SL-W VS SA-W Dream 11 तीसरा टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Feb 5, 2019 11:43 am IST|Updated on: Feb 6, 2019 11:56 am IST
SL-W VS SA-W Dream 11 Team | श्रीलंका विमेंस बनाम साउथ अफ्रीका विमेंस
SL-W VS SA-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Sri Lanka Women tour of South Africa
Venue : SuperSport Park, Centurion
Date & Time : Feb 06, 2019, 5:30 PM IST
SL-W VS SA-W Match Preview
श्रीलंकन क्रिकेट का बुरा दौर जारी है. चाहे वो महिला क्रिकेट हो या पुरूष क्रिकेट. टीम लगातार सीरीज हार रही है. बीते दिनों दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से क्लीन स्वीप किया. तो दूसरी ओर, श्रीलंका की महिला टीम भी साउथ अफ्रीका के हाथों तीन मैचों की टी20 सीरीज में पिट गयी है.
साउथ अफ्रीका ने किया सीरीज पर कब्जा
अब तक दो मैच खेले गये हैं, और दोनों मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया है. पहले मैच में सात विकेट से पिटने के बाद श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में भी दो विकेटों की हार मिली. इस जीत के साथ ही डेन वेन निकर्क की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया.
ICYMI: Luus shines as Proteas women clinch T20 series https://t.co/0Tpnp9HVqx#ProteasWomen #AlwaysRising #SAvSL pic.twitter.com/jN5ZVDh7PX
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 4, 2019
सुन लुस की शानदार वापसी
इस जीत में स्पिनर सुन लुस का अहम योगदान रहा, जिन्होंने कमबैक करते ही पांच विकेट चटकाए. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने अपने सभी विकेट खोकर 105 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.
#CSAnews @SuneLuus reflects on nail-biting series clincher https://t.co/P6ySXSkUPa #ProteasWomen #AlwaysRising pic.twitter.com/3qnyF2iuuN
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) February 4, 2019
कप्तान निकर्क ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. वहीं, श्रीलंका की ओर से शशिकला सिरिवर्द्ने ने सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 38 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में साउथ अफ्रीका की सुन लुस ने 14 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीं, मरिजाने कैप को भी तीन विकेट मिले.
SL-W VS SA-W Team News
L Lee को अब तक टी20 मैच से बेंच पर रखा गया है. तो हो सकता है इस मैच में कप्तान निकर्क उन्हें मौका दे दें.
श्रीलंका टीम पहले ही दो मैच हार चुकी है. ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है.
SL-W VS SA-W head to head
श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 11 टी20 मैच खेले गये हैं. जिसमें आठ मुकाबलों में अफ्रीकी टीम ने जीत हासिल की है. जबकि तीन मौकों पर श्रीलंका को जीत मिली है. आखिरी बार श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका को 2016 महिला टी20 विश्व कप में हराया था.
SL-W vs SA-W Full Squad
South Africa Women Squad:
Dané van Niekerk (c), Suné Luus, Lizelle Lee, Tazmin Brits, Mignon du Preez, Lara Goodall, Shabnim Ismail, Marizanne Kapp, Saarah Smith, Tumi Sekhukhune, Zintle Mali, Faye Tunnicliffe (wk), Masabata Klaas, Nadine de Klerk.
Sri Lanka Women Squad:
Shashikala Siriwardene, Chamari Athapaththu (c), Udeshika Prabodhani, Inoka Ranaweera, Oshadi Ranasinghe, Prasadani Weerakkody, Nilakshi de Silva, Hasini Perera, Harshitha Madavi, Anushka Sanjeewani (wk), Achini Kulasuriya, Imalka Mendis, Kavisha Dilhari, Tharika Sewwandi
SL-W VS SA-W Playing 11
South Africa Women:
विकेटकीपर : Faye Tunnicliffe (wk)
बल्लेबाज : Lara Goodall, Tazmin Brits, S Smith
ऑलराउंडर : M Kapp, D V Niekerk, ND Klerk
गेंदबाज : Shabnam Ismail, Tumi Sekhukhune , M Klass, S Luus
Sri Lanka Women :
विकेटकीपर : Anushka Sanjeewani (wk)
बल्लेबाज : I Mendis, Hasini Perera, N de Silva
ऑलराउंडर : C Athapaththu, S Siriwardene, Umesha Thimashini
गेंदबाज : U Prabodhani, I Ranaweera, O Ranasinghe, A Kalasuriya
SL-W VS SA-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : साउथ अफ्रीका की विकेटकीपर S Tunniecliffe को ही टीम में लें. A Sanjeevani बल्ले से फ्लॉप रही हैं.
बल्लेबाज : H Perera श्रीलंका की बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. ND Silva/I Mendis में से किसी एक को टीम में शामिल करें. मेजबान टीम की ओर से T brits और L Goodall बेहतरीन ऑप्शन हैं.
ऑलराउंडर : C Atapattu ने बल्ले और गेंद से अब तक निराश ही किया है. बाजवूद इसके अटापट्टू को टीम में लें. D Van Niekerk शानदार फॉर्म में चल रही हैं.
पहले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद निकर्क ने दूसरे मैच में 33 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली. M Kapp ने पिछले मुकाबले में तीन विकेट अपने नाम किये थे. S Siriwardane ने पिछले मैच में 38 रनों की अच्छी पारी खेली थी.
गेंदबाज : गेंदबाजी में S Luus परफेक्ट हैं. पिछले मुकाबले में सुन ने पांच विकेट लेकर शानदार कमबैक किया था. S Ismail और T Sekhukhune में से किसी एक पेसर को ले सकते हैं. श्रीलंका की ओर से U Prabodhani विकेट दिला सकती हैं.
पहले टी20 में कुछ इस तरह से नजर आएंगी टीम इंडिया, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन