AH-W vs CM-W Dream 11 Team विमेंस सुपर स्मैश टी-20 Match Preview, Team News, Playing 11
Published on: Dec 31, 2018 11:45 am IST|Updated on: Dec 31, 2018 4:45 pm IST
AH-W vs CM-W Dream 11 Team | ऑकलैंड हर्ट्स बनाम केंटरबरी मैजिशियन
AH-W vs CM-W Match Prediction | Who Will Win Today’s Match
Women’s Super Smash T-20
Match Details:
Venue: Eden Park, Auckland
Time-Table: 1 Jan 2018, 01:30 PM IST
AH-W vs CM-W Match Preview
कल महिला सुपर स्मैश टी-20 में टूर्नामेंट की दो सबसे मजबूत टीम आपस में भिड़ने वाली है. नम्बर दो पर काबिज ऑकलैंड की टीम का सामना केंटरबरी मैजिशियन से होगा. मुकाबला ऑकलैंड के मशहूर क्रिकेट ग्राउंड ईडन पार्क में खेला जाएगा. ऑकलैंड हर्ट्स और केंटरबरी खिताबी रेस में है.
खिताबी रेस में दोनों टीमें
इसलिए, मुकाबला हाई-वोल्टेज वाला होगा. आपको बता दें, ऑकलैंड ने अब तक सात मैच खेले हैं. इस दौरान टीम को चार मौकों पर जीत हासिल हुई है. एक मैच में सिर्फ टीम को हार मिली. वहीं, केंटरबरी ने ऑकलैंड की तुलना में सिर्फ छह मैच ही खेले हैं. लेकिन, टीम चार मुकाबले अब तक जीत लिए हैं.
केंटरबरी की बल्लेबाजी काफी मजबूत
गौर हो, केंटरबरी ने अपना पिछला मुकाबला ओटागो स्पार्क्स के खिलाफ खेला था. इस मैच में केंटरबरी ने 9 विकेटों की बड़ी जीत दर्ज की थी. हालाँकि, ओटागो के बल्लेबाजों ने इस मैच में जमकर रन बनाए. सलामी बल्लेबाज ए डेविडसन रिचर्ड्स ने 52 गेंदों पर 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली. तो कप्तान कैटी मार्टिन ने 46 गेंदों में 61 रनों की कप्तानी पारी खेली.
नेशन-मैकके की तूफानी मैच जिताऊ पारी
टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में केंटरबरी की सलामी बल्लेबाज के नेशन ने 60 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला डी. कप्तान एफ मैकके ने भी 50 गेंदों पर 62 रन बनाए थे.
ऑकलैंड हर्ट्स ने सेंट्रल हिंड्स को दी मात
दूसरी ओर, ऑकलैंड हर्ट्स को भी पिछले मुकाबले में सेंट्रल हिंड्स के खिलाफ आसान जीत मिली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट खोकर 106 रन ही बना सकी. जवाब में ऑकलैंड ने छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम की तरफ से हडलस्टन ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए. गेंदबाजी में ऑकलैंड की तरफ से एना पीटरसन और अर्लेने केलि को दो-दो विकेट मिले.
AH-W vs CM-W Team News
Stay Tuned
AH-W vs CM-W Squad
Auckland Hearts :
Maddy Green (c), Bella Armstrong, Katie Perkins, Anna Peterson and Jesse Prasad, Skye Bowden, Lauren Down, Holly Huddleston, Arlene Kelly, Tariel Lamb (wk), Regina Lilii, Roz McNeill,
Canterbury Magicians :
Frances Mackay (c), Laura Hughes (wk), Kirsty Nation, Kate Ebrahim, Haley Jensen, Missy banks, Jess Simons and Emma Kench, Erin Bermingham, Jacinta Savage, Nat Cox, Allie Mace-Cochrane,
AH-W vs CM-W Playing 11
Auckland Hearts :
विकेटकीपर : T Lamb
बल्लेबाज : M Green, KT Perkins, L Down
ऑलराउंडर : H Huddleston, A Peterson, R Lilli’i
गेंदबाज : R McNeils, S Bowden, B Armstrong, A Kelly
Canterbury Magicians :
विकेटकीपर : L Hughes
बल्लेबाज : KFG Nation,K Broadmore, NB Cox, A Mace-cochrane,
ऑलराउंडर : FL Mackay, E Bermingham
गेंदबाज : G Sullivan, M Banks, J Simmons, J Savage
(नोट : ऑकलैंड की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. चूँकि, पिछले मैच में बल्लेबाजों ने घटिया प्रदर्शन किया था)
AH-W vs CM-W Dream 11 Fantasy Tips
विकेटकीपर : L hughes और T lamb में से किसी एक चुन लीजिये. वैसे, दोनों खिलाड़ी निचले ऑर्डर पर ही बल्लेबाजी करती हैं.
बल्लेबाज : M Green ऑकलैंड की कप्तान हैं. पिछले मैच को छोड़ दें तो इसी महीने दो घरेलू मैच में मैडी ग्रीन ने पचासा लगाया था. K Nation को आप अपनी टीम की कप्तान जरुर बनाएं. केंटरबरी की इस ओपनर ने पिछले मैच में 91 रनों की तूफानी पारी खेली थी.
L Down पिछले मैच ज्यादा रन नहीं बना सकी. लेकिन, देखने वाली बात ये है कि इसी महीने उन्होंने घरेलू वनडे में नॉदर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 108 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली थी. N Cox को विकल्प के तौर पर रख सकते हैं.
ऑलराउंडर : F Mackay केंटरबरी की कप्तान हैं और नेशन के साथ पारी की शुरूआत करती हैं. पिछले मैच में मैकके ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी.
A Peterson इंटरनेशनल प्लेयर हैं. किवी टीम के लिए खेलती है. इन्हें तो जरूर लें. वैसे, एना पीटरसन ने पिछले मैच में आठ रन बनाने के अलावा दो विकेट भी हासिल की थी. तीसरी ऑलराउंडर E Birmingham या R lilli’i हो सकती हैं.
गेंदबाज : A Kelly निचले ऑर्डर की हार्ड हिटिंग बल्लेबाज हैं. हालांकि, वह मुख्य रूप से गेंदबाजी करती हैं. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ पिछले मैच में केलि ने 2 विकेट हासिल की थीं. R Mcneill अच्छी गेंदबाज हैं. G Sullivan और J Savage केंटरबरी की तरफ से बेस्ट ऑप्शन हैं.
BLR vs GUJ Dream11 प्रो कबड्डी लीग Match Prediction, Team Preview