पैट कमिंस की खतरनाक बाउंसर से करुणारत्ने हुए चोटिल, कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती
Published on: Feb 2, 2019 1:56 pm IST|Updated on: Feb 2, 2019 1:56 pm IST
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको सकते में डाल दिया है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने के हेल्मट के पीछे लग गई जिसके बाद वो पूरी तरह से जमीन पर गिर पड़े।
पैट कमिंस ने डाली बाउंसर
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच में कैनबरा में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को मैच के दौरान पैट कमिंस ने एक ऐसी बाउंसर डाली जिससे वो अस्पताल पहुंच गए और वहां पर उनकी जांच हो रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि की गई है कि वो खतरे से बाहर है।
Scary scenes at Manuka Oval as Dimuth Karunaratna is struck by a Pat Cummins bouncer – he's being attended to by medical staff #AUSvSL LIVE: https://t.co/FEnAuBniYY pic.twitter.com/Ixq1EQ0jLP
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) February 2, 2019
142 किमी प्रति घंटे की थी गेंद की रफ्तार
श्रीलंका की पहली पारी के 31वां ओवर में पैट कमिंस की गेंद की रफ्तार लगभग 142 किलोमीटर प्रति घंटे की थी। बॉल करुणारत्ने को गर्दन से थोड़े उपर के हिस्से में लगी लेकिन उसके तुरंत बाद ही वो जमीन पर गिर पड़े। हालांकि वो बेहोश नहीं हुए और तुरंत ही मेडिकल स्टाफ ग्राउंड पर पहुंचा और करुणारत्ने की हालत का जायजा लिया। वो लगातार मेडिकल स्टाफ से हाथ के इशारों से बात कर रहे थे।
करुणारत्ने ने की बचने की कोशिश
बाएं हाथ का ये बल्लेबाज 85 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था। तभी कमिंस की एक गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उठी और करुणारत्ने ने इस गेंद से बचने की कोशिश तो की लेकिन वो इसमें सफल ना हो सके। गेंद उनकी गर्दन के थोड़ा सा ऊपर लगी।
टीम फिजियो ने करुणारत्ने को देखा। वो होश में थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लेकर गए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 534/5 रन बनाए थे। जब ये घटना हुई तो श्रीलंका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 82 रन था।