KT vs COV Dream11 बांग्लादेश प्रीमियर लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 17, 2019 4:42 pm IST|Updated on: Jan 18, 2019 2:56 pm IST
KT vs COV Dream11 Team|खुलना टाइंटस बनाम कोमिला विक्टोरियंस
KT vs COV Dream11|Who Will Win Today Match
Sylhet January 18 at 6:30 PM
KT vs COV Match Prediction
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते पिछले मैच में दमदार जीत करनी वाली Comilla Victorians की टीम अपने अगले मुकाबलें में Khulna Titans से भिड़ेंगी। Khulna Titans का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है।
टीम अबतक पांच मैचों में महज एक ही जीत दर्ज कर सकी है। वही, Comilla Victorians ने अपने पिछलों मैचों में बेहद कमाल का खेल दिखाया है।
गेंदबाजों ने किया था पिछले मैच में कमाल
Comilla Victorians की बात की जाए तो टीम के गेंदबाजो ने पिछले मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए Sylhet की टीम को महज 68 रनों पर ढेर कर दिया था। Mehadi Hasan ने पिछले मैच में बेहद शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए थे। वही, अपने पहला मैच खेल रहे Wahab Riaz ने भी महज 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थें।
हालांकि टीम की बल्लेबाजी क्रम रंग में नजर नहीं आया है। Evin Lewis ने अच्छी शुरुआत की है, लेकिन वो अपनी पारी को तब्दील नहीं कर सके है। वही, Tamim Iqbal अभी तक अपने नाम के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पाए है। Thisara Perera ने जरुर Chittagong Vikings के खिलाफ तूफानी पारी खेली थी।
निराशाजनक रहा है खुलना टाइंटस का प्रदर्शन
Khulna Titans ने अपने पिछले मैच में गेंदबाजों से शानदार प्रदर्शन के दम पर सीजन की पहली जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम अब इस लय को ज्यादा से ज्यादा मैचों में कायम रखना चाहेंगी। Junaid Khan ने आते के साथ अपनी गेंदबाजी से छाप छोड़ी है।
वही, Taijul Islam ने पिछले मैच में महज 10 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थें। Mahmudullah ने पिछले मैच में गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन वो बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए है। Khulna की बल्लेबाजी इस सीजन अबतक कुछ खास नहीं कर सकी है।
KT vs COV Team News
Evin Lewis के खेलने को लेकर स्थिती स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि उनके इस मैच में खेलने के चांस है।
Paul Stirling को पिछले मैच में प्लेंइग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था।उनके इस मैच में खेलने की उम्मीद भी बेहद कम है।
Yasir Shah Khulna Titans की टीम से जुड़ गए है। वो इस मैच में खेल सकते है।
KT vs COV Playing 11
Khulna Titans Playing 11
विकेटकीपर : Jahrul Islam
बल्लेबाज : Junaid Siddique, Dawid Malan, Najmul Hossain Shanto, Ariful Haque, (Doubt: P Stirling)
ऑलराउंडर : Mahmudullah, Carlos Braithwate, David Wiese
गेंदबाज : Taijul Islam, Shariful Islam, Junaid Khan (Doubt: Zahir Khan)
Comilla Victorians Playing 11
विकेटकीपर : Anamul Haque
बल्लेबाज : Tamim Iqbal, Imrul Kayes, (Doubt : Evin Lewis, Shamsur Rahman)
ऑलराउंडर : Shahid Afridi, Liam Dawson, Thisara Perera
गेंदबाज : Wahab Riaz, M Saifuddin, Mahedi Hasan
KT vs COV SQUAD
Khulna Titans Squad – Lasith Malinga, Brendan Taylor, Junaid Siddique, Paul Stirling, Mahmudullah, Jahurul Islam, Dawid Malan, Yasir Shah, Carlos Brathwaite, Ariful Haque, Taijul Islam, Al-Amin, David Wiese, Nazmul Hossain Shanto, Zahir Khan, Subashis Roy, Ali Khan, Mahidul Islam Ankon, Tanvir Islam, Sherfane Rutherford, Shariful Islam
Comilla Victorians Squad – Shoaib Malik, Shamsur Rahman, Evin Lewis, Aamer Yamin, Ziaur Rahman, Abu Hider Rony, Shahid Afridi, Tamim Iqbal, Mohammad Shahid, Imrul Kayes, Steven Smith, Liam Dawson, Anamul Haque, Mohammad Saifuddin, Sanjit Saha, Thisara Perera, Mahedi Hasan, Mosharraf Hossain, Waqar Salamkheil
यह भी पढ़े – Cricketers embrace the #10yearchallenge, reveal interesting pictures
KT vs COV Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jahrul Islam अच्छे विकल्प होगें। Islam ने पिछली पारी में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थें। ऐसे में इस मैच में अच्छी पारी खेल सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Dawid Malan, Imrul Kayes, Junaid Siddique, Tamim Iqbal सबसे अच्छे विकल्प होगें। Imrul Kayes ने पिछले मैच में बढिया इंनिग्स खेली थी। वही, Dawid Malan ने भी इस सीजन कुछ अच्छी पारियां खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Shahid Afridi, Thisara Perera, Mahmudullah सबसे अच्छे विकल्प होगें। Shahid Afridi ने बेहद किफातयी गेंदबाजी के साथ साथ विकेट भी चटकाए है। वही, Perera ने आते के साथ ही अपनी उपयोगिता साबित की है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Mahedi Hasan,Wahab Riaz, Taijul Islam, Junaid Khan सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Mahedi Hasan ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। वही, Wahab Riaz ने पिछले मैच में महज 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए थें।