NZ-W vs IN-W Dream 11 Team तीसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11

Published on: Jan 31, 2019 6:01 am IST|Updated on: Jan 30, 2019 5:43 pm IST

NZ-W vs IN-W Dream 11 Team | न्यूजीलैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस

NZ-W vs IN-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match

 

India Womens Tour of New Zealand

Venue :Seddon Park, Hamilton

Date & Time: 1 Feb 2019, 6:30 AM IST

 

NZ-W vs IN-W Match Preview

एक तरफ जहाँ भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है. ठीक, इसी नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में धूल चटा दी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया.

मिताली राज की अगुवाई में ये पहला मौका है जब महिला टीम ने द्विदेशीय सीरीज न्यूजीलैंड में जीती है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 1 फरवरी को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेला जाएगा.

आपको बता दें, न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेला गया दूसरा वनडे भी एकतरफा रहा. पहले गेंदबाजों ने कमाल दिखाया. फिर मंधाना और मिताली राज ने जमकर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की क्लास ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए एमी सैटर्थवेट की टीम मात्र 161 रन ही बना सकी.

 

फ्लॉप रही न्यूजीलैंड की बल्लेबाज

टीम की तरफ से सिर्फ कप्तान एमी ने 71 रनों की लाजवाब पारी खेली. बाकी बल्लेबाज आते गये और जाते रहे. टीम इंडिया के लिए झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किये. वहीं, एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम राउत को दो-दो विकेट मिले.

 

मंधाना-मिताली ने छीना मैच

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी महिला टीम ने दो विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. पहले वनडे में शतक लगाने वाली स्मृति मंधाना ने 90 तो मिताली राज ने 63 रन बनाए. ली ताहुहू और एना पीटरसन को एक-एक विकेट मिले.

 

NZ-W vs IN-W Team News

Stay Tuned

 

NZ-W vs IN-W Playing 11

New Zealand Women

विकेटकीपर : Bernadine Bezuidenhout

बल्लेबाज : S Bates,  L Down, A Satterthwaite, M Green

ऑलराउंडर : S Devine, Amelia Kerr

गेंदबाज : L Tahuhu, A Peterson, L Kasperek, H Rowe

 

India Women

विकेटकीपर : Taniya Bhatia

बल्लेबाज : S Mandhana,  Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Mithali Raj,

ऑलराउंडर : H Kaur, D Hemalatha, Shikha Pandey

गेंदबाज : Ekta Bisht, P Yadav, Jhulan Goswami,

 

NZ-W vs IN-W Full Squad

New Zealand Women Squad:

Suzie Bates, Sophie Devine, Katie Perkins, Lea Tahuhu, Amy Satterthwaite (c), Maddy Green, Holly Huddleston, Leigh Kasperek, Hannah Rowe, Anna Peterson, Amelia Kerr, Lauren Down, Bernadine Bezuidenhout (wk)

 

India Women Squad:

Mithali Raj (c), Jhulan Goswami, Ekta Bisht, Harmanpreet Kaur, Mona Meshram, Punam Raut, Smriti Mandhana, Shikha Pandey, Poonam Yadav, Rajeshwari Gayakwad, Deepti Sharma, Mansi Joshi, Jemimah Rodrigues, Taniya Bhatia (wk), Dayalan Hemalatha

 

NZ-W vs IN-W Dream 11 Fantasy Tips

Stay Tuned

For daily fantasy sports tips on your mobile phone, Fill out the form below

Previous Article
Next Article