BRH vs HBH Dream 11 Team बिग बैश लीग 2018-19 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Jan 28, 2019 11:59 am IST|Updated on: Jan 28, 2019 6:33 pm IST
BRH vs HBH Dream 11 Team | ब्रिसबेन हीट बनाम होबार्ट हरिकेंस
BRH vs HBH Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Big Bash League 2018-19
Venue : Bellerive Oval, Hobart
Date & Time : 29 Jan 2019, 10:30 AM IST
BRH vs HBH Match Preview
होबार्ट हरिकेंस के लिए बिग बैश लीग का ये सीजन अब तक शानदार रहा है. 16 अंकों के साथ टीम इस समय अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. मैथ्यू वेड की कप्तानी में होबार्ट ने अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है.
Our next home game opponents the Bne Heat are playing tonight v Stars if you want to see what we're in for with the 'Bash Bros' & Co. THIS Tuesday:
? Heat: 1st vs 7th
? @BlundstoneArena
⏰ 4PM: Get early note from boss ?
? LIVE @FoxCricket ONLY
? Tix: https://t.co/fQziIZJzZd pic.twitter.com/Lmp1lrdzUJ— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 27, 2019
और टीम उम्मीद करेगी कि ये फॉर्म कल होने वाले ब्रिसबेन हीट के खिलाफ मैच में भी बरकरार रहे. टूर्नामेंट में दूसरी बार ब्रिसबेन हीट होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. ये मुकाबला होबार्ट के होमग्राउंड बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा.
हरिकेंस को 15 रनों से मिली थी जीत
आपको बता दें, इससे पहले जब दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी. तो उस मैच में होबार्ट ने ब्रिसबेन हीट को 15 रनों से हराया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्सी शोर्ट के 67 रनों की बदौलत होबार्ट ने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए थे.
जवाब में ब्रिसबेन हीट 144 रनों पर ही सिमट गयी थी. ब्रिसबेन टीम की ओर से बेन कटिंग ने शानदार 32 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. लेकिन, टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे थे.
हीट को जीतने होंगे बचे मैच
बता दें, ब्रिसबेन हीट इस समय अंक तालिका में सातवें नंबर पर काबिज है. हीट ने 10 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान सिर्फ तीन मौकों पर ही टीम को जीत मिली है.’
टूर्नामेंट में ब्रिसबेन हीट को अब चार मैच और खेलने हैं. और अंतिम चार की रेस में बने रहने के लिए टीम को बचे सभी मैच जीतने होंगे. देखने वाले बात होगी कि हरिकेंस को हीट रोकने में सफल रहती है या नहीं?
BRH vs HBH Team News
होबार्ट हरिकेंस ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. युवा J Freeman को टीम में लाया है.
BRH vs HBH Full Squad
Hobart Hurricanes :
George Bailey, Matthew Wade (wk), Tim Paine, James Faulkner, Alex Doolan, Clive Rose, Jake Doran, Ben McDermott, Simon Milenko, David Moody, D Arcy Short, Caleb Jewell, Jofra Archer, Riley Meredith, Thomas Rogers, Aaron Summers
SIGNING NEWS! ?
We have very proudly added @crickettas rookie & Australian Under 19 all-rounder, Jarrod Freeman, to our @BBL|08 squad & he's straight into our 13 for tomorrow's clash: https://t.co/IIkzLVtaCz.#TasmaniasTeam #BBL08 pic.twitter.com/IL7Ip821U2
— Hobart Hurricanes (@HurricanesBBL) January 28, 2019
Brisbane Heat :
Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Ben Cutting, Joe Burns, Josh Lalor, Jimmy Peirson (wk), Mark Steketee, Alex Ross, Matt Renshaw, Marnus Labuschagne, Sam Heazlett, Mitchell Swepson, Brendan Doggett, Mujeeb Ur Rahman, Max Bryant, Matthew Kuhnemann, Jack Prestwidge
A quick turn around for our lads in Hobart tomorrow night. Squad ?https://t.co/pEc8Chind1#BringTheHeat #BBL08
— Brisbane Heat (@HeatBBL) January 28, 2019
BRH vs HBH Playing 11
Hobart Hurricanes :
विकेटकीपर : Matthew Wade (c)
बल्लेबाज : D Arcy Short, George Bailey, Ben McDermott
ऑलराउंडर : James Faulkner, Simon Milenko
गेंदबाज : Jofra Archer, Riley Meredith, Clive Rose
Brisbane Heat :
विकेटकीपर : Jimmy Peirson
बल्लेबाज : Brendon McCullum, Chris Lynn (c), Max Bryant, Matt Renshaw, Alex Ross
ऑलराउंडर : Ben Cutting
गेंदबाज : Josh Lalor, M Rahman, M Swepson, B Doggett
BRH vs HBH Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : M Wade को न सिर्फ विकेटकीपर के तौर पर रखें. बल्कि आप वेड को कप्तान भी बना सकते हैं. पिछली दस पारियों में मैथ्यू वेड ने 387 रन बनाए हैं.
बल्लेबाज : C Lynn ने 319 रन बनाए हैं और ब्रिसबेन हीट के सबसे बड़े बल्लेबाज भी हैं. आप B Mccullum को भी ले सकते हैं. M Bryant भी बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं. 221 रन ब्रायंट के नाम है.
होबार्ट की ओर से D Short ने सबसे ज्यादा 473 रन बनाए हैं. सीजन के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं. इसलिए, डार्सी शोर्ट को एक टीम का कप्तान भी बना सकते हैं.
ऑलराउंडर : B Cutting और J Faulkner ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े फिनिशर हैं. आप इन दोनों पर दाँव लगा सकते हैं.
Faulkner 16 विकेट भी चटका चुके हैं.
गेंदबाज : Josh Lalor ब्रिसबेन हीट की तरफ से सबसे ज्यादा 11 विकेट हासिल किये हैं. R Meredith के नाम 14 विकेट दर्ज है. जबकि J Archer ने 11 विकेट चटकाए हैं.