PAK vs SA Dream11 दूसरा टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Feb 2, 2019 2:37 pm IST|Updated on: Feb 3, 2019 2:11 pm IST

PAK vs SA Dream11 Team | पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका

 PAK vs SA Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

Pakistan Tour of South Africa

Venue : The Wanderers Stadium, Johannesburg

Date & Time : 3 Feb 2019, 6:00 PM IST

 

 PAK vs SA Match Preview

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मैच कल जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा. तीन मैचों की टी20 सीरीज में इस समय मेजबान साउथ अफ्रीका 1-0 से आगे है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के लिए ये मैच काफी अहम है. पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को छह रनों से मात दी.

 

पाक को पहले टी20 में मिली हार

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने छह विकेट खोकर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पाकिस्तान की टीम 186 रन ही बना सकी. ये मैच काफी रोमांचक था. आखिरी ओवर में जीत के लिए पाकिस्तान को 15 रन चाहिए था.

 

अंतिम ओवर में मॉरिस ने दिलाई जीत 

कप्तान शोएब मलिक और शादाब खान क्रीज पर मौजूद थे. काफी हद तक मैच पाकिस्तान के पलड़े में था. लेकिन, आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर क्रिस मौरिस ने मलिक को आउट कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. मौरिस ने 20वें ओवर में कुल 9 रन खर्च किये और टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी.

कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने इस मैच में 78 और रेजा हेंड्रिक्स ने 74 रनों की लाजवाब पारी खेली. उधर, पाकिस्तान की तरफ से मलिक ने 49, हुसैन तलत ने 40 और बाबर आजम ने 38 रन बनाए. अब दूसरा मैच कल जोहानिसबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

 

 PAK vs SA team News

Faf Du Plessis इस मैच में नहीं खेलेंगे. इसलिए, डू प्लेसिस को टीम में न लें. 

 

 PAK vs SA Full Squad

Pakistan :

Sarfaraz Ahmed, Asif Ali, Babar Azam, Faheem Ashraf, Fakhar Zaman, Hasan Ali, Hussain Talat, Imad Wasim, Mohammad Amir, Mohammad Hafeez, Sahibzada Farhan, Shadab Khan, Shaheen Afridi, Shoaib Malik(c), Usman Shinwari, Mohammad Rizwan

 

South Africa :

Faf du Plessis(c), Gihahn Cloete, Junior Dala, Beuran Hendricks, Reeza Hendricks, Heinrich Klaasen, David Miller, Chris Morris, Willem Mulder, Andile Phehlukwayo, Tabraiz Shamsi, Rassie van der Dussen, Lutho Sipamla, Janneman Malan

 

 PAK vs SA Playing 11

Pakistan :

विकेटकीपर : Mohammad Rizwan

बल्लेबाज :  Babar Azam, Asif Ali, Shoaib Malik, Fakhar Zaman

ऑलराउंडर :  Faheem Ashraf, Imad Wasim, 

गेंदबाज : Usman Khan, Shadab Khan, Hasan Ali

 

South Africa :

विकेटकीपर : Gihahn Cloete

बल्लेबाज : Faf du Plessis (c), R Hendricks, David MiIler, R v der Dussen, Janneman Malan,

ऑलराउंडर :  Andile Phehlukwayo, Wiaan Mulder, Chris Morris

गेंदबाज : Tabraiz Shamsi, Junior Dala 

 

 PAK vs SA Dream 11 Fantasy Tips

विकेटकीपर : M Rizwan और G Cloete में से किसी एक को चुन लें.

बल्लेबाज : R Hendricks ने पहले मुकाबले म 41 गेंदों पर 74 रन ठोके थे. D Miller दूसरे ऐसे खिलाड़ी होंगे. जिन्हें लेना सही रहेगा. Babar Azam, F Zaman और S Malik बल्लेबाज के तौर पर परफेक्ट चॉइस होंगे. H Talat भी पहले मुकाबले में काफी आक्रामक दिखे थे.

ऑलराउंडर : C Morris और I Wasim को ले सकते हैं. A Phelukuwyo भी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं.

गेंदबाज : B Hendricks और T Shamsi ने पहले मैच में दो-दो विकेट लिए थे. जबकि U Shenwari ने तीन विकेट हासिल किये थे.

पांचवें वनडे से पहले न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, मार्टिन गप्टिल हो सकते हैं बाहर

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article