने अपनी शानदार लय को जारी रखतें हुए तीन विकेट अपने नाम किए थें। वही, Cameron Boyce ने महज 17 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थें।
वही, बल्लेबाजी में टीम का टॉप ऑर्डर पिछले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। Cameron Boyce ने पिछले मैच में 51 रन की शानदार पारी खेली थी। वही, Mohammad Nabi ने भी आखिरी मैच में महत्वपूर्ण पारी खेली थी।
HBH vs MLR Team News
James Faulkner चोट के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। उनकी जगह Riley Merdith को टीम में शामिल किया गया है।
Qais Ahmad को Jarrod Freeman की जगह टीम में शामिल किया गया है।
Marcus Harris इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।
HBH vs MLR Playing 11
Hobart Hurricanes Playing 11
विकेटकीपर : Matthew Wade
बल्लेबाज : D Arcy Short, George Bailey, Ben McDermott, Caleb Jewell
ऑलराउंडर : Simon Milenko
गेंदबाज : Jofra Archer, David Moddy, Riley Meredith,(Doubt : Qais Ahmed, Clive Rose)
Melbourne Renegades Playing 11
विकेटकीपर : Sam Harper
बल्लेबाज : Aaron Finch, Tom Cooper, Marcus Harris, (Doubt : M Harvey)
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Dan Christian, Chris Tremain, (Doubt : Beau Webster)
गेंदबाज : Kane Richardson, Harry Gurney, Cameron Boyce
HBH vs MLR SQUAD
Hobart Hurricanes Squad – Matthew Wade(c), Qais Ahmad, Jofra Archer, George Bailey, Alex Doolan, Caleb Jewell, Ben McDernott, Riley Meredith, Simon Milenko, David Moody, Tom Rogres, Clive Rose, D’Archy Short.
Melbourne Renegades Squad – Aaron Finch(c), Cameron Boyce, Dan Christian, Tom Cooper, Harry Gurney, Sam Harper, Marcus Harris, Mackenzie Harvey, Jon Holland, Mohammad Nabi, Kane Richardson, Chris Tremain, Jack Wildermuth.
यह भी पढ़े – जेसन होल्डर के निलंबन के बाद कीमो पॉल को किया गया विंडीज टीम में शामिल
HBH vs MLR Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Matthew Wade सबसे अच्छे विकल्प होगें। Wade ने इस सीजन शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में भी उन्होनें 88 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Aaron Fich, Marcus Harris, D’Archy Short, Ben McDernott, George Bailey सबसे अच्छे विकल्प होगें। Short ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है। वही, Aaron Fich ने भी कुछ अच्छी पारियां खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dan Christian, Mohammad Nabi सबसे अच्छे विकल्प होगें। Dan Christian ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनो से शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jofra Archer, Riley McDernott, Kane Richardson, Cameron Boyce सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Cameron Boyce ने बेहद किफायती गेंदबाजी की है वही, पिछले मैच में उन्होने अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। Kane Richardson के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट है।