महज पांच साल में देखा था क्रिकेटर बनने का ख्वाब, किसान पिता के त्याग और कड़ी मेहनत से बनाई भारतीय टीम में जगह
Published on: Jan 15, 2019 3:19 pm IST|Updated on: Jan 15, 2019 3:19 pm IST
बिना लक्ष्य के जीने वाले इंसानों की
जिंदगी कहाँ अमीर होती है,
जब मिल जाती है सफलता तो
नाम ही सबसे बड़ी जागीर होती है।
कहते है अगर आप में लगन है, जुनून है, कुछ कर गुजरने की जिद्द है, तो आपको अपने लक्ष्य में कामयाबी एक दिन जरुर मिलेंगी। कुछ ऐसा ही जुनून था उस तीन साल के बच्चे का क्रिकेट के प्रति, जो उसके पिता ने उसकी आँखों में देखा था।
Sometimes we don't realize the blessings we have until we no longer have them. Appreciate all the blessings in your life, take none for granted. pic.twitter.com/Zv10NLmciD
— Shubman Gill (@ShubmanGill) January 13, 2019
महज पांच साल की उम्र में क्रिकेटर बनने की ठानने वाले शुभमन गिल को रणजी में लगातार शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। यानि पजांब द पुत्तर अब अंतरराष्टीय क्रिकेट में धूम मचाने को तैयार है।
महज पांच साल में देखा क्रिकेटर बनने का सपना
पजांब के फाजिल्का जिले में जन्मे शुभमन गिल की क्रिकेट के प्रति रुचि बचपन से ही थी। जिस पांच वर्ष की उम्र में बच्चे स्कूल की तरफ रुख करते है, उस उम्र में मासूम शुभमन ने क्रिकेटर बनने की ठान ली थी। पेशे से किसान और खेतों में काम कर घर का गुजारा करने वाले पिता लखविंदर सिंह ने बेटे के सपने को पूरा करने के लिए हर वो सुविधा मुहिए करायी जिसकी उनको जरुरत हुई।
Shubman Gill gets a maiden call up to the Indian cricket team. ?? Congratulations @RealShubmanGill Well deserved. We team Punjab family are so proud of you. Chaaaa jaaaaaa sheraaaa. All the best. ? pic.twitter.com/i1dnEdOeMy
— Punjab Ranji Team (@TeamRanjiPunjab) January 13, 2019
शुभमन का देखा सपना पूरा करने में उनके पिता लखविंदर सिंह ने कोई कसर नहीं छोडी। बेटे की क्रिकेट के प्रति दीवानगी देख पिता लखविंदर सिंह फाजिल्का से पलायन कर मोहाली आकर बस गए ताकि शुभमन को प्रोफेशनल ट्रेनिंग दिला सकें। वही शुभमन गिल ने भी दिन रात मेहनत कर महज 19 साल की उम्र में क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई।
पजांब की तरफ से मिला मौका
शुभमन गिल ने 2016-17 में लिस्ट-ए में पजांब की टीम की तरफ से डेब्यू किया था। वही शुभमन का प्रदर्शन विजय हजारे ट्रॉफी में भी बेहद शानदार रहा था। महज 19 साल के शुभमन को बीसीसीआई द्वारा लगातार दो साल बेस्ट जूनियर क्रिकेटर के तौर पर चुना गया था।
MUST WATCH: @RealShubmanGill's cracking 148 that almost took @TeamRanjiPunjab to an improbable victory over Hyderabad in the #RanjiTrophy. They were chasing 338 and ended up getting 324/8.
??https://t.co/KstMXXRDlY pic.twitter.com/wpNG0alg3e
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 25, 2018
शुभमन को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवंबर 2017 में रणजी ट्रॉफी की टीम में जगह दी गयी। जहां उन्होने पजांब की तरफ से खेलते हुए सर्विसेज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली।
अंडर 19 में मचाई धूम
साल 2018 में हुए अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में शुभमन ने खूब धूम मचाई। सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेली उस शतकीय पारी ने शुभमन को क्रिकेट जगत में पहचान दी। यही नहीं शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होने टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 372 रन बनाए, जिसके चलते उनको मैन ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से भी नवाजा गया था।
Legendary cricketer, captain, great ambassador of the game, a wonderful coach and mentor.
Happy Birthday, Rahul Sir. Your guidance has played a tremendous role in where I am today. pic.twitter.com/zINOq95LXE— Shubman Gill (@ShubmanGill) January 11, 2019
आईपीएल में भी चमके शुभमन
The wait is over for @RealShubmanGill! ??#KorboLorboJeetbo ? #SelectionDay pic.twitter.com/p1nDYHbWHY
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 13, 2019
अंडर 19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते शुभमन ने साल 2018 में आईपीएल में भी डेब्यू किया। उनको कोलकता की टीम ने 1.8 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। वहां भी मौका मिलने पर शुभमन ने अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया।