पांड्या और राहुल के विवादित बयान पर विराट ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या बोले कप्तान
Published on: Jan 11, 2019 1:13 pm IST|Updated on: Jan 11, 2019 1:13 pm IST
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के द्वारा दिए बयानों पर पहली बार बयान दिया है। आपको बता दें कि पांड्या और राहुल ने एक टीवी शो पर सेक्सिस्ट और गलत टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भारतीय टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर होने के नाते इन ख्यालों से संबंध नहीं रखते हैं। ये उनके निजी विचार थे। हम इंतजार कर रहे हैं कि क्या फैसला किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि टीम की नजर में देखें तो चेंजिंग रूम में हमारे व्यवहार में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। बातचीत में कोहली ने ये भी साफ किया कि उनका फोकस अभी सिर्फ विश्व कप पर है।
आपको बता दें कि कोहली ने आगे कहा कि इस सीरीज के दौरान पांड्या-राहुल को अंतिम 11 में शामिल करने का फैसला अभी तक नहीं किया गया है क्योंकि टीम मैनेजमेंट फिलहाल बीसीसीआई के फैसले के इंतजार में है। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को बीसीसीआई और प्रशासकों की समिति से कड़े एक्शन का सामना करना पड़ रहा है। पांड्या और राहुल ने शो कॉफी विद करण में एक के बाद एक निजी जिंदगी से जुड़े कई सारे खुलासे किए थे।
वहीं हार्दिक पांड्या की हो रही आलोचनाओं पर उनके पिता हिंमाशु ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि लोगों ने उनकी टिप्पणियों के बारे में ज्यादा पढ़ा है। वो एक एंटरटेनमेंट शो है और उनकी बातों को मस्ती-मजाक में लेना चाहिए। वो दर्शकों का मनोरंजन करना चाहते थे। हार्दिक मासूम और बहुत मस्ती करने वाला लड़का है।
आपको बता दें कि पांड्या ने शो में कही बातों और अपने बर्ताव के लिए माफी भी मांगी थी, लेकिन बीसीसीआई ने इस पूरे विवाद पर कड़ा एक्शन लेने का मन बना लिया है। माना जा रहा है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर दो वन-डे मैचों का बैन लग सकता है। इसकी सिफारिश सीओए की तरफ से भी की गई है, साथ ही डायना एडुल्जी (सीओए सदस्य) ने बैन पर कानूनी राय मांगी है और इसे लीगल सेल के पास भेज दिया है।