CD vs CTB Dream11 सुपर स्मैश टी20 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 12, 2019 2:38 pm IST|Updated on: Jan 12, 2019 6:56 pm IST
CD vs CTB Dream11 Team |सेंट्रल स्टैग्स बनाम केंटरबरी
CD vs CTB Dream11|Who Will Win Today Match
Christchurch January 13 at 8:30 AM
CD vs CTB Dream11 Match Preview
Super Smash टी20 टूर्नामेंट के 17वें मुकाबलें में जीत के लिए बेहद संघर्ष कर रही Canterbury की टीम का मुकाबला Central Districts से होगा।
Central Districts का प्रदर्शन इस सीजन मिलाजुला रहा है। टीम को अबतक खेलें अपने 5 मैचों में 2 में जीत मिली है, जबकि इतने ही मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वही Canterbury की टीम को अबतक खेलें अपने 4 मैचों में महज एक में ही जीत नसीब हुई है।
बेहद निराशाजनक रहा है केंटरबरी का प्रदर्शन
Canterbury का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अपने पिछले मैच में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भी Northern Knights के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
टीम की बल्लेबाजी पर गौर किया जाए तो Chad Bowes ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल फॉर्म में वापसी की है। वही स्टार ऑलराउंडर Andrew Ellis ने भी Northern के खिलाफ बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया था।
वही गेंदबाजी में Kyle Jamieson इस सीजन अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है। Jeremy Benton ने भी इस सीजन बेहद किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि ED Nuttall ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे।
सेंट्रल के बल्लेबाजों ने की है फॉर्म में वापसी
Central Districts को मिली पिछलें मैच में शानदार जीत से टीम के हौसले काफी बुंलद नजर आ रहे है। पिछले मुकाबलें में टीम का मजबूत बैटिंग लाइन-अप टूर्नामेंट में पहली बार रंग में नजर आया। Will Young, D Foxcroft, समेत कप्तान Tom Bruce ने पिछले मैच में बेहद तूफानी पारी खेली थी
गेंदबाजी में Ben Wheeler ने जहां पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। वही Blair Tickner ने भी किफायती गेंदबाजी के साथ दो विकेट अपने नाम किए थे।
CD vs CTB Team News
Doug Bracewell और Seth Rance की Central Stags की टीम में वापसी हुई है।
Matt Henry, Tod Astle इस मैच के लिए उपलब्ध होगें।
CD vs CTB Playing 11
Central Districts Playing 11
विकेटकीपर : Dane Cleaver
बल्लेबाज : George Worker, Josh Clarkson, Will Young, Tom Bruce (c), Dean Foxcroft
ऑलराउंडर : Doug Bracewell
गेंदबाज : Ben Wheeler, Ajaz Patel, Blair Tickner, Seth Rance
Canterbury Playing 11
विकेटकीपर – Cameron Fletcher
बल्लेबाज – Chad Bowes, Steve Murdoch, Todd Astle, Tom Latham
ऑलराउंडर – Cole McConchie, Andrew Ellis, Kyle Jamieson,
गेंदबाज – Matt Henry, Jeremy Benton,(Doubt: Edward Nuttal)
CD vs CTB SQUAD
Central Districts Squad – Tom Bruce (c), Doug Bracewell, Josh Clarkson, Dane Cleaver (wk), Dean Foxcroft, Willem Ludick, Ajaz Patel, Seth Rance, Blair Tickner, Ben Wheeler, George Worker and Will Young.
Cantebury Squad – Cole McConchie (c), Jeremy Benton, Chad Bowes, Leo Carter, Andrew Ellis, Cameron Fletcher, Kyle Jamieson, Todd Astle, Steve Murdoch, Tom Latham (wk), Matt Henry, Edward Nuttal
CD vs CTB Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Came Fletcher बेहतर विकल्प होगें। Fletcher ने टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली है। ऐसे में वो काफी उपयोगी साबित हो सकते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Tom Latham, Tom Bruce, Chad Bowes सबसे अच्छे विकल्प होगें। Tom Bruce ने इस सीजन कुछ कमाल की पारियां खेली है। वही Chad Bowes ने भी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Doug Bracewell, Cole McConchie, Andrew Ellis, Kyle Jamieson सबसे अच्छे विकल्प होगें Doug Bracewell इस समय बेहतीन फॉर्म में मौजूद है। वो बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Ajaz Patel, Seth Rance, Blair Tickner अच्छे ऑप्शन होगेंं। Tickner ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। वही Ajaz Patel ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।