AUS-Y vs SL-Y Dream11 तीसरा वनडे Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 6, 2019 2:52 pm IST|Updated on: Jan 6, 2019 2:52 pm IST
AUS-Y vs SL-Y Dream11 Team|ऑस्ट्रेलिया यूथ बनाम श्रीलंका यूथ
AUS-Y vs SL-Y Dream11|Who Will WinToday Match
Colombo January 07 at 10:00 AM
AUS-Y vs SL-Y Match Preview
Australia U-19 और Sri Lanka U-19 के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबलें सोमवार को खेला जाएगा। पहले दोनों ही मुकाबलें को जीत कर Australia ने सीरीज को पहले ही अपने नाम कर लिया है। ऐसे में इस मैच को जीत कर Australia की टीम Sri Lanka का सूपड़ा साफ करना चाहेंगी। वही Sri Lanka की टीम मैच को जीत सीरीज का अंत जीत से करना चाहेंगी।
सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम
Australia की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन दोनों ही मुकाबलें बेहद शानदार रहा है। टीम ने दूसरे वनडे मुकाबलों को 7 रन से अपने नाम किया था। टीम की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो Will Sutherland Keegan Oates,O Davies ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। Will Sutherland ने पिछले मुकाबलें में शानदार शतकीय पारी खेली थी।
वही गेंदबाजी पर नजर डालें तो Iain Carlisle, L Marshall ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Iain Carlisle ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। टीम सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
सम्मान बचाने उतरेंगी श्रीलंका
दूसरी तरफ Sri Lanka की टीम अपने सम्मान को बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। टीम की बल्लेबाजी पर गौर करे तो पिछले मैच में Mohamed Samaaz, ND Perera ने शानादर अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेलनें में नाकामयाब रहे थे।
Sri Lanka की गेंदबाजी भी पहले दोनों मुकाबलों में बेदम नजर आयी है। टीम के गेंदबाजों ने पिछले मैच में जमकर रन लुटाए थे। साथ ही टीम के गेंदबाज अहम मौकों पर विकेट चटकाने में भी नाकामयाब रहे है।
AUS-Y vs SL-Y Team News
Australia की टीम सीरीज को अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।
Sri Lanka के गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए है। ऐसे में टीम की गेंदबाजी में बदलाव हो सकता है।
AUS-Y vs SL-Y Playing 11
Sri Lanka Youth
विकेटकीपर : K Mishara
बल्लेबाज : GS Dinusha, N Danajya Perera, A Tharindu, Mohamed Samaaz
ऑलराउंडर :ND Paranavithana, D Madushanka, R de Silva
गेंदबाज : R Sanjaya, C Wijesinghe, (Doubt : A Daniel)
Australia Youth
विकेटकीपर : BJ Holt
बल्लेबाज : W Sutherland, K Oates, CB Hunter, S Fanning,
ऑलराउंडर :O Davies, (Doubt : J Kann)
गेंदबाज : ,Iain Carlisle, JA Freeman, Liam Marshall
AUS-Y vs SL-Y SQUAD
Australia Youth: I Carlisle, O Davies, Z Evans,S Fanning, JA Freeman, L Hearne,BJ Holt, CB Hunter, J Kann, L Marshall, K Oates, T Sangha, W Sutherland (c), M Willans
Sri Lanka Squad – A Daniel, PN de Silva, R de Silva, GS Dinusha, TA Kahaduwaarachchi, K Lakshan, D Madushanka, K Mishara, Mohamed Samaaz, ND Paranavithana, ND Perera (c), R Sanjaya, A Tharindu, DS Thilakaratne, C Wijesinghe
AUS-Y vs SL-Y Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर K Mishara सबसे अच्छे विकल्प होगें। Mishara ने पहले मैच में शानादर शतकीय पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आती है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Sam Fanning, W Sutherland, Mohamed Sammaz, ND Perera सबसे अच्छे विकल्प होगें। W Sutherland ने पिछले मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। वही Mohamed Sammaz ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पाऱी खेली थी।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Oliver Davies , N Paranavithana सबसे अच्छे ऑप्शन होगें। Davies बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान दे सकते है। वही Paranavithana भी मैच पलटने का रुख रखते है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में L Carlisle, L Marshall, C Wijesinghe सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे। Carlisle ने पिछले मैच में चार विकेट चटकाए थे। वही C Wijesinghe ने पिछले मैच में दो विकेट अपने नाम किए थे।