MLR vs SDT Dream11 बिग बैश लीग Match Prediction, Team News, Playing 11
Published on: Jan 4, 2019 1:45 pm IST|Updated on: Jan 4, 2019 1:45 pm IST
MLR vs SDT Dream11 Team|मेलबर्न स्टार्स बनाम सिडनी थंडर
MLR vs SDT Dream11|Who Will Win Today Match
Carrara January 05 at 12:45 PM
MLR vs SDT Match Preview
पिछले मुकाबलें में बेहद रोमांचक जीत दर्ज करनी वाली Sydney Thunder की टीम टूर्नामेंट के 20वें मुकाबलें में Melbourne Stars से भिडेंगी। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलें में शानदार जीत दर्ज की है।
Melbourne Stars ने जहां Melbourne Renegades को मात दी थी। वही Sydney Thunder की टीम ने Perth Scorchers पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। दोनों ही टीमें इस जीत की लय को कायम रखने चाहेंगी।
इस सीजन हुई पिछली भिड़त में बारिश से प्रभावित मैच में Sydney Thunder ने Melbourne Stars को 15 रन से मात दी थी।
जीत की पटरी पर लौटे सिडनी थंडर
Syndey Thunder की टीम की बात की जाए तो टीम का प्रदर्शन इस सीजन अबतक शानदार रहा है। टीम ने इस सीजन अबतक 5 मैच खेलें है। जिसमें टीम को 3 में जीत मिली है,जबकि 2 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
टीम का टॉप ऑर्डर का शानदार प्रदर्शन इस सीजन टीम की सबसे बड़ी ताकत नजर आयी है। Jos Buttler ने टीम के लिए लगातार रन बनाए है। वही पिछले दो मैचों में Callum Ferguson भी शानदार फॉर्म में नजर आए है।
हालांकि टीम का मिडिल ऑर्डर टीम के लिए चिंता का विषय जरुर रहा है। Joe Root इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे है। टीम की गेंदबाजी भी इस सीजन कुछ खास नहीं कर सकी है। Chris Green ने हालांकि अपनी गेंदबाजी से लगातार प्रभावित किया है।
जीत से बढ़ा है मेलबर्न का आत्मविश्वास
Melbourne Stars की टीम ने अपने पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी। Marcus Stoinis को ऊपर प्रमोट करने का टीम का फैसला पिछले मैच में बिलकुल सही साबित हुआ था। Stoinis ने दो विकेट चटकाने के अलावा 78 रन की धमाकेदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी।
टीम के कप्तान Glenn Maxwell ने भी पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट्स लगा कर फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है। वही, टीम की गेंदबाजों ने इस सीजन बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि Sandeep Lamichhane के जाने से जरुर टीम का स्पिन विभाग कमजोर नजर आ रहा है।
MLR vs SDT Team News
Sandeep Lamichhane इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होगें। वो Bangladesh Premier League में हिस्सा लेने के लिए बांग्लादेश रवाना हो गए है।
Melbourne Stars ने Liam Plunkett को टीम में शामिल किया है।
MLR vs SDT Playing 11
Melbourne Stars Playing 11
विकेटकीपर : Seb Gotch
बल्लेबाज : Glenn Maxwell, Nick Larkin, Ben Dunk
,ऑलराउंडर : Marcus Stoinis, Evan Gulbis, Dwayne Bravo
गेंदबाज : Liam Plunkett ,Scott Boland, Adam Zampa,(Doubt :Michael Beer)
Sydney Thunder Playing 11
विकेटकीपर – Jos Buttler
बल्लेबाज – Shane Watson (c), Callum Ferguson, Joe Root, Jason Sangha
ऑलराउंडर – Daniel Sams
गेंदबाज – Sam Rainbird, Chris Green, Jonathan Cook, Fawad Ahmed(Doubt :Gurinder Sandhu)
MLR vs SDT SQUAD
Melbourne Stars Squad – Glenn Maxwell(c), Michael Beer, Jackson Bird, Scott Boland, Liam Bowe, Dwayne Bravo, Ben Dunk, Seb Gotch, Evan Gulbis, Nick Larkin, Liam Plunkett, Marcus Stoinis, Adam Zampa.
Sydney Thunder Squad – Shane Watson(c). Fawad Ahmed, Jos Buttler, Jono Cook, Callum Ferguson, Chris Green, Jay Lenton, Nathan McAndrew, Joe Root, Sam Rainbird, Daniel Sams, Gurinder Sandhu, Jason Sangha.
यह भी पढ़े – Bangladesh Premier League 2019: 5 Players to watch
MLR vs SDT Dream11 Team
विकेटकीपर – विकेटकीपर के तौर पर Jos Buttler सबसे अच्छे विकल्प होगें। Buttler का बल्ला इस सीजन अबतक खुद चला है।पिछले मैच में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी। वही वो बल्लेबाजी क्रम में भी ऊपर आते है।
बल्लेबाज – बल्लेबाजी में Shane Watson, Callum Ferguson, Glenn Maxwell, Nick Larkin सबसे अच्छी चॉइंस होगी। Watson ने शुरुआती ओवरों में काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। वही Ferguson ने पिछले दोनों ही मुकाबलें में बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली है।
ऑलराउंडर – ऑलराउंडर के तौर पर Marcus Stoinis, Dwayne Bravo सबसे अच्छे विविकल्प रहेंगे। Stoinis ने पिछले मैच में बल्ले और गेंद दोनों से बेहद अहम योगदान दिया था। वही Bravo ने पिछले कुछ मैचों में बेहद शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
गेंदबाज – गेंदबाजी में Fawad Ahmed, Chris Green, Adam Zampa सबसे अच्छे विकल्प होगें। Scott Boland ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। Fawad Ahmed ने किफायती गेंदबाजी के साथ विकेट भी चटकाए है। Chris Green ने लगातार अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।