PS vs BRH Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 31, 2019 1:29 pm IST|Updated on: Jan 31, 2019 2:06 pm IST

PS vs BRH Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम ब्रिसबेन हीट

PS vs BRH Dream11|Who Will Win Today Match

Brisbane February 01 at 3:10 PM

 

 

PS vs BRH Match Preview

Big Bash League के आठवें संस्कृरण में पॉइंटस टेबल में सबसे निचले पायदान पर काबिज Perth Scorchers और Brisbane Heat टूर्नामेंट के 48वें मैच में एक दूसरे के आमनें-सामनें होगी।

दोनों ही टीमो  का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। खासतौर पर Perth Scorchers की टीम ने इस सीजन अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं किया है। वही, Brisbane की बल्लेबाजी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रही है।

 

एकजुट होकर नहीं खेलती नहीं दिखी है ब्रिसबेन

Brisbane Heat की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इसी सीजन बेहद खराब रहा है। टीम ने इस सीजन खेलें अपने 11 मैचों में से महज 3 में जीत दर्ज की है। जबकि 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

टी20 स्पेशलिस्ट बल्लबाजों से सजी Brisbane की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही है। Chris Lynn का बल्ला एक दो मैचों छोड़ कर खामोश ही नजर आया है। हालांकि Alex Ross ने जरुर पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

वही, गेंदबाजी में Mujeeb Ur Rahman उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए है। Hobart के खिलाफ पिछले मैच में उन्होनें चार ओवर में बिना विकेट लिए 41 रन लुटाए थें। वही, टीम के अन्य गेंदबाज भी इस सीजन कुछ खास प्रभाव नहीं डाल सकें है।

 

पर्थ की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप

Perth Scorchers की हालत इस सीजन बेहद खस्ता है। टीम पॉइंटस टेबल में अभी सबसे नीचे है। इस सीजन खेलें 11 मैचों में टीम ने महज 3 में जीत दर्ज की है। जबकि 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। Perth की बल्लेबाजी इस सीजन टीम के लिए सबसे बड़ा चिंता का विषय रहा है। Melbourne Renegades के खिलाफ पिछले मैच में पूरी टीम महज 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

हालांकि टीम की गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के मुकाबलें काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। Jason Behrendorff, Coulter-Nile ने टीम को शुरुआती विकेट दिलवाए है।

 

PS vs BRH Team News

दोनों की टीम की बल्लेबाजी पिछले मैचों में बेहद निराशाजनक रही है। ऐसे में बल्लेबाजी में टीम नए उपयोग कर सकती है।

दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपने अंतिम 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।

टीम न्यूज जाननें के लिए जुड़े रहिए।

 

PS vs BRH Playing 11

 

Perth Scorchers Playing 11

विकेटकीपर : C Bancroft

बल्लेबाज :  Shaun marsh, A Turner, K Cartwright, (Doubt :  N Hobson)

ऑलराउंडर : M Marsh

गेंदबाज : A Tye, N Coulter Nile, J Behrendorff, M Kelly, Usman Qadir

 

Brisbane Heat Playing 11

विकेटकीपर : Jimmy Peirson

बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c),  Max Bryant, Matt Renshaw, Alex Ross

ऑलराउंडर : Ben Cutting

गेंदबाज : Josh Lalor, M Rahman, M Swepson, B  Doggett

 

PS vs BRH SQUAD

Perth Scorchers Squad – Mitchell Marsh(c), Ashton Turner, Cameron Bancroft, Jason Behrendorff, Hilton Cartwright, Liam Guthrie, Nick Hobson,Clint Hinchliffe, Josh Inglis, Matt Kelly, Shaun Marsh, Usman Qadir, Andrew Tye.

Brisbane Heat Squad – Chris Lynn(c), Max Bryant, Ben Cutting, Brendan Doggett, Sam Heazlett, Matt Kuhnemann, Josh Lalor, Brendon McCullam, Jimmy Peirson, Jack Prestwidge, Matt Renshaw, Alex Ross, Mujeeb Ur Rahman.

 

यह भी पढ़ें – चौथे मैच में हार के साथ ही टीम इंडिया ने बनाए ये शर्मनाक रिकॉर्ड

 

PS vs BRH Dream11 Team

 

विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jimmy Peirson सबसे अच्छे विकल्प होगें। Peirson ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। ऐसे में वो इस मैच में उपयोगी साबित हो सकते है।

 

बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Chris Lynn, Alex Ross, Shaun Marsh, Brendon McCullam सबसे अच्छे विकल्प होगें। Alex Ross ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वही, Shaun Marsh ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करायी है।

 

ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Ben Cutting, Mitchell Marsh सबसे अच्छी चॉइंस होगें। Cutting और Marsh दोनों ही अकेले दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते है।

 

गेंदबाज – गेंदबाजी में Jason Behrendorff, Andrew Tye, Usman Qadir, Josh Lalor, B Doggett सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Jason Behrendorff ने इस सीजन बेहतीन गेंदबाजी की है। वही, Andrew Tye ने किफायती गेंदबाजी की है।

 

 

 

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article