DHD vs RNR Dream 11 Team बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2018-19 Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 10, 2019 12:06 pm IST|Updated on: Jan 10, 2019 6:32 pm IST
DHD vs RNR Dream 11 Team | ढाका डायनामाइट्स बनाम रंगपुर राइडर्स
DHD vs RNR Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Bangladesh Premier league 2019
Match Details:
Venue : Shere Bangla National Stadium, Dhaka
Date & Time : 11 Jan 2019, 1:30 PM IST
DHD vs RNR match Preview
शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन रंगपुर राइडर्स का मुकाबला ढाका डायनामाइट्स से होने वाला है. ये पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी. इससे पहले पिछले साल के बीपीएल फाइनल मैच में दोनों टीमें आमने-सामने थी. जहां रंगपुर राइडर्स ने ढाका को हराकर पहला खिताब अपने नाम किया था.
टॉप टीमों में होगी जोरदार भिड़ंत
इस समय अंक तालिका में तीन बार की चैंपियन ढाका डायनामाइट्स दो मैचों में दो जीत के साथ पहले स्थान पर काबिज है. वहीं, रंगपुर राइडर्स ने तीन मुकाबलों में दो जीत हासिल की है. दोनों टीमें के चार-चार अंक है. हालांकि, ढाका टीम ने एक मैच कम खेले हैं.
राइडर्स ने कर दी विक्टोरियंस पर चढ़ाई
आपको बता दें, पिछले मुकाबले में रंगपुर राइडर्स और कोमिला विक्टोरियंस की टीम आपस में भिड़ी थी. जहाँ रंगपुर राइडर्स ने दबदबा कायम रखते हुए कोमिला विक्टोरियंस को महज 63 रनों पर ही पैक कर दिया.
कप्तान मशरफे मुर्तजा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके थे. तो नजमुल इस्लाम को तीन विकेट मिले. इसके बाद मेहदी मारूफ ने 30 तो रिली रोसोऊ ने 20 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.
ढाका की टायटन्स पर बड़ी जीत
उधर, ढाका डायनामाइट्स की टीम ने पिछले मैच में खुलना टायटन्स पर 105 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. ढाका ने ह्जरातुल्लाह जजाई की फिफ्टी की बदौलत 192 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जवाब में खुलना टायटन्स की पूरी टीम 87 रनों पर ही सिमट गयी. डायनामाइट्स की तरफ से कप्तान शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट तो सुनील नरेन को दो विकेट मिले.
DHD vs RNR Team News
Stay Tuned
DHD vs RNR Full Squad
Dhaka Dynamites :
Ian Bell, Shahadat Hossain, Shakib Al Hasan (c), Kieron Pollard, Rubel Hossain, Sunil Narine, Andre Russell, Shuvagata Hom, Andrew Birch, Nurul Hasan (wk), Rony Talukdar, Asif Hasan, Rovman Powell, Hazratullah Zazai, Qazi Onik, Naim Sheikh, Mohammad Naim, Mizanur Rahman, Mohor Sheikh
Rangpur Riders:
Chris Gayle, Mashrafe Mortaza (c), AB de Villiers, Sean Williams, Farhad Reza, Nadif Chowdhury, Ravi Bopara, Rilee Rossouw, Shafiul Islam, Benny Howell, Alex Hales, Sohag Gazi, Mohammad Mithun (wk), Nazmul Islam, Abul Hasan, Sheldon Cottrell, Mehedi Maruf, Nahidul Islam, Fardeen Hasan
DHD vs RNR Playing 11
Dhaka Dynamites :
विकेटकीपर : Nurul Hasan
बल्लेबाज : H Zazai, K Pollard, Rony Talukdar, M Rahman
ऑलराउंडर : Sunil Narine, A Rusell, S Hom, Shakib Al Hasan
गेंदबाज : M Sheikh, R Hossain
Rangpur Riders:
विकेटकीपर : M Mithun
बल्लेबाज : Chris gayle, M Maruf, R Rossouw ( Doubt : Alex Hales)
ऑलराउंडर : Ravi Bopara, Benny Howell, Farhad Reza
गेंदबाज : M Mortaza, Sohag Gazi, Nazmul Islam, Shafiul Islam
DHD vs RNR Dream 11 fantasy Tips
विकेटकीपर : M Mithun आप चुनिए. अच्छे बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल अनुभव हैं मोहम्मद मिथुन को. इस वजह से मिथुन को N Hasan की तुलना में ज्यादा प्राथमिकता दे सकते हैं.
बल्लेबाज : R Rossouw ने खुलना टीम के खिलाफ 76 रनों की पारी खेली थी. M Maruf उपरी क्रम के बल्लेबाज हैं और पिछले मैच में नाबदा 36 रन बनाए थे. ढाका डायनामाइट्स की तरफ से K Pollard और H Zazai को शामिल करें. C gayle पिछले मैच में फ्लॉप रहे थे. लेकिन, इस मैच में गेल से बड़ी पारी की उम्मीद कर सकते हैं.
ऑलराउंडर : S Al Hasan, S Narine और A russell के रूप में ढाका डायनामाइट्स के पास तीन बड़े मैच विनर प्लेयर हैं. रंगपुर की ओर से ऑलराउंडर के तौर पर R Bopara को ले सकते हैं.
गेंदबाज : M Mortaza ने पिछले मुकाबले में चार विकेट निकाले थे. S Islam लगातार किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं. और विकेट भी निकाल रहे हैं. R Hossain और Nazmul Islam में से किसी एक को चुन सकते हैं.
भारत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दौरे का शेड्यूल हुआ जारी