रोहित-धवन की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को छोड़ा पीछे
Published on: Jan 26, 2019 12:09 pm IST|Updated on: Jan 26, 2019 12:09 pm IST
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा और गब्बर शिखर धवन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शुरुआत दिलाई। पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलवाई। दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है।
धवन और शर्मा की अच्छी शुरुआत
शिखर धवन और रोहित ने पहली विकेट के लिए 25.2 ओवर में 154 रनों की पार्टनरशिप की है। शिखर धवन 26वें ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेंट बोल्ट की बाहर जाती गेंद पर विकेटकीपर के हाथों आउट हुए। उन्होंने 66 रनों की पारी खेली। शिखर के आउट होने के कुछ देर बाद ही रोहित भी 87 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
FIFTY!@ImRo45 looking solid out there in the middle, brings up his 38th ODI half-century ??
Live – https://t.co/Wqno8X4OHs #NZvIND pic.twitter.com/z3UzpdZ4XZ
— BCCI (@BCCI) January 26, 2019
सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ा
ये शिखर धवन और रोहित शर्मा के बीच वनडे में हुई 14वीं शतकीय साझेदारी है। दोनों बल्लेबाजों ने 108 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी पूरी की है। ऐसा करते ही सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को पीछे छोड़ दिया। सचिन और सहवाग की जोड़ी ने टीम इंडिया के लिए 13 शतकीय साझेदारी की थी।
भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड सचिन और गांगुली के नाम है। सचिन गांगुली की जोड़ी ने 26 शतकीय साझेदारियां की है। तो वहीं दूसरे पायदान पर काबिज रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी के नाम 15 शतकीय साझेदारियां दर्ज हैं। वहीं तीसरे पायदान पर रोहित और शिखर की जोड़ी हो गई है।
India off to a great start at the Bay Oval!
Shikhar Dhawan and Rohit Sharma have lifted their side to 111/0 in 20 overs in the second ODI against New Zealand.
Follow #NZvIND live ⬇️https://t.co/CQ2Ldcfnfh pic.twitter.com/LMRErksMUR
— ICC (@ICC) January 26, 2019
भारत के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी
सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली 26
रोहित शर्मा-विराट कोहली 15
रोहित शर्मा-शिखर धवन 14
सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग 13
कीवी टीम के खिलाफ सर्वाधिक शतकीय साझेदारी
भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने के मामले में शिखर-रोहित की जोड़ी ने सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी की बराबरी की है। दोनों जोड़ियों के नाम कीवी टीम के खिलाफ 2-2 शतकीय साझेदारियां हैं।