PS vs MLR Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 27, 2019 3:14 pm IST|Updated on: Jan 27, 2019 3:14 pm IST
PS vs MLR Dream11 Team|पर्थ स्कोर्चर्स बनाम मेलबर्न रेनेगेड्स
PS vs MLR Dream11|Who Will Win Today Match
Perth January 28 at 3:45 PM
PS vs MLR Match Preview
Big Bash League के 43वें मैच में पॉइंटस टेबल में सबसे नीचे चल रही Perth Scorchers की टीम का सामना Melbourne Renegades से होगा। Melbourne Renegades 11 मैचों में 6 जीतों के साथ पॉइंटस टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि Perth Scorchers की टीम इस सीजन बेहद संघर्ष करती हुई नजर आई है।
बेहद निराशाजनक रहा है पर्थ का प्रदर्शन
Perth Scorchers की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक खेलें अपने 10मैचों में महज 3 में जीत दर्ज की है। जबकि 7 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
पिछले मैच में जरुर टीम के बल्लेबाज रंग में नजर आए थें। लेकिन टीम के गेंदबाज 182 रनों के लक्ष्य का बचाव करने में नाकाम रहे थें। Shaun Marsh ने पिछले मैच में शानदार 96 रनों की पारी खेली थी। वही, Mitchell Marsh ने भी कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए थें।
हालांकि इस पूरी सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाली Perth की गेंदबाजी पिछले मैच में बेअर रही थी। Behrendroff, Coulter-Nile, Andrew Tye जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाज पिछले मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकें थें।
जीत की लय को कायम रखना चाहेंगे मेलबर्न रेनेगेड्स
Melbourne Renegades ने अपने आखिरी मैच में Sydney Thunder की टीम को 12 रनों से मात दी थी। Aaron Finch के आने से टीम का टॉप ऑर्डर पहले से कही मजबूत नजर आया है। Finch ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल अपनी मौजूदगी का एहसास भी कराया था। वही, Cameron White ने भी पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी।
Melbourne की गेंदबाजी पिछले मैच में बेहद शानदार रही थी। Kane Richardson ने इस सीजन अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया है। वही, Harry Gurney ने भी बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 27 देकर दो अहम विकेट अपने नाम किए थे।
PS vs MLR Team News
Usman Qadir पिछले मैच में काफी मंहगे साबित हुए थें। ऐसेे में टीम उनकी जगह Liam Guthrie को मौका दे सकती है।
दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम 13 खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है।
SQUAD ?⚫️
We have announced our 13 player squad to take on the @ScorchersBBL at Optus Stadium tomorrow night! ?
See the squad here: https://t.co/kVHZHfluT5#GETONRED #BBL08 pic.twitter.com/X6nV1d6zMQ
— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) January 27, 2019
PS vs MLR Playing 11
Perth Scorchers Playing 11
विकेटकीपर : C Bancroft
बल्लेबाज : Shaun marsh, A Turner, K Cartwright, (Doubt : M Klinger, N Hobson)
ऑलराउंडर : M Marsh
गेंदबाज : A Tye, N Coulter Nile, J Behrendorff, M Kelly, L Guthrie/ Usman Qadir
Squad is in! ? We name an unchanged squad to rumble with the @RenegadesBBL tomorrow at @OptusStadium ? LET'S DO THIS! #MADETOUGH pic.twitter.com/LXF3PFcd03
— Perth Scorchers (@ScorchersBBL) January 27, 2019
Melbourne Renegades Playing 11
विकेटकीपर : Sam Harper
बल्लेबाज : Aaron Finch, Cameron White, Tom Cooper, M Harvey
ऑलराउंडर : Mohammad Nabi, Dan Christian, (Doubt : Chris Tremain, Beau Webster)
गेंदबाज : Kane Richardson, Harry Gurney, Cameron Boyce,
PS vs MLR SQUAD
Perth Scorchers Squad – Mitch Marsh(c), Ashton Turner, Cameron Bancroft, Jason Behrendorff, Hilton Coulter-Nile, Liam Guthrie, Nick Hobson, Matt Kelly, Michael Klinger, Shaun Marsh, Usman Qadir, Andrew Tye.
Melbourne Renegades Squad – Aaron Finch(c), Cameron Boyce, Dan Christian, Harry Gurney, Sam Harper, Tom Cooper,Mackenzie Harvey, Kane Richardson, Joe Mennie, Mohammad Nabi, Beau Webster, Cameron White, Chris Tremain.
PS vs MLR Dream11 Team
विकेटीकपर – विकेटकीपर के तौर पर Cameron Bancroft सबसे अच्छे विकल्प होगें। Bancroft ने इस सीजन कुछ बेहद कमाल की पारी खेली है। साथ ही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Aaron Finch, Tom Cooper, Shaun Marsh, Ashton Turner सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Marsh ने पिछले मैच में बेहद शानदार 96 रनों की पारी खेली थी। वही, Finch ने भी अर्धशतक लगा अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Dan Christian, Mitchell Marsh सबसे अच्छे विकल्प होगें। Christian ने इस सीजन बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वही, Marsh पिछले मैच में रंग में नजर आए थें।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Jason Behrendroff, Kane Richardson, Harry Gurney, Andrew Tye सबसे अच्छे विकल्प होगें। Behrendorff ने इस सीजन बेहद शानदार गेंदबाजी की है। वही, Kane Richardson ने हर मैच में अहम विकेट चटकाए है।