ICC वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे स्थान पर कायम, कोहली-बुमराह टॉप पर बरकरार

Published on: Feb 4, 2019 1:33 pm IST|Updated on: Feb 4, 2019 1:33 pm IST

टीम इंडिया ICC की सोमवार को जारी हुई ताजा वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर कायम है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया है। भारत 122 अंकों के साथ इस स्थान पर पहुंचा है। भारत ने सीरीज के बाद एक रैंटिंग पॉइंट भी हासिल किया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतीं। आपको बता दें कि वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम सबसे ऊपर है। उसके 126 अंक है।

विराट और बुमराह अभी भी नंबर-1

इसके साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली भी दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज के स्थान पर कायम हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी वनडे अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी 3 स्थान का फायदा मिला है। वो बल्लेबाजों की लिस्ट में 17वें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं।

Credit : India Today

ट्रेंट बोल्ट को मिला फायदा

इसके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी फायदा हुआ है। बोल्ट ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए थे। वो गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। 29 साल के बाएं हाथ के गेंदबाज ने हैमिल्टन में खेले सीरीज के चौथे मैच में 21 रन देकर 5 विकेट अपने नाम की थी।

चहल-भूवी ने भी लगाई छलांग

इस प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने इस वनडे सीरीज में एकमात्र मैच जीता था। भारत के जसप्रीत बुमराह अब भी टॉप पर हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल को भी एक स्थान का फायदा मिला है और वो 5वें पायदान पर आ गए हैं। भुवनेश्वर कुमार को भी इस रैंकिंग में 6 स्थान का उछाल मिला है। इसके साथ ही वो 17वें पायदान पर आ गए हैं।

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article